Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 19th January – Practice Set

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 19th January – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक परिवार में, आठ सदस्य, अर्थात- R, E, X, B, Y, J, P और O हैं, जो एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। यहाँ तीन पीढ़ियाँ हैं जिसमें दो विवाहित युगल हैं एवं केवल दो महिला सदस्य हैं। B, O का मैटरनल ग्रैंडफादर है और X के ठीक दाएं बैठा है। B की पुत्री, B के विपरीत बैठी है। R, P का दामाद है,P जो J की माँ है। E, R का भाई है, R जो O का पिता है। E, X का पैटरनल अंकल है, X जो P का ग्रैंडसन है। Y का भाई J है, J जो अविवाहित है। J, O का मैटरनल अंकल है और Y के ठीक बाएँ बैठा है। Y, X की माँ है एवं B की केवल दो संतान हैं। R, Y का निकटतम पड़ोसी है। P, अपने किसी भी ग्रैंडसन के आसन्न नहीं बैठी है। E, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह अविवाहित है।

Q1. X का पिता कौन है? 

(a) P

(b) B

(c) R

(d) J

(e) E

Q2.  Y की माँ के बाएँ से दूसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है? 

(a) X

(b) B

(c) R

(d) J

(e) E

Q3. निम्नलिखित में से कौन O के विपरीत बैठा है? 

(a) P

(b) B

(c) R

(d) J

(e) E

Q4. R के बाईं ओर से गिने जाने पर R और E के मध्य कितने सदस्य बैठे हैं?

(a) एक 

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से J का पिता कौन है? 

(a) O

(b) X

(c) E

(d) R

(e) B

Directions (6-10): इन प्रश्नों में प्रतीक #, ©, π, $ और% नीचे दिए गए विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किए जाते हैं:

‘A# B’ का अर्थ ‘A, B’ से छोटा है 

‘A © B’ का अर्थ ‘A, B’ से बड़ा है 

‘A π B’ का अर्थ ‘A, B से या तो छोटा या बराबर है’ 

‘A $ B’ का अर्थ ‘A, B से या तो बड़ा या बराबर है’

‘A % B’ का अर्थ ‘A, B से न तो छोटा न ही बड़ा है’ 

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, यह ज्ञात कीजिए कि निष्कर्ष I और II में से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से सत्य है/हैं। उत्तर दीजिये। 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q6.कथन: L $ M % Q © S # T π P

     निष्कर्ष: I. P©M II. P π Q

Q7. कथन: W # H π I % C $ H © S

     निष्कर्ष: I. W#S II. C$W

Q8. कथन: W % X © Y π Z © R % L

     निष्कर्ष: I. W© L II. X  π R

Q9. कथन: A # N % O π T π H # E

     निष्कर्ष: I. H % O II. H©N

Q10. कथन: P © V % T # D # M $ F

     निष्कर्ष: I. D ©V II. P © T

Directions (11-15):  नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं –

(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है

(b) यदि कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेले प्रयाप्त नहीं है

(c) यदि या तो कथन I अकेले या कथन II अकेले पर्याप्त है

(d) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है

(e) यदि दोनों कथन I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है

Q11. पंक्ति में बाएं छोर से सोनाली का स्थान क्या है?

I. गौरी और सोनाली के मध्य 4 छात्र हैं. भावना गौरी के दायें से छठे स्थान पर है.

II. गिनी, सोनाली के बाएं से छठे स्थान पर और बाएं छोर से दूसरे स्थान पर है.

Q12. P और Q के मध्य कितने छात्र बैठे हैं? 

I. P, R के दायें से पांचवें स्थान पर और S के बाएं से छठे स्थान पर है. Q, R के दायें से छठे स्थान पर है.

II. 25 छात्रों की एक पंक्ति में, P बाएं छोर से पांचवें स्थान पर और Q दायें छोर से 20वें स्थान पर है.

Q13. G, H, I, J और K में से किसे तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं?

I. G को H से 1 अंक कम प्राप्त हुआ है और K से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

II. I और J को G से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

Q14. N, Q से किस प्रकार संबंधित है? 

I. C, Q की पुत्री है, जो D की माँ भी है.

II. B, C का भाई है और N, D की पत्नी है.

Q15.A, B, C, D और E में से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं? 

I. D को A से अधिक और C से कम अंक प्राप्त हुए हैं. तथा, B को A से अधिक और E से कम अंक प्राप्त हुए हैं.

II. E को C से कम तथा B और D से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. A को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं.

Solutions:

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 19th January – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 19th January – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_170.1

Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_180.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *