Latest Hindi Banking jobs   »   Important Current Affairs Quiz for Bank...

Important Current Affairs Quiz for Bank Mains Exams 2022- बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (दिसंबर की अर्थव्यवस्था की खबर) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Economy news of December))

Important Current Affairs Quiz for Bank Mains Exams 2022- बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (दिसंबर की अर्थव्यवस्था की खबर) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Economy news of December)) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (दिसंबर की अर्थव्यवस्था की खबर) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Economy news of December))


Q1. नवंबर 2021 के महीने में कुल जीएसटी राजस्व में से कितने करोड़ रुपये का संग्रह हुआ?

(a) 1, 21,526 

(b) 1, 41,526

(c) 1, 31,526

(d) 1, 11,526

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q2. एशियाई विकास बैंक ने भारत के लिए अपने 2021 के विकास अनुमान को 10 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? 

(a) 9.7

(b) 8.9

(c) 9.2

(d) 7.8

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q3. वॉल स्ट्रीट ब्रोकरेज, गोल्डमैन सैक्स ने 2022 में भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान कितने प्रतिशत रखा है? 

(a) 12.7

(b) 11.3

(c) 10.5

(d) 9.1

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q4. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत के विकास के अनुमान को 9.7% से घटाकर 9.4% कर दिया। OECD किस देश में स्थित है?

(a) चीन

(b) स्पेन

(c) इंग्लैंड

(d) फ्रांस

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q5. भारत ने किस वर्ष में 81.97 बिलियन डॉलर का अब तक का सबसे अधिक वार्षिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दर्ज किया है? 

(a) 2020-21

(b) 2019-21

(c) 2020-22

(d) 2019-20

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q6. रेटिंग एजेंसी, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) को वित्त वर्ष 2022 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के कितने प्रतिशत की उम्मीद है?

(a) 9.4

(b) 10.7

(c) 8.6

(d) 7.4

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q7. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2013 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के विकास के अनुमान को ________ प्रतिशत पर बरकरार रखा है। 

(a) 9.8

(b) 7.8

(c) 8.8

(d) 10.8

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q8. वित्तीय वर्ष 2021-22 (FY22) में भारत के आर्थिक विकास के पूर्वानुमान पर फिच रेटिंग्स का अनुमान क्या है? 

(a) 7.2 प्रतिशत

(b) 9.6 प्रतिशत

(c) 8.4 प्रतिशत 

(d) 11.1 प्रतिशत

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q9. नवंबर की मौजूदा श्रृंखला में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) कितने प्रतिशत पर पहुंच गया है? 

(a) 12.88%

(b) 14.23%

(c) 11.39%

(d) 13.56%

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q10. पिछले सात वित्तीय वर्षों में एफडीआई प्रवाह 440 अरब डॉलर से अधिक है, जो पिछले 21 वित्तीय वर्षों में कुल एफडीआई प्रवाह का लगभग 58 प्रतिशत है। 2014-2021 के दौरान एफडीआई इक्विटी अंतर्वाह प्राप्त करने वाले देशों में शीर्ष पर कौन सा देश है? 

(a) मॉरीशस 

(b) नीदरलैंड

(c) USA

(d) सिंगापुर

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


SOLUTIONS:


S1. Ans(c)

Sol. The gross GST revenue collected in the month of November 2021 is Rs 1, 31,526 crores.

S2.Ans (a)

Sol. Asian Development Bank has trimmed its 2021 growth forecast for India to 9.7 per cent from 10 per cent but left the 2022 growth forecast unchanged at 7.5 per cent.

S3.Ans(d) 

Sol. Wall Street brokerage, Goldman Sachs has estimated India’s GDP growth at 9.1 per cent in 2022.

 S4.Ans (d)

Sol. Paris-based Organisation for Economic Co-operation and Development (OECD) decreased India’s growth forecast to 9.4% for FY22 from 9.7% estimated in September 2021.

S5.Ans(a)

Sol. India has registered the highest ever annual Foreign Direct Investment inflow of $ 81.97 bn in 2020-21.

S6.Ans(a)

Sol. The rating agency, India Ratings and Research (Ind-Ra) expects India’s Gross Domestic Product (GDP) in the Second Quarter of Financial Year-2022 (Q2 FY22) at 3 per cent and in FY22 at 9.4 per cent.

S7.Ans(b)

Sol. S&P Global Ratings has retained the Gross Domestic Product (GDP) growth forecast of India unchanged at 9.5 percent for the financial year 2021- 22 (FY22) and 7.8 per cent for the year ending FY23.

S8.Ans(c)

Sol. Fitch Ratings has slashed India’s economic growth forecast in the financial year 2021-22 (FY22) to 8.4 per cent and raised the growth projection to 10.3 per cent for FY23.

S9.Ans(b)

Sol. Producers’ inflation based on the Wholesale Price Index (WPI) has reached an all-time high in the current series at 14.23 per cent in November.

S10.Ans(d)

Sol. FDI inflows in the last seven financial years is over $ 440 bn, which is nearly 58 % of the total FDI inflow in the last 21 financial years. The top five countries from where FDI Equity Inflows were received during 2014-2021 are Singapore, Mauritius, USA, Netherland & Japan.






Important Current Affairs Quiz for Bank Mains Exams 2022- बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (दिसंबर की अर्थव्यवस्था की खबर) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Economy news of December)) | Latest Hindi Banking jobs_4.1