Latest Hindi Banking jobs   »   कैसे क्रैक करें IBPS क्लर्क मेंस...

कैसे क्रैक करें IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा 2022, Important Tips and Strategies on How to Crack IBPS Clerk Mains Exam 2021-22

कैसे क्रैक करें IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा 2022, Important Tips and Strategies on How to Crack IBPS Clerk Mains Exam 2021-22 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS ने 14 जनवरी 2022 को IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए IBPS Clerk मेन्स एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Mains 2021 Admit Card) जारी कर दिया है. जैसा कि आप सबको पता है कि IBPS Clerk Mains परीक्षा आगामी 25 जनवरी, 2022 को आयोजित की जानी है। ऐसे में, आपके पास अपनी तैयारी को पूरा करने के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं। आज, इस आर्टिकल में हम इसी बारे में आपसे बात करेंगे और बताएंगे कि किस तरह से आप इस कम वक़्त में अपनी तैयारी को एक सही दिशा के साथ पूरा कर सकते हैं।

Download- IBPS Clerk Mains Admit Card 2021

 

Exam Pattern of IBPS Clerk Mains-

सबसे पहले IBPS Clerk Mains का पैटर्न देखते हैं जो कि इस प्रकार है-

 

Sr. No.

Subjects

Marks

Ques. And time allotted

Time Allotted

1.

Reasoning Ability & Computer Aptitude

60

50

45 minutes

2.

General/ Financial Awareness

50

50

35 minutes

3.

Quantitative Aptitude

50

50

45 minutes

4.

English Language

40

40

35 minutes


Total

200

190

160 Minutes


Strategy to crack IBPS Clerk Mains, 2021-


1. Don’t start a new Topic- इस वक़्त में कुछ भी नया पढ़ना ग़लत होगा, इससे अच्छा होगा कि आप उस area पर ज्यादा ध्यान दें जो मजबूत हैं। जैसे अगर आपकी रीजनिंग अच्छी है तो आप उस पर अधिक ध्यान दें लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं होना चाहिए कि आप बाकी सेक्शन पर बिल्कुल ध्यान ही ना दें। सभी सेक्शन को ध्यान में रखकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं।

2. Grammar and Vocabulary- इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए आपका बेसिक अच्छा होना चाहिए और English Language का बेसिक जिन दो टॉपिक्स पर निर्भर करता है वो हैं – Grammar तथा Vocabulary.

Grammar के लिए आप इसके सभी बेसिक नियमों को समझने का प्रयास करिये। ध्यान रखें कि नियमों को रटने से आप प्रश्नों को हल नहीं कर पाएँगे। नियमों को पढ़े और उन पर खुद से बनाकर कुछ Sentence अपनी कॉपी में लिखें। इस तरह से आपकी writing हैबिट भी अच्छी होगी और और नियमों को रटने की जरूरत भी नहीं होगी।

3. Reading Comprehension- Mains लेवल की परीक्षा में ये पार्ट सबसे अधिक मार्क्स के साथ आता है। इसमें आपको अलग अलग तरह के प्रश्न एक साथ मिल जाते हैं, जैसे- Fillers, Error spotting, Answer from the paragraph, आदि। इन सबके लिए again बेसिक क्लियर होना जरूरी है। कोशिश करिये कि रोज minimum 3 Reading Comprehension सॉल्व करें।

4. Data Analysis and Interpretation- परीक्षा का ये पार्ट कठिन माना जाता है लेकिन एक अच्छे अभ्यास से आप इस सेक्शन में आसानी से अच्छे मार्क्स ला सकते हैं।

5. Previous Years’ Papers- तैयारी शुरू करने से पहले पिछले सालों के पेपर को देखिये और खुद समझने की कोशिश करिये कि किस तरह के प्रश्न ज्यादा पूछे गए हैं और आप उनमें से कितना तथा क्या हल कर सकते हैं। फिर जो टॉपिक आपको कम आते हैं, उनकी एक लिस्ट बनाइये और उसकी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करिये as “Practice makes a man perfect”.

Check- IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern 2021 For Mains Exam

6. Negative Marking- इस परीक्षा में negative marking भी है इसलिए कोशिश करिये कि आपकी accuracy अच्छी हो और आपसे प्रश्नों को हल करने में गलतियाँ कम हों। इसके लिए आपको अपना ज्यादा वक़्त प्रैक्टिस को देना होगा और उसी के साथ मॉक के मूल्यांकन (Review) पर भी।

7. General Awareness- अगर आपकी जनरल अवेयरनेस अच्छी है तो ये आपके लिए एक स्कोरिंग सेक्शन साबित हो सकता है। पूरे टॉपिक्स पर ध्यान देने की जगह उन पॉइंट्स पर ध्यान दीजिये जो आपकी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए पिछले साल के पेपर का मूल्यांकन जरूरी है। पिछले साल के पेपर्स सॉल्व करिये और देखिये कि किन टॉपिक्स से ज्यादा प्रश्न आए हैं। फिर उन्हीं टॉपिक्स पर काम करिये। कुछ ख़ास टॉपिक इस प्रकार हैं जिनसे हमेशा ही प्रश्न आते हैं-

 

  • Index & Ranking
  • GDP Estimates
  • Loan, Amount & Reason
  • Awards
  • Books & Authors
  • Sports and winners
  • Events and Themes
  • Committees and their heads
  • Schemes- Name- Reason- Organization- Outlay
  • Appointments
  • MoUs
  • Mergers
  • Budget
  • Economic survey

 

 इन टॉपिक्स की ज्यादा प्रैक्टिस आपको परीक्षा में अच्छे मार्क्स दिलाने में मदद करेगी।

 

8.  परीक्षा के इन अंतिम दिनों में अधिक से अधिक मॉक हल करके उनका रिव्यू जरूर करें जिससे आप अपनी गलतियाँ जानकर उन्हें वक्त से पहले ठीक कर सकें।

 

 9. किसी भी तरह के नकारात्मक विचार से दूर रहें। अगर मॉक में अच्छे अंक नहीं आ रहें हैं तो हारकर अपनी कोशिश बंद न करें। मॉक सिर्फ आपको परीक्षा का पैटर्न बताने के लिए हैं न कि आपकी काबिलियत तय करने के लिए। खुद को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि खुद का खुद से ही आँकलन करें कि कल आप जो गलती कर रहे थे, वही आज तो नहीं कर रहे। 


उम्मीद है कि ये
आर्टिकल आपकी तैयारी में आपकी मदद करेगा। परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए Adda247 के साथ बने रहें।

     

Also Check,
Check IBPS Clerk Prelims Result 2021