Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CBO Selection Process 2021: एसबीआई...

SBI CBO Selection Process 2021: एसबीआई सीबीओ 2021 की प्रत्येक चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण डिटेल्स, अभी चेक करें

SBI CBO Selection Process 2021: एसबीआई सीबीओ 2021 की प्रत्येक चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण डिटेल्स, अभी चेक करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1


SBI CBO Selection Process 2021: एसबीआई सीबीओ 2021 की प्रत्येक चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण डिटेल्स, अभी चेक करें: क्या आप जानते हैं कि क्या SBI सर्किल बेस्ड ऑफिसर की चयन प्रकिया…किन-किन स्टेप्स से होकर मिलेगी इस परीक्षा में सफलता, यदि नहीं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. जैसा कि आप सभी ये जानते हैं कि SBI CBO ने 8 दिसंबर 2021 को एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए SBI CBO अधिसूचना 2021 (SBI CBO Notification 2021) PDF जारी की है और यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आवेदन करें. आज के इस आर्टिकल में Adda247 आपके लिए SBI CBO के एग्जाम से जुड़ी बेहद महत्त्वपूर्ण जानकारी लेकर आया है. SBI CBO की Selection Stage को लेकर आपकी सभी दुविधाओं का हल आज के इस आर्टिकल में दिया गया है. तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ना न भूलें…

SBI CBO चयन प्रक्रिया 2021 में विभिन्न चरण शामिल हैं जिनके विषय में knowledge होना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए आवश्यक है. चयन प्रक्रिया की जानकारी मात्र से उम्मीदवार की परीक्षा सम्बंधित परेशानी कई हद तक हल हो जाती है क्योंकि यह उम्मीदवार की तैयारी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसकी जानकारी होने से उम्मीदवार स्वयं को हर चरण में बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को 29 दिसंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार आर्टिकल में एसबीआई सीबीओ चयन प्रक्रिया 2021 (SBI CBO Selection Process 2021) के विषय में सभी आवश्यक विवरण देख सकते हैं.



जानें क्या है सर्कल बेस्ड ऑफिसर?



एसबीआई सीबीओ चयन प्रक्रिया 2021 (SBI CBO Selection Process 2021)

SBI CBO का पहला चरण है ऑनलाइन लिखित परीक्षा (online written examination) और उम्मीदवारों को पहले चरण यानी ऑनलाइन टेस्ट के हर विवरण को अवश्य जान लेना चाहिए, जो इस आर्टिकल में दी गए हैं तो पढ़तें रहें…

एसबीआई सीबीओ चयन प्रक्रिया 2021: महत्वपूर्ण तिथियां (SBI CBO Selection Process 2021: Important Dates)

उम्मीदवार एसबीआई सीबीओ चयन प्रक्रिया 2021 (SBI CBO Selection Process 2021) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों निम्न प्रकार हैं-

SBI CBO Selection Process 2021:
Important Dates

Events

Dates

SBI CBO Notification 2021

8th December 2021

Application Starts

9th December 2021

Application Ends

29th December 2021

SBI CBO चयन प्रक्रिया 2021: प्रत्येक चयन चरण की जाँच करें (SBI CBO Selection Process 2021: Check Each Selection Stage)

SBI CBO 2021 की चयन प्रक्रिया में, नीचे तीन चरणों का mention किया गया है:

  1. Online Written Test: Online written examination में दो टेस्ट होते हैं अर्थात् वस्तुनिष्ठ परीक्षा (objective test) और वर्णनात्मक परीक्षा (descriptive test). Objective test में 2 घंटे के लिए 120 अंक होते हैं और Descriptive test की अवधि 30 मिनट होती है.
  2. Screening Test: Online applications and documents of candidates, who are shortlisted based on performance in the online examination, will be placed before the Screening Committee.
  3. Online examination में performance के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के Online applications और documents स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे।
  4. Interview: Interview के 50 अंक है.



 SBI सर्कल-बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) की भर्ती के लिए शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 



एसबीआई सीबीओ चयन प्रक्रिया 2021: ऑनलाइन लिखित परीक्षा (SBI CBO Selection Process 2021: Online Written Test)


  • Objective Test

वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 2 घंटे होते हैं और इसमें 12 अंकों के कुल 120 प्रश्न होते हैं. इसमें कोई अनुभागीय योग्यता अंक (sectional qualifying marks) नहीं हैं, उम्मीदवारों को केवल समग्र अंकों (overall marks) के लिए qualify होना है.

SBI CBO 2021: Objective Test

Sections

No. of Questions

No. of Marks

Duration

English Language

30

30

30 minutes

Banking Knowledge

40

40

40 minutes

General Awareness/Economy

30

30

30 minutes

Computer Aptitude

20

20

20 minutes

Total

120

120

2 Hours

  • वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test)
  • वर्णनात्मक परीक्षा में कुल 50 अंकों के लिए letter writing और essay शामिल हैं.

    गलत उत्तर के लिए कोई negative marking नहीं है।

adda247



Also Check:

FAQs: SBI CBO चयन प्रक्रिया 2021

Q1. SBI CBO 2021 की चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans. इसमें तीन चरण हैं यानी ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार.

Q2. क्या SBI CBO ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?

Ans. नहीं, SBI CBO ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.

SBI CBO Selection Process 2021: एसबीआई सीबीओ 2021 की प्रत्येक चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण डिटेल्स, अभी चेक करें | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: