TOPIC: Puzzle,
Input-Output and Data sufficiency
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W अलग-अलग फल केला, आम, कीवी, अंगूर, संतरा, सेब, अमरूद और पपीता (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) पसन्द करते हैं। साथ ही, उनका वेतन अलग अलग 2000, 5000, 3000, 4500, 6533, 5523, 6400, और 7000 (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों) है। U का वेतन एक पूर्ण वर्ग है। P को कीवी पसंद है। आम पसंद करने वाले व्यक्ति का वेतन केला पसंद करने वाले व्यक्ति से अधिक है। अमरूद पसंद करने वाले व्यक्ति का वेतन 2000 है। V का वेतन एक विषम संख्या है। T को पपीता पसंद है और Q को सेब पसंद है। R का वेतन Q के वेतन से 1500 अधिक है। W को संतरा और अंगूर पसंद नहीं है। P का वेतन W के वेतन का 2.5 गुना है। V और U को या तो केला पसंद है या आम। R को संतरा पसंद नहीं है। T का वेतन एक विषम संख्या है, जो 3 से विभाज्य है।
Q1. निम्नलिखित में से किसे अमरूद पसंद है?
(a) V
(b) P
(c) Q
(d) R
(e) W
Q2. अंगूर पसंद करने वाले और V के वेतन की राशि के मध्य कितना अंतर है?
(a) 1200
(b) 2033
(c) 2345
(d) 400
(e) 3000
Q3. P का वेतन कितना है?
(c) 7000
(d) 5000
(a) 4500
(b) 5523
(e) 3000
Q4. U को निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद है?
(a) केला
(b) आम
(c) संतरा
(d) अंगूर
(e) अमरूद
Q5. S का वेतन कितना है?
(a) 5000
(b) 2000
(c) 7000
(d) 3000
(e) कोई सत्य नहीं है।
Directions (6-10): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: soul 63 bag 51 92 66 dancer light 86 read
चरण I: bag soul 63 51 66 dancer light 86 read 92
चरण II: dancer bag soul 63 51 66 light read 92 86
चरण III: light dancer bag soul 63 51 read 92 86 66
चरण IV: read light dancer bag soul 51 92 86 66 63
चरण V: soul read light dancer bag 92 86 66 63 51
चरण VI: 36 6 9 6 1 2 5 3 9 6
और चरण V व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किए गए उपरोक्त नियम के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में नीचे दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए;
इनपुट: 41 do provoke 21 79 mouth cat loud 29 apple 83 44
Q6. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) IV
(b) V
(c) VI
(d) VII
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित आउटपुट कौन सी चरण संख्या होगी?
loud do cat apple provoke 21 mouth 29 83 79 44 41
(a) III
(b) II
(c) VII
(d) IV
(e) ऐसा कोई चरण नहीं होगा
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा चरण I होगा?
(a) apple 41 do cat provoke 21 mouth loud 79 29 83 44
(b) apple cat 21 provoke do 41 mouth loud 29 83 44 79
(c) apple 41 do provoke 21 44 mouth cat loud 79 83 29
(d) apple 41 do provoke 44 21 cat mouth loud 29 79 83
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या छठे स्थान पर (दाएं से) होगा?
(a) 44
(b) 21
(c) 79
(d) provoke
(e) apple
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतिम व्यवस्था होगी?
(a) 35 36 36 15 1 6 2 7 8 5 1 3
(b) 35 35 36 15 1 6 2 7 4 5 2 3
(c) 35 36 36 15 1 6 2 7 8 5 2 3
(d) 36 36 36 15 1 6 2 7 8 5 2 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथन पढ़ें और उत्तर दे।
(a) यदि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि अकेले कथन I या अकेले कथन II में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q11. P, Q, R और S में से कौन P के बगल में बैठा है, यदि चारों एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं?
I. P, S के बगल में नहीं बैठा है, जो अंतिम दायें के बगल में नहीं बैठा है।
II. P के बायें और Q के दायीं ओर कोई नहीं बैठा है, जबकि R और Q के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है।
Q12. यदि एक निश्चित कूट भाषा में ‘those lovely red roses’ को ‘pe so la ti’ लिखा जाता है, तो ‘those’ का कूट क्या होगा?
I. ‘ni jo ke pe’ means का अर्थ है, ‘stopped at red light’.
II. ‘ba di ti ga’ means का अर्थ है, ‘ roses are very pretty और ‘fo hi la’ means का अर्थ है ‘lovely day outside’.
Q13. 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में संदीप का शीर्ष से कौन-सा स्थान है?
I. अमन, संदीप से 6 रैंक नीचे है, और नीचे से उनतीसवें स्थान पर है।
II. आलोक, संदीप से 4 रैंक ऊपर है, और नीचे से पैंतीसवें स्थान पर है।
Q14. अनुष्का की कितनी बहनें हैं?
I. अनुष्का के पिता के इकलौते भाई की एक निस है।
II. अनुष्का की मां के पति के बेटे के दो भाई-बहन हैं।
Q15. संजना का जन्म वर्ष के किस महीने में हुआ था?
I. उसकी माँ को ठीक से याद है, कि संजना का जन्म जून के बाद और सितंबर से पहले हुआ था।
II. उसके पिता को ठीक से याद है, कि उसका जन्म मार्च के बाद और अगस्त से पहले हुआ था।
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material