TOPIC : Arithmetic
Q2. पहली संख्या का 2/3 , दूसरी के घन के बराबर है। यदि दूसरी संख्या 100 के 12% के बराबर है, तो पहली और दूसरी संख्या का योग कितना है?
(a) 2408
(b) 2640
(c) 2426
(d) 2604
(e) 2804
Q3. एक थोक व्यापारी एक वस्तु 20% छूट पर एक फुटकर विक्रेता को बेचता है, लेकिन पैकेजिंग और वितरण के लिए छूट मूल्य पर 10% शुल्क लगाता है। फुटकर विक्रेता इसे 1023 अधिक में बेचता है, जिससे उसे 25% लाभ अर्जित होता है। थोक व्यापारी वस्तु पर कितना मूल्य अंकित करता है?
(a) Rs. 4620
(b) Rs. 4650
(c) Rs. 4850
(d) Rs. 5240
(e) Rs. 5445
Q4. भगत और अभी की वर्तमान आयु क्रमशः 9 : 8 के अनुपात में है। 10 वर्षों के बाद उनकी आयु का अनुपात 10: 9 होगा। उनकी वर्तमान आयु में कितना अंतर है?
(a) 8 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 4 वर्ष
(e) 10 वर्ष
Q5. दो वृत्त की परिधि क्रमशः 132 मीटर और 176 मीटर है। बड़े वृत्त और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच में कितना अंतर है? (वर्ग मीटर में)
(a) 1052
(b) 1128
(c) 1258
(d) 1078
(e) 1528
Q6. एक बेलनाकार जार के व्यास में 25% की वृद्धि की जाती है। इसकी ऊँचाई को कितने प्रतिशत घटाना चाहिए ताकि इसके आयतन में कोई परिवर्तन न हो?
(a) 18%
(b) 25%
(c) 32%
(d) 36%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि एक व्यक्ति की आय और बचत का अनुपात 25: 9 है। यदि बचत में 1/3 वृद्धि होती है और व्यय में 25% की वृद्धि होती है एवं आय में 2100 रु की वृद्धि होती है। तो आरंभिक बचत ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 3200
(b) Rs. 3500
(c) Rs. 5600
(d) Rs. 2700
(e) Rs. 4200
Q8. एक कार्य आयुष 40 दिनों में कर सकता है| राहुल, आयुष की तुलना में 25% अधिक कुशल है। यदि आयुष 15 दिनों के लिए कार्य करता और कार्य छोड़ देता है तो शेष कार्य राहुल कितने दिन में पूरा करेगा?
(a) 16 दिन
(b) 20 दिन
(c) 28 दिन
(d) 24 दिन
(e) 12 दिन
Q9. यदि धारा के प्रतिकूल नाव की गति, धारा की गति का दोगुना है और शांत जल में नाव की गति 27 किमी/घंटा है। तो नाव को 54 किमी धारा के अनुकूल यात्रा करने में कितना समय(घंटे में) लगेगा?
(a) 1.5
(b) 1.8
(c) 2.5
(d) 1.2
(e) 2
Q10. चार क्रमागत सम संख्याओं का योग, तीन क्रमागत विषम संख्याओं के योग से 49 अधिक है एवं सबसे छोटी विषम और सबसे छोटी सम संख्या का योग 23 है। तो सबसे बड़ी सम संख्या ज्ञात कीजिए ।
(a) 28
(b) 36
(c) 18
(d) 32
(e) 22
Q11. एक टंकी के तल में एक रिसाव भरी हुई टंकी को 20 घंटों में खाली कर सकता है। यदि प्रवेशिका पाइप और रिसाव दोनों खुले हैं तो टंकी 60 घंटों में भरती है। यदि प्रवेशिका पाइप 4 लीटर प्रति मिनट की दर से टंकी भर सकती है तो टंकी की धारिता ज्ञात कीजिये।
(a) 1800 लीटर
(b) 2400 लीटर
(c) 2700 लीटर
(d) 3600 लीटर
(e) 4500 लीटर
Q12. 15 विद्यार्थियों की एक कक्षा की औसत आयु 18 वर्ष है। 5 नए विद्यार्थियों के प्रवेश के बाद कक्षा की औसत आयु 0.25 कम हो जाती है। 5 नए विद्यार्थियों की औसत आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 16.5
(b) 17
(c) 17.25
(d) 17.5
(e) 17.75
Q13. एक ट्रेन दो स्थानों के मध्य की दूरी को एक एकसमान गति से तय करती है। यदि ट्रेन 10 किमी/घंटा तेज गति से चलती है, तो इसे 2 घंटे कम लगते हैं और यदि ट्रेन 10 किमी/घंटा कम गति से चलती है, तो इसे निर्धारित समय से 3 घंटे अधिक लगते हैं। ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिये।
(a) 300 किमी
(b) 600 किमी
(c) 800 किमी
(d) 1200 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. अंग्रेजी भाषा की वर्णमाला से दो वर्णों का चयन किया जाता है। दोनों वर्णों के स्वर होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।
(a) 2/65
(b) 3/65
(c) 1/65
(d) 3/5
(e) 7/65
Q15. शब्द EQUALITY के वर्णों से, 2 स्वर और 3 व्यंजन वाले ऐसे कितने पांच वर्ण के शब्द बनाये जा सकते हैं जिसमे 2 स्वर एक साथ हो?
(a) 1260
(b) 1000
(c) 1150
(d) 1152
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material