JAIIB Target Jan 2022 Exam | A Guide To Crack JAIIB in 1st Attempt: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIFB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JAIIB भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (IIBF) ने JAIIB/CAIIB परीक्षाओं के लिए नई एग्जाम डेट जारी करते हुए बताया है कि JAIIB/CAIIB परीक्षाएं 6 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2020 तक होंगी. भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (Indian Institute of Banking and Finance) ने 31 अक्टूबर 2020 को JAIIB, DB&F, CAIIB Exams dates को लेकर एक नोटिस जारी किया है. और साथ ही नोटिस में यह भी बताया गया है कि इन exams के लिए registration process आगामी 9 नवम्बर 2020 से दोबारा शुरू होने जा रहा है, जो 22 नवम्बर 2020 तक रहेगा.
इसका मतलब है कि उम्मीदवार के पास अपनी आगामी परीक्षा की कुशलता से तैयारी करने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं। सभी उम्मीदवारों की मदद के लिए Adda247 ने JAIIB पूर्ण चयन बैच लॉन्च किया है। अधिक जानने के लिए नीचे दी गयी डिटेल्स पढ़ें।
Course Highlights
- बैच शुरू होने की तारीख- 9 दिसंबर
- Net Lecture Content के 200+ घंटे में कोर्स का पूरा कवरेज.
- यदि आप वर्औकिंग हैं और लाइव क्लास में शामिल नहीं हो सकते, तो अपनी सुविधानुसार 90+ घंटे से अधिक के रिकॉर्डेड लेक्चर कभी भी कहीं भी देखें। ।
- 115+ Live lectures से एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में आपकी परीक्षा के last day तक subject का गहन विश्लेषण यानी In-depth analysis।
- विस्तृत विश्लेषण के साथ प्रश्न उत्तर।
- आपकी deep understanding के लिए हाई-स्कोरिंग केस स्टडी।