Latest Hindi Banking jobs   »   500 Important Reasoning Questions for IBPS...

500 Important Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 रीजनिंग के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न Download PDF

500 Important Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 रीजनिंग के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 500 Important Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam: Reasoning Questions in Hindi (रीजनिंग प्रश्न-उत्तर), सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तार्किक प्रश्न 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (IBPS Clerk Prelims 2021 Exam) आयोजित करेगा। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें।  सभी उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए आज हम यहां 500 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं और हमारे Expert फैकल्टी द्वारा डिजाइन किए गए हैं।

 

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2021

500 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam: 


सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन 500 प्रश्नों का अभ्यास करें जो हम आप सभी उम्मीदवारों को प्रदान कर रहे हैं।  रीजनिंग सेक्शन सबसे कठिन सेक्शन में से एक है और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इसमे बहुत अधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है।  हमने इन 500 प्रश्नों में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किया है और इन प्रश्नों के अभ्यास करने से परीक्षा में उम्मीदवारों के ओवरऑल  अंक बढ़ने मे मदद मिलेगी.

 उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 परीक्षा के लिए इन 500 रीजनिंग प्रश्नों में से 20 प्रश्नों को जरूर Solve करके देखना चाहिए।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण रीजनिंग प्रश्न और उत्तर- रीजनिंग के क्वेश्चन- हिंदी:

Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

@ E K 4 F 7 B 5 R 1 © D A M 6 U J $ V Q # 2 P 3 % 9 H I W 8 *

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व इस श्रृंखला के पहले स्वर के ठीक मध्य में व बाईं ओर से 5 उपरोक्त व्यवस्था में  है?

(a) 7

(b) F

(c) R

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक के बाद एक व्यंजन है  लेकिन तुरंत बाद स्वर नहीं है?

(a) कोई नही 

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

Q3. उपरोक्त में से सभी अपनी स्थिति के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार समान व्यवस्था के समूह बनाते हैं।  वह कौन सा समूह है जो उन समूह से संबंधित नहीं है?

(a) FB7

(b) 23P

(c) 9IH

(d) V2#

(e) 1D©

Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक के पहले एक संख्या है  लेकिन तुरंत बाद व्यंजन नहीं?

(a) कोई नही 

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

Q5. उपरोक्त व्यवस्था में प्रत्येक में ऐसे कितने स्वर हैं जिसके तुरंत बाद में एक नंबर आता है लेकिन तुरंत पहले कोई प्रतीक नहीं?

(a) कोई नही 

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

Directions (6-10): निम्नलिखित श्रृंखला का अध्ययन करें और शब्द अनुक्रम से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें

YOM MJK UGJ IMX KQZ

Q6. यदि शब्दों को वर्णानुक्रम के अनुसार बाएं से दाएं ओर व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन सा शब्द है जो बाएं छोर से तीसरा होगा? 

(a) UGJ

(b) IMX

(c) KQZ

(d) MJK

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक अक्षर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन सा शब्द है जो दूसरे अक्षर का  बाएं छोर से चौथा है? 

(a) Y

(b) X

(c) M

(d) I

(e) इनमें से कोई नही।

Q8. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक स्वर को वर्णानुक्रम के अनुसार उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाए, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?

(a) दो

(b) कोईं नही

(c) एक

(d) तीन

(e) इनमें से कोई नही

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें टाइम मैनेजमेंट

Q9. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक व्यंजन को वर्णानुक्रम के अनुसार उसके पिछले अक्षर से बदल दिया जाए, तो ऐसे कितने शब्द होंगे जिनमें कम से कम एक स्वर हो?

(a) दो 

(b) कोई नही

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नही

Q10. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे अक्षर को आपस में बदल दिया जाए, तो उसके कितने अर्थपुर्ण शब्द बनेंगे? 

(a) दौ

(b) कोई नही

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नही


Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

387 876 176 285 721 937

Q11. प्रत्येक संख्या में, जब हम प्रत्येक विषम संख्या में 1 अंक जोड़ते हैं और प्रत्येक सम संख्या में से प्रत्येक में 2 अंक घटाया जाता है, तो कौन सी संख्या सबसे कम होगी?

(a) 387

(b) 876

(c) 176

(d) 285

(e) इनमें से कोई नहीं

 Q12. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कौन सी संख्या उनमें से तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 387

(b) 937

(c) 176

(d) 285

(e) इनमें से कोई नही

Q13.  यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदल दिया जाए, तो इनमें से कौन सी संख्या उच्चतम संख्या होगी?

(a) 721

(b) 876

(c) 937

(d) 387

(e) इनमें से कोई नही

Q15. सभी संख्या में, यदि हम पहले और दूसरे अंक को जोड़ते हैं और जोड़ के बाद, तीसरा अंक घटाते हैं, तो परिणामी कितनी संख्याएँ 5 से अधिक होंगी?

(a) कोई नही

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) इनमें से कोई नही


Directions (16-20): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

V 4 Y % I 3 Z 6 # U S @ R 2 W 9 © P F $ D 1 N K 5 * J 8 G

Q16. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक संख्या के तुरंत पहले एक प्रतीक और ठीक बाद में एक प्रतीक  आता है? 

(a) कोई नही

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

(e) तीन से अधिक

Q17. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद संख्या है?

 (a) तीन

(b) तीन से ज्यादा

(c) दो

(d) एक

(e) कोई नही

Q18. निम्नलिखित में से उपरोक्त व्यवस्था का कौन सा तत्व उस व्यक्ति के दायें से चौथा है जो बायें से छठा है

(a) ©

(b) R

(c) Z

(d) N

(e) इनमें से कोई नही

Q19. निम्नलिखित में से उपरोक्त व्यवस्था का कौन सा तत्व बाएं छोर से ग्यारहवें स्थान के बायें से छठा है? 

(a) 2

(b) W

(c) 9

(d) N

(e) I

Q20. यदि उपरोक्त श्रृंखला से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दाहिने छोर से नौवां है?

(a) F

(b) P

(c) 9

(d) W

(e) 2

500 Important Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक 2021 परीक्षा के लिए 500 महत्वपूर्ण रीजनिंग के प्रश्नों का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।  साथ ही जिन उम्मीदवारों को प्रदान किए गए उपरोक्त 20 प्रश्नों को हल किया है, वे आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण रीजनिंग प्रश्नों का पीडीएफ से समाधान देख सकते है और शेष प्रश्नों की जांच कर सकते हैं।

Download Free PDF: 500 Important Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam

500 Important English Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam_70.1


Candidates Also Must Like to Read:

500 Important Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2021 Exam: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 रीजनिंग के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_5.1