Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 18th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 18th November – Practice Set

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 18th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं, जिससे उनमें से कुछ दक्षिण की ओर और कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं. V, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. U, Q का निकटतम पडोसी नहीं है. P, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, P के ठीक दायें बैठा है. W पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है. R और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. P, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. S, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. P के दोनों निकटतम पडोसी, एकदूसरे के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. V के दोनों निकटतम पडोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की और उन्मुख हैं. S, W के समान दिशा की और उन्मुख है. T, R के समान दिशा की ओर उन्मुख है. V, U के समान दिशा की ओर उन्मुख है. T उत्तर की ओर उन्मुख है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन V के ठीक दायें बैठा है?

(a) R

(b) T

(c) U

(d) S

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. W के बाएं कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) चार से अधिक

(e) कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन S का निकटतम पडोसी है?

(a) R

(b) W

(c) Q

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. Q के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?

(a) S, Q का निकटतम पडोसी है

(b) W, Q के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है

(c) Q और R के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं

(d) U, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर हैं

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. R के सन्दर्भ में T का स्थान क्या है?

(a)दायें से दूसरा

(b) बाएं से तीसरा

(c) दायें से तीसरा

(d) ठीक बाएं

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

छह डिब्बे M, N, O, P, Q, और R एक कमरे में क्षेतिज रूप से रखे हैं, प्रत्येक डिब्बा विभिन्न भार का है। डिब्बा R का भार एक संख्या का पूर्ण घन है। डिब्बा M, डिब्बा O से भारी लेकिन R से हल्का है। N से केवल एक डिब्बा हल्का है। डिब्बा P, डिब्बा Q से भारी है और इसका भार 54 किग्रा है। O सबसे हल्का डिब्बा नहीं है। तीसरे सबसे हल्के डिब्बे का भार 30 किग्रा है। तीन से अधिक डिब्बे M से हल्के नहीं हैं।

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे हल्का है?

(a) डिब्बा O

(b) डिब्बा M

(c) डिब्बा Q

(d) डिब्बा R

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. डिब्बा R का संभावित भार कितना हो सकता है?

(a) 27 किग्रा

(b) 8 किग्रा

(c) 64 किग्रा

(d) 55 किग्रा

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा दूसरा सबसे भारी डिब्बा है?

(a) डिब्बा O

(b) डिब्बा P

(c) डिब्बा M

(d) डिब्बा Q

(e) डिब्बा R 

Q9. यदि संख्या 683297514 में, सभी अंकों को दाएं से बाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो नयी व्यवस्था में कितने अंक अपने समान स्थान पर ही रहेंगे?

(a) तीन 

(b) चार 

(c) कोई नहीं 

(d) दो 

(e) एक 

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर क्या आना चाहिए-

 MN4 OL6 QJ8  ?

(a) TG12 

(b) SP12

(c) SH10

(d) LO12

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): जानकारी का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये- 

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘eaten sweety an man’ को ‘ la bc ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है,

‘grass tree eaten group’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘group an yell ban’ को ‘ zo dv ea vx’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘ban all sweety fruity’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है, 

Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘man’ के लिए क्या कूट है?

(a) la

(b) bc

(c) ta

(d) zo

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘tree’ के लिए क्या कूट है?

(a) cv

(b) vx

(c) la

(d) mo

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. दी गयी कूट भाषा में, ‘yell’ के लिए क्या कूट है?

(a) zo

(b) dv

(c) ea

(d) vx

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गयी कूट भाषा में, ‘ban’  के लिए क्या कूट है?

(a) zo

(b) dv

(c) ea

(d) vx

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘grass fruity taste’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?

(a) cv mo yu

(b) fx kz ua

(c) ua cv zo

(d) sn cv fx

(e) kz fx mo

ALSO CHECK:

Solutions:


SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 18th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 18th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *