Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th November – Syllogism

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th November – Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Syllogism


Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है. 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(d) यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.


Q1. कथन: 

केवल मैंगो ऑरेंज है.

केवल कुछ मैंगो ग्रेप्स है.

सभी ग्रेप्स स्वीट हैं.

निष्कर्ष:

I: सभी मैंगो कभी भी स्वीट नहीं हो सकते है.

II: कुछ ग्रेप्स ऑरेंज हो सकते हैं.


Q2. कथन: 

कुछ पीपल रुड हैं.

कुछ रुड स्ट्रोंग हैं.

कोई स्ट्रोंग पजल नहीं है.

निष्कर्ष:

I: सभी रुड पीपल हैं.

II: कोई पीपल रुड नहीं है.


Q3. कथन:

 सभी मूवीज ऑसम हैं. 

कोई ऑसम पोपुलर नहीं है.

सभी पोपुलर अमेजिंग हैं.

निष्कर्ष: 

 I. कुछ ऑसम अमेजिंग नहीं है. 

 II. कुछ अमेजिंग कभी भी मूवी नहीं हो सकते है.


Q4. कथन: 

कुछ टॉलर शोर्टर हैं.

सभी शोर्टर क्लास हैं.

कुछ क्लास लक्ज़री हैं.

निष्कर्ष: 

I. कुछ टॉलर क्लास नहीं हैं.

II. सभी टॉलर क्लास हैं.


Q5. कथन:

केवल कुछ बैंक बैंकक्रप्ट है.

कुछ बैंकक्रप्ट बिग हैं.

कोई बैंकक्रप्ट करप्शन नहीं है.

निष्कर्ष:

I: सभी बैंक बिग हो सकते हैं.

II: सभी करप्शन बिग हो सकते हैं.


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है. 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(d) यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.


Q6. कथन:

केवल कुछ गेम्स एप्पल है.

सभी मैंगो ऑरेंज हैं.

कोई एप्पल ऑरेंज नहीं है.

निष्कर्ष:

I: सभी गेम्स कभी भी ऑरेंज नहीं हो सकते.

II: कुछ मेंगो गेम्स नहीं है.


Q7. कथन:

केवल ग्रेप्स पपाया है.

कुछ ग्रेप्स मैंगो हैं.

कोई मैंगो लीची नहीं है. 

निष्कर्ष:

I: कुछ पपाया लीची नहीं है.

II: कुछ पपाया मैंगो है.


Q8. कथन: 

कुछ वर्ड सेंटेंस है.

सभी सेंटेंस लैंग्वेज हैं.

कोई सेंटेंस रेडियो नहीं है.

निष्कर्ष: 

I. सभी रेडियो के लैंग्वेज होने की सम्भावना है. 

II. कुछ लैंग्वेज रेडियो नहीं है. 


Q9. कथन: 

कुछ नार्थ साउथ है.

केवल कुछ साउथ वेस्ट हैं.

केवल कुछ वेस्ट ईस्ट हैं.

निष्कर्ष:  

I. सभी वेस्ट ईस्ट हो सकते हैं.

II. सभी नार्थ साउथ हो सकते हैं.


Q10. कथन:  

सभी वर्ड जूस हैं. 

कुछ जूस शेक्स हैं.

कुछ वर्ड प्योर हैं. 

निष्कर्ष:  

I. कुछ शेक्स प्योर हैं.

II. कोई प्योर शेक्स नहीं है.


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:


Q11. कथन:

कुछ शेक टी हैं.

कोई टी कॉफ़ी नहीं है.

सभी कॉफ़ी मोजिटो हैं. 

निष्कर्ष: 

I. कोई शेक कॉफ़ी नहीं है.

II. कुछ टी मोजिटो है. 

III. कुछ मोजिटो टी नहीं है. 

(a) केवल I अनुसरण करता है 

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) सभी अनुसरण करते हैं 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. कथन:

केवल कुछ फाइनेंस मनी हैं.

कुछ मनी कॉस्ट हैं.

कोई मनी कॉइन नहीं है. 

निष्कर्ष: 

I. कुछ कॉस्ट कॉइन है.

II. सभी कॉइन के फाइनेंस होने की संभावना हैं.

III. सभी फाइनेंस के कॉस्ट होने की संभावना हैं.

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल I और II अनुसरण करता है

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) सभी अनुसरण करते हैं 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. कथन:

कुछ स्टूडेंट पेन हैं.

सभी पेन क्लास हैं. 

केवल कुछ स्कूल क्लास हैं. 

निष्कर्ष: 

I. कुछ स्टूडेंट क्लास हैं.

II. सभी स्टूडेंट स्कूल हैं.

III. कोई स्टूडेंट स्कूल नहीं है.

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और III दोनों अनुसरण करते हैं 

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) या तो II या III और I अनुसरण करता है

(e) कोई अनुसरण नहीं करता है 


Q14. कथन:

सभी लाइट डार्क हैं.

कम-से-कम डार्क गोल्ड हैं.

केवल कुछ गोल्ड शाइन हैं.

निष्कर्ष: 

I. सभी शाइन के डार्क होने की संभावना हैं.

II. कुछ लाइट शाइन है.

III. कोई गोल्ड लाइट नहीं है. 

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) या तो I या III अनुसरण करता है

(c) केवल II और III अनुसरण करता है

(d) केवल II अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. कथन:

केवल बुक पेपर हैं.

केवल कुछ बुक नॉवेल है.

केवल कुछ नॉवेल स्टोरी हैं.

निष्कर्ष: 

I. सभी बुक के स्टोरी होने की संभावना हैं.

II. सभी स्टोरी नॉवेल हैं. 

III. कुछ नॉवेल पेपर हैं.

(a) सभी अनुसरण करते हैं.

(b) केवल II और III अनुसरण करता है.

(c) केवल I और III अनुसरण करता है. 

(d) कोई अनुसरण नहीं करता है. 
(e) इनमें से कोई नहीं 

ALSO CHECK:

Solutions:

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th November – Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th November – Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th November – Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th November – Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th November – Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *