Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 17th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 17th November – Order Ranking & Alphabet/Number based questions

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 17th November – Order Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Order Ranking & Alphabet/Number based questions

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

छ: व्यक्तियों N,R, T, K, X और P में से प्रत्येक की आयु विभिन्न है.  P की आयु एक सम संख्या नहीं है. N की आयु केवल X और P से अधिक है.  K की आयु केवल एक व्यक्ति से कम है. R की आयु 65 वर्ष है और T की आयु 49 वर्ष है.  सबसे छोटे व्यक्ति की आयु 26 वर्ष है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति सबसे छोटा है? 

(a) X

(b) P

(c) K

(d) T

(e) R


Q2. K की संभावित आयु क्या है?

(a) 66 वर्ष 

(b) 60 वर्ष

(c) 49 वर्ष

(d) 45 वर्ष

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. यदि N की आयु 37 वर्ष है तो P की आयु क्या होगी?

(a) 36

(b) 38

(c) 31

(d) 26 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q4. एक पंक्ति में रणवीर बाएं छोर से 18वां है और दीपिका दायें छोर से 15वें स्थान पर है. यदि वे अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं तो दीपिका दायें छोर से 9वें स्थान पर पहुच जाती है. पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिये?

(a) 27

(b) 30

(c) 28

(d) 31

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. डेनियल कक्षा में शीर्ष से 15वें और तल से 37वें स्थान पर है. कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 51

(b) 50

(c) 52

(d) 49

(e) 48


Q6. किन्हीं 49 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में शारुख बाएं छोर से 20वें और समान पंक्ति में काजोल दायें छोर से 18वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 13

(b) 11

(c) 10

(d) 15

(e) 12


Q7. शब्द “POTENTIALLY” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने वर्ण उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) चार से अधिक


Q8. दिए गये शब्द ‘ASTONOMERS’ के पहले, पांचवें, आठवें और नौवें वर्ण से बिना पुनरावृत्ति के कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) तीन से अधिक


Q9. यदि शब्द DELIGHT में सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्णक्रम के अनुसार इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए कि स्वरों को पहले और उसके बाद  व्यंजन को व्यवस्थित किया जाता है, तो इस व्यवस्था के बाद D और L के मध्य कितने वर्ण हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) चार


Q10. एक कक्षा में कमलप्रीत शीर्ष से 13वें और नीचे से 34वें स्थान पर है. कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं? 

(a) 47

(b) 46

(c) 39

(d) 49

(e) 45


Q11. एक कक्षा में सौरव की रैंक शीर्ष से 21 वीं और नीचे से 19 वीं है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 4o

(b) 41

(c) 38

(d) 39

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. यदि संख्या 56298761 में, सभी अंकों को बाएं से दाएं बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो इस नई व्यवस्था में कितने अंक अपने समान स्थान पर ही रहेंगे? 

(a) तीन

(b) चार

(c) कोई नहीं 

(d) दो 

(e) एक 


Q13. शब्द “Government” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके मध्य होते हैं?

(a) तीन 

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 


Q14. एक कक्षा में कमल शीर्ष से 28 वीं रैंक और नीचे से 17 वीं रैंक पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं? 

(a) 40

(b) 38

(c) 45

(d) 43

(e) 44


Q15. यदि संख्या 56289174 में, प्रत्येक अंक, जो 6 से अधिक या 6 के समान है, में से 2 घटा दिया जाता है और वह अंक जो 6 से कम है उसमें 2 जोड़ा जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा? 

(a) दो 

(b) एक 

(c) कोई नहीं 

(d) तीन 

(e) चार

ALSO CHECK:

Solutions:

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 17th November – Order Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 17th November – Order Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Prelims 2021- 16th November_110.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Prelims 2021- 16th November_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *