TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. A और B एक साझेदारी में 8 महीनों के लिए मिलकर 24000रु. का निवेश करते हैं, A द्वारा निवेशित धनराशि का 80% भाग, B द्वारा निवेशित धनराशि के 4/7 भाग के बराबर है। यदि A, 8 महीने बाद अपने निवेश में 4000रु. की वृद्धि करता है तथा B अपने आरंभिक निवेश के साथ इस साझेदारी में बना रहता है, तो निवेश के एक वर्ष बाद, 7600र. के कुल लाभ में से, B के लाभ का भाग ज्ञात कीजिए।
(a) 2100रु.
(b) 3800रु.
(c) 4200रु.
(d) 3400रु.
(e) 3200रु.
Q7. दो मिश्र धातुओं में निकल: एलुमिनियम: टीन तथा निकल: टीन का अनुपात क्रमशः 1:2:3 और 3:2 है। इन दोंनो मिश्रधातुओं से एक नई मिश्रधातु बनाने के लिए इन्हें क्रमशः 6:5 के अनुपात में मिलाया जाता है इसप्रकार अंतिम मिश्रण में टीन की मात्रा 60 कि.ग्रा. हो जाती है, तो अंतिम मिश्र धातु में एलुमिनियम की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 30 कि.ग्रा.
(b) 24 कि.ग्रा.
(c) 20 कि.ग्रा.
(d) 15 कि.ग्रा.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लॅण्ड के क्रमशः 12, 5 और 4 खिलाडियों में से, 11 खिलाडियों की एक टीम का निर्माण कितने तरीकों से किया जा सकता है, जिसमे भारत के कम से कम 8 खिलाड़ी हों और निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया से 4 खिलाड़ी हों?
(a) 22000
(b) 19800
(c) 20000
(d) 19200
(e) 21800
Q9. समान ऊंचाई की दो समान दीवारों को A और B द्वारा क्रमशः 8 घंटों और 10 घंटों में बनाया जा सकता है। यदि दोनों समान समय पर दीवार बनाना आरंभ करते हैं तो ज्ञात कीजिए कि कितने समय बाद A और B द्वारा बनाई जाने वाली दीवारों के न बने भाग का अनुपात 15:16 होगा?
(a) 4घंटे
(b) 2 घंटे
(c) 3 घंटे
(d) 5 घंटे
(e) 6 घंटे
Directions (10-15): पाई ग्राफ एक महीने में एक प्रकाशन द्वारा पांच विभिन्न प्रकार की पुस्तकों के उत्पादन के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है और लाइन ग्राफ दिए गए महीने में प्रकाशन द्वारा प्रत्येक प्रकार की बेची गयी पुस्तकों की संख्या को दर्शाता है।
(नोट – प्रकाशन द्वारा केवल इन पांच पुस्तकों का उत्पादन किया जाता है)
Q10. प्रकाशन द्वारा बेची गयी पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 1920
(b) 1740
(c) 1820
(d) 1860
(e) 1960
Q11. कुल उत्पादित अंग्रेजी पुस्तकों में से कितने प्रतिशत अंग्रेजी पुस्तकें बेची गयी?
(a) 50%
(b) 75%
(c) 87.5%
(d) 66.67%
(e) 33.33%
Q12. इतिहास की नहीं बेची गयी पुस्तकें, भौतिक विज्ञान की नहीं बेची गयी पुस्तकों से कितनी अधिक/कम हैं?
(a) 150
(b) 250
(c) 300
(d) 100
(e) 200
Q13. रसायन विज्ञान की उत्पादित पुस्तकें, अंग्रेजी की नहीं बेची गयी पुस्तकों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 33⅓%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 100%
(e) 66⅔%
L1Difficulty 2
QTags Miscellaneous DI
QCreator Deepak
Q14. गणित की नहीं बेची गयी पुस्तकों का, इतिहास की बेची गयी पुस्तकों से अनुपात क्या है?
(a) 4 : 3
(b) 2 : 3
(c) 1 : 4
(d) 4 : 5
(e) 3 :4
Q15. कुल उत्पादित पुस्तकों में से कितनी प्रतिशत (लगभग) पुस्तकें नहीं बेची गयी?
(a) 18%
(b) 24%
(c) 28%
(d) 32%
(e) 35%
Solutions
ALSO CHECK: