Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th November – Puzzle & Seating Arrangement

 IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th November – Puzzle & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle & Seating Arrangement


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A, B, C, D, E, F, G और H आठ दोस्त हैं, उनमें से प्रत्येक अलग-अलग रंग अर्थात् लाल, नीला, काला, जामुनी, गुलाबी, सफेद, भूरा और पीला रंग की शर्ट पहनता है, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो। वे सभी एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A, जो काले रंग की शर्ट पहनता है, E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। भूरे रंग की शर्ट पहनने वाला व्यक्ति, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, जो गुलाबी रंग की शर्ट पहनता है, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, B जो E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C, जो नीले रंग की शर्ट पहनता है, वह सफ़ेद और भूरे रंग की शर्ट पहनने वाले व्यक्तियों के मध्य बैठा है। G, पीले रंग की शर्ट पहनता है और H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, H जो लाल रंग की शर्ट पहनता है।

Q1. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा गुलाबी रंग की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसियों को दर्शाता है?

(a) H और D 

(b) A और F 

(c) F और H 

(d) A और H 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. सफ़ेद रंग की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में B का स्थान क्या है? 

(a) दाएं से चौथा 

(b) बाएँ से तीसरा 

(c) दाएं से दूसरा 

(d) बाएँ से चौथा 

(e) बाएँ से दूसरा 

Q3. यदि A के संदर्भ में दक्षिणावर्त दिशा में गिना जाता है, तो A और जामुनी रंग की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) छह 

Q4. F, निम्नलिखित में से कौन-सी शर्ट पहनता है? 

(a) नीला 

(b) भूरा 

(c) सफ़ेद 

(d) लाल 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5.  पीली और लाल रंग की शर्ट पहनने वाले व्यक्तियों के मध्य कौन बैठा है? 

(a) B 

(b) E 

(c) D 

(d) H 

(e) C

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार, चार कोनों पर बैठे हैं, जो केंद्र की ओर उन्मुख हैं, और शेष चार जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं, बाहर की ओर उन्मुख हैं। R, Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, Q जो केंद्र की ओर उन्मुख है। P, O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, O जो R का निकटतम पड़ोसी नहीं है। P और S दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। N, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है, S जो T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन M के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है? 

(a) O

(b) R

(c) N

(d) P

(e) S

Q7. O और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) कोई नहीं 

(b) चार 

(c) तीन 

(d) एक 

(e) दो 

Q8. निम्नलिखित में से कौन P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) T

(b) O

(c) Q

(d) N

(e) R

Q9. Q के बाएँ से गिनने पर, R और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) कोई नहीं 

(b) तीन 

(c) एक 

(d) दो 

(e) तीन से अधिक 

Q10. T के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) S

(b) N

(c) Q

(d) P

(e) R

Directions (11-15): छह खिलाड़ी एक ही वर्ष के जनवरी से शुरू होने वाले जून तक विभिन्न महीनों में टूर्नामेंट के लिए जा रहे हैं। A उस महीने में जाता है जिसमें 31 दिन हैं। F और C के मध्य केवल दो व्यक्ति जाते हैं। D, F के बाद उस महीने में जाता है, F जिसमें दिनों की सम संख्या होती है। D और E के मध्य केवल दो व्यक्ति जाते हैं, E जो D से पहले जाता है। B, C के बाद जाता है, C जो E से पहले जाता है। D और C के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं।

Q11. निम्नलिखित में से कौन F से ठीक पहले जाता है? 

(a) E

(b) C

(c) A

(d) B

(e) कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति फरवरी में टूर्नामेंट के लिए जाता है?

(a) C

(b) D

(c) E

(d) F

(e) A

Q13. A और F के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?

(a) कोई नहीं 

(b) चार 

(c) तीन 

(d) दो 

(e) चार से अधिक 

Q14. E किस महीने में टूर्नामेंट के लिए जाता है?

(a) जनवरी 

(b) मार्च 

(c) अप्रैल 

(d) जून 

(e) फरवरी 

Q15. निम्नलिखित में से कौन C के ठीक बाद जाता है?

(a) D

(b) F

(c) E

(d) B

(e) A

ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th November – Puzzle & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 5th November – Puzzle & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_5.1