Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th November- Miscellaneous

 IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th November- Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Miscellaneous 


Directions (1-5):  नीचे दी गई गई सूचना  का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में, प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है। पंक्ति-1 में, A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है। पंक्ति-2 में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। इसलिए, बैठने की दी गई व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति के अन्य सदस्य की ओर है। 

T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P की ओर सन्मुख व्यक्ति B के ठीक दायें बैठा है । B और D के  मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। P, T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। केवल दो लोग A और C के मध्य बैठते हैं। न तो B और न ही A का मुख S की ओर है।

 

Q1. निम्नलिखित में से कौन D की ओर उन्मुख है?

(a) P

(b) Q

(c) R

(d) S

(e) T

Q2. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक दायें बैठा है?

(a) P

(b) S

(c) T

(d) Q

(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन E के बायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?

(a) P

(b) T

(c) A

(d) Q

(e) S

Q4. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दायें बैठा है?

(a) E

(b) B

(c) कोई नहीं

(d) C

(e) D

Q5. निम्नलिखित में से कौन A और R की ओर उन्मुख व्यक्ति के ठीक मध्य में बैठा है?

(a) E

(b) C

(c) D

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिसके पश्चात  कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए एवं फिर निर्धारित कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सर्वज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

 

Q6. कथन:     

केवल कुछ दृश्य पुराने हैं।

सभी पुराने जूते  हैं।

कोई जूता एक चप्पल नहीं है।

निष्कर्ष:

I. कुछ चप्पले दृश्य हैं।

II. सभी जूतों के दृश्य होने की संभावना है।

III. कम से कम कुछ चप्पले जूते हैं।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं

(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(d) सभी अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. कथन:     

कोई रेडियो एक बुलेट नहीं है।

कोई पवित्र एक बुलेट नहीं है।

कुछ पवित्र  भोजन हैं।

निष्कर्ष:

I. कोई रेडियो पवित्र नहीं है।

II. कुछ पवित्र बुलेट नहीं हैं।

III. सभी भोजन निश्चित रूप से पवित्र नहीं हैं।

(a) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करते हैं

(d) I, II और III सभी अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन:     

सभी प्लेट टेबल हैं।

कोई टेबल एक टोस्ट नहीं है।

कुछ  दरवाजे  टोस्ट हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ दरवाजे निश्चित रूप से टेबल नहीं हैं।

II. कुछ प्लेट के दरवाजे होने की संभावना है।

III. कोई प्लेट टोस्ट नहीं है.

(a) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करते हैं

(d) I, II और III सभी अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिसके पश्चात  कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए एवं फिर निर्धारित कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सर्वज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

 

Q9. कथन:

केवल कुछ सेब आम है.

सभी आम लीची हैं

केवल लीची अंगूर हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ लीची सेब हैं।

II. कुछ अंगूर आम हैं

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करते हैं

(d) कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) या तो I या II अनुसरण करता है

Q10. कथन:

कोई हरा पीला नहीं है.

केवल कुछ सफेद नीला है

कुछ  नीला पीला है.

निष्कर्ष:

I. सभी सफेद के नीले होने की संभावना है।

II. कुछ नीले के हरे होने की संभावना है।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Directions (11-12): नीचे दी गई गई सूचना  का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

D, L, N, X, W और V छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक का वजन अलग है। L केवल N से भारी है। W केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। V सबसे भारी नहीं है। तीसरे सबसे हल्के और सबसे हल्के व्यक्ति के वजन के मध्य का अंतर 12 किग्रा है। D, W से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। V का वजन 70 किलो है। 

Q11. V से कितने व्यक्ति भारी हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि L का भार 66 किग्रा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) V और L के वजन के मध्य का अंतर 6 किलो है।

(b) W का वजन 65 किलो है।

(c) D का वजन 24 किलो है।

(d) L और N के वजन के मध्य का अंतर 8 किलो है।

(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q13. एक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में दीपक नीचे से 31वें और ऊपर से 13वें स्थान पर है। छह लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और चार इसमें अनुत्तीर्ण हो गए। कक्षा में कितने लड़के थे? 

(a) 54

(b) 55

(c) 52

(d) 53

(e) 51

Q14. लड़कों की एक पंक्ति में, अमन दायें छोर से दसवां है और बबलू बाएं छोर से आठवां है। यदि इस पंक्ति में बबलू दायें से बारहवें स्थान पर है तो अमन का बायें से क्या स्थान है?

(a) 9

(b) 10

(c) 11

(d) 12

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. 37 छात्रों की एक पंक्ति के बाएं छोर से हरमैनी 19वें स्थान पर है और उसी पंक्ति में हैरी दाएं छोर से 16वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 1

(b) 3

(c) 5

(d) 4

(e) 2

ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th November- Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th November- Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1