Q1. एक रेलगाड़ी एक 180 मी. की लम्बाई वाले प्लेटफार्म को 20 सेकंड में तथा एक पुरुष को 8 सेकंड में पार करती है। यह एक 240 मी. लम्बे ब्रिज को पार करने में कितना समय लेगी (सेकंड में)?
(a) 12 सेकंड
(b) 30 सेकंड
(c) 24 सेकंड
(d) 20 सेकंड
(e) 16 सेकंड
Q2. छह वर्ष पहले, एक परिवार के 8 सदस्यों की औसत आयु 27 वर्ष थी। 3 सबसे बड़े सदस्यों की वर्तमान औसत आयु 65 वर्ष तथा अन्य 3 सदस्यों की औसत आयु 20 वर्ष है। शेष दो में से एक 3 वर्ष बड़ा है। शेष दो सदस्यों में से बड़े सदस्य की आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 7 वर्ष
(e) 8 वर्ष
Q3. एक बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है, जिसकी ऊँचाई और त्रिज्या क्रमश: 2.8 सेमी और 7.2 सेमी है?
(a) 63.36 वर्ग सेमी
(b) 158.4 वर्ग मी
(c) 168.96 वर्ग सेमी
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 126.72 वर्ग सेमी
Q4. मिश्रण-A और मिश्रण-B में दूध का पानी से अनुपात क्रमशः 3:2 और 5:4 है। मिश्रण-A और मिश्रण-B, मिश्रण-C बनाने के लिए मिश्रित किया जाता हैं। यदि मिश्रण-C में दूध की मात्रा, पानी की मात्रा से 95 लीटर अधिक है और मिश्रण-A की कुल मात्रा का मिश्रण-B से अनुपात 14:9 है, तो मिश्रण-C में पानी की कुल मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 210 लीटर
(b) 230 लीटर
(c) 220 लीटर
(d) 240 लीटर
(e) 200 लीटर
Q5. चार अलग-अलग संख्याओं (A, B, C और D) का औसत 20 है। ‘A’ का ‘C’ से अनुपात 3: 4 है और ‘B’, ‘C’ से 25% अधिक है। यदि ‘A’, ‘C’ और ‘D’ का औसत 20 है, तो ‘A’ और ‘D’ के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 15
(b) 20
(c) 13
(d) 17
(e) 18
Directions (6-10): दी गई तालिका का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दी गई तालिका में चार अलग-अलग स्टोर (A, B, C और D) द्वारा बेची गई वस्तु के अंकित मूल्य, क्रय मूल्य और छूट को दर्शाया गया है।
Q6. स्टोर A, B और D द्वारा बेची गई वस्तु पर लाभ का औसत कितना है?
(a)230
(b)240
(c)320
(d)160
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. स्टोर B और D के मिलाकर विक्रय मूल्य का, स्टोर A और D के मिलाकर क्रय मूल्य से अंतर कितना है?
(a) 250
(b) 350
(c) 450
(d) 400
(e) 550
Q10. स्टोर C और D द्वारा एकसाथ बेची गई वस्तु का विक्रय मूल्य, स्टोर A द्वारा बेची गई वस्तु के अंकित मूल्य का कितना प्रतिशत है?
(a) 108%
(b) 100%
(c) 68%
(d) 75%
(e) 105%
Direction (11 – 15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा:
Q11. 25, 26, 28, 37, 101, ?
(a) 524
(b) 529
(c) 625
(d) 726
(e) 728
Q12. 46, 51, 60, 73, 90, 111, ?
(a) 136
(b) 140
(c) 132
(d) 130
(e) 134
Q13. 80, 68, 62, 56, ?, 29
(a) 43
(b) 44
(c) 45
(d) 46
(e) 47
Q14. 70, 72, 77, 88, 105, ?
(a) 121
(b) 127
(c) 126
(d) 128
(e) 135
Q15. 7, 8, 16, 43, 107, ?
(a) 216
(b) 232
(c) 240
(d) 248
(e) 260
Solutions