Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th November – Practice Set

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G सात मंजिला इमारत की अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं, इस प्रकार कि निचली मंजिल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग कक्षा में अर्थात् VI, VII, VIII, IX, X, XI और XII अध्ययन करता है। जरुरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हो। 

A और G के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं, जो सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। A और VI में अध्ययन करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति रहता है। XI में पढ़ने वाला व्यक्ति, VIII में पढ़ने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है। E, छठी मंजिल पर रहता है और XII में अध्ययन करता है। VIII में अध्ययन करने वाला व्यक्ति, VII में अध्ययन करने वाले व्यक्ति से ऊपर और X में अध्ययन करने वाले व्यक्ति से नीचे रहता है। G न तो VIII में अध्ययन करता है और न ही VII में अध्ययन करता है। F और IX में अध्ययन करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति रहता है। B, D से ऊपर और C से नीचे रहता है। न तो A और न ही G, XI में अध्ययन करता है। A और B के मध्य एक व्यक्ति रहता है, B जो VI में अध्ययन नहीं करता है।

Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन शीर्ष मंजिल पर रहता है? 

(a) E

(b) A

(c) F

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन X में अध्ययन करता है?

(a) चौथी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति 

(b) F

(c) B

(d) पांचवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. E और G के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) दो 

(b) चार 

(c) तीन 

(d) एक 

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन IX में अध्ययन करता है?

(a) दूसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति 

(b) A

(c) तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति 

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से एक निश्चित तरीके से समान है, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) C

(b) VIII में अध्ययन करने वाला व्यक्ति 

(c) IX में अध्ययन करने वाला व्यक्ति

(d) D

(e) A

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

बिंदु K, बिंदु B के पश्चिम की ओर 9 मीटर की दूरी पर है। बिंदु I, बिंदु C के उत्तर की ओर 16 मीटर की दूरी पर है। बिंदु K, बिंदु D के उत्तर की ओर 6 मीटर की दूरी पर है। बिंदु F, बिंदु D के पश्चिम की ओर 11 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु D के दक्षिण की ओर 4 मीटर की दूरी पर है। बिंदु L, बिंदु D के पूर्व की ओर 4 मीटर की दूरी पर है। 

Q6. बिंदु I के संदर्भ में बिंदु D किस दिशा में हैं?

(a) दक्षिण 

(b) उत्तर-पश्चिम 

(c) पूर्व 

(d) उत्तर-पूर्व 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q7. बिंदु L और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है? 

(a) 2√10 मीटर

(b) 2√5 मीटर

(c) 10 मीटर

(d) √61 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु K किस दिशा में हैं?

(a) पूर्व 

(b) दक्षिण-पश्चिम 

(c) उत्तर 

(d) दक्षिण 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (9-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिये: 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है 

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं 

Q9. कथन:  A > B ≤ C = D ≤ E, C ≥ F = G > H

निष्कर्ष:  I. G ≤ E II. A > H

Q10. कथन:  H ≥ T > S ≤ Q, T ≥ U = V > B

निष्कर्ष:  I. V > S II. B ≤ H

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये: 

एक निश्चित कूट में, 

‘Sunday January year March’ को ‘bi gvocst’ के रूप में लिखा जाता है,  

‘January April of June’ को ‘tm oc da pu’ के रूप में लिखा जाता है,

‘of Sunday August Tuesday’ को ‘nhmk tm gv’ के रूप में लिखा जाता है,

‘June Monday year of’ को ‘da strx tm’ के रूप में लिखा जाता है,

Q11. दी गई कूटभाषा में, कूट ‘nh’ का क्या अर्थ है?

(a) या तो ‘Sunday’ या ‘year’

(b) या तो ‘Tuesday’ या ‘August’ 

(c) Monday 

(d) March

(e) of

Q12. दी गई कूटभाषा में ‘April’ के लिए क्या कूट है?

(a) pu

(b) rx

(c) st

(d) da

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. दी गई कूटभाषा में ‘Year’ के लिए क्या कूट है?

(a) da

(b) gv

(c) tm

(d) rx

(e) st

Q14. कूटभाषा में ‘Sunday of March’ के लिए क्या कूट है?

(a) gv da tm

(b) bioc tm

(c) pus t gv

(d) tmgv bi

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. कूटभाषा में ‘August of spring year’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) nhstpu tm

(b) mk tm am st

(c) mknh bi da

(d) tmstmkoc

(e) इनमें से कोई नहीं 

ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *