Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Interview 2021: What...

IBPS RRB PO Interview 2021: What dress should a girl and boy wear for a bank interview- जानें इंटरव्यू में पहने किस तरह के कपड़े?

IBPS RRB PO Interview 2021: What dress should a girl and boy wear for a bank interview- जानें इंटरव्यू में पहने किस तरह के कपड़े? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

What dress should a girl and boy wear for a bank interview? 

IBPS RRB PO Interview Dress Code:  इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 20 अक्टूबर 2021 को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा परिणाम 2021 की घोषणा की है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे इंटरव्यू के लिए पात्र हैं. IBPS RRB PO 2021 इंटरव्यू 8 नवंबर 2021 से अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा.

जैसा कि हम सभी जानते इंटरव्यू किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण चरण होता है ऐसे में इंटरव्यू में किस तरीके से ड्रेस पहनी जाए हमे हमारे वे ऑफ वेयरिंग क्लॉथस इत्यादि पर विशेष ध्यान रखना चाहिए इंटरव्यू में कपड़े  हमेशा फॉर्मल पहनने चाहिए तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानने की कोशिश करेंगे की गर्ल्स व बॉयज इंटरव्यू में किस तरीके से कपड़े पहने (What should I wear for IBPS RRB PO interview?) इत्यादि। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें:

IBPS RRB PO 2021: Important Dates

उम्मीदवारों को  IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों को भी देख लेना चाहिए..

IBPS RRB PO Interview Date 2021: Important Dates

Events

Dates

IBPS RRB PO Prelims Exam 2021

01 and 07 August 2021

IBPS RRB PO Prelims Result 2021

24 August 2021

IBPS RRB PO Mains Exam

25th September 2021

IBPS RRB PO Mains Result

13th October 2021

IBPS RRB PO Interview 2021

8th November 2021 Onwards

IBPS RRB PO Final Result 2021

01 January 2022

IBPS RRB PO Interview Dates 2021

लड़कियों के लिए- What dress should a girl wear for a bank interview?

1) हल्के कलर के साफ-सुथरे कपड़े होने चाहिए और प्रेस अवश्य करनी चाहिए।

2) यदि लड़कियां सलवार सूट पहनती है तो सलवार वाइट या ऑफ वाइट कलर की होनी चाहिए वही कुर्ती लाइट कलर्स लाइक लाइट पिंक लाइट लेमन इत्यादि कलर का होना चाहिए।

3) बाल अच्छे से बंधे व सिमटे होने चाहिए।

4) हमेशा जूती पहने और ध्यान रखे जूती हिल वाली ना हो।

5) छोटी सी वॉच भी पहन सकते हैं।

IBPS RRB PO Interview Call Letter 2021, Admit Card Expected Date_70.1

लड़कों के लिए – What dress should a boy wear for a bank interview?

1) बॉयज को हमेशा फॉर्मल कपड़े पहनने चाहिए।

2) कलर कांबिनेशन का विशेष ध्यान रखना चाहिए और प्रेस कपड़े ही पहनने चाहिए।

3) हो सके तो क्लीन शेव करा कर बालों को अच्छे से बनाएं और एक छोटी सी वॉच भी पहने।

4) फॉर्मल पॉलिश शूज पहने और ध्यान रखें शूज में आवाज ना हो।

यह कुछ छोटी छोटी सी बातें हैं जो हमें इंटरव्यू के समय विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए क्योंकि इनका यह हमारे इंटरव्यू पर काफी फैक्टरी डालती हैं इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने पैरों के इंटरव्यू दीजिए और बी कॉन्फिडेंस एंड बिलीव इन योरसेल्फ वर्ड हमेशा याद रखना।

Check:



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *