TOPIC: Arithmetic
Q7. जब एक व्यक्ति एक वस्तु को बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत विक्रय मूल्य का 60% होता है। यदि क्रय मूल्य में 75% की वृद्धि होती है और विक्रय मूल्य समान रहता है, तो ज्ञात कीजिए लाभ में कमी, वस्तु के विक्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 27.5%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. A और B की कार्य क्षमता का अनुपात 5 : 4 है, यदि C की कार्य क्षमता, A की कार्यक्षमता से 20% अधिक हैऔर यदि B और C मिलकर 27 दिनों में कार्य पूरा कर सकते हैं, तो ज्ञात कीजिए A और B द्वारा मिलकर समान कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते हैं
(a) 45 दिन
(b) 30 दिन
(c) 35 दिन
(d) 40 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक नाव 15 घंटों में 30 किमी धारा के अनुकूल और 24 किमी धारा के प्रतिकूल, साथ ही 21/2 घंटों में 45 किमी धारा के अनुकूल और 12 किमी धारा के प्रतिकूल तय कर सकती है, धारा के अनुकूल नाव की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 10 किमी/घंटा
(b) 5 किमी/घंटा
(c) 6 किमी/घंटा
(d) 9 किमी/घंटा
(e) 4 किमी/घंटा
Q10. संजय दो वर्षों के लिए साधारण ब्याज की 10% दर पर एक राशि को निवेश करता है और 4800रु. का ब्याज अर्जित करता है, यदि वह समान धनराशि को समान अवधि के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की समान दर पर निवेश करता है, तो वह कितना ब्याज अर्जित करेगा?
(a) Rs 5400
(b) Rs 4050
(c) Rs 4500
(d) Rs 5040
(e) Rs 4545
Q11. एक आयत की लंबाई, उसकी चौड़ाई की 1.5 गुना है। यदि चौड़ाई में 10 सेमी की कमी की जाती है और लंबाई में 10 सेमी की वृद्धि की जाती है, तो क्षेत्रफल 300 वर्ग सेमी कम हो जाता है। इसकी आरंभिक लंबाई क्या है?
(a) 60 सेमी
(b) 80 सेमी
(c) 70 सेमी
(d) 50 सेमी
(e) 40 सेमी
Q12. मनोज और मोहित ने एक व्यवसाय में क्रमशः 5000 रु. और 8000 रु. निवेश किए और 4 महीने के बाद मोहित ने अपने शुरुआती निवेश का 50% वापस ले लिया और फिर 4 महीने के बाद उसने वापिस ली राशि का 50% पुन निवेश किया। एक वर्ष बाद, उन्हें 35090 रु. का कुल लाभ प्राप्त होता है तो मनोज का लाभांश (रु. में) ज्ञात कीजिये।
(a) 19140
(b) 15950
(c) 16050
(d) 17140
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक दुकानदार खरीदते और बेचते समय 10% और 20% की गडबडी करता है, जब वह कुल मात्रा क्रय मूल्य पर बेचता है तो उसका कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 20%
(b) 25%
(c) 37.5%
(d) 30%
(e) 42.5%
Q14. एक अंग्रेजी शब्द ‘WINNER’ के वर्णों का प्रयोग करते हुए बनने वाले शब्दों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 120
(b) 720
(c) 240
(d) 360
(e) 540
Q15. एक बेलन में यदि त्रिज्या इसकी ऊँचाई की दुगुनी है तो ज्ञात कीजिये कि बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल, बेलन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 66.67%
(b) 37.5%
(c) 33.33%
(d) 62.5%
(e)50%
ALSO CHECK:
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material