Latest Hindi Banking jobs   »   Last week Strategy for NIACL AO...

Last week Strategy for NIACL AO Exam 2021: NIACL AO परीक्षा के लिए लास्ट वीक में ऐसे करें तैयारी

Last week Strategy for NIACL AO Exam 2021: NIACL AO परीक्षा के लिए लास्ट वीक में ऐसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Last week Strategy for NIACL AO Exam 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) आगामी 16 अक्टूबर 2021 को 300 प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) की भर्ती के लिए NIACL AO परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। उम्मीद है आप सभी की तैयारी काफी अच्छे से हो चुकी होगी. परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मैरिट लिस्ट  में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए कड़ी तैयारी करें।

हमे अपने महत्वपूर्ण समय को वेस्ट नही करना चाहिए और इन बचे हुए दिनों का अच्छे से उपयोग करना चाहिए हमें उम्मीद है कि आप सभी की तैयारी अच्छे से हो गयी होगी, या आप अभी अपनी Preparation को फाइनल टच दे रहे होंगे. 

Also Check,                  

नीचे लिखे कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखकर आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते है उससे पहले हम परीक्षा के सिलेबस को देख लेते है जोकि नीचे दिया गया है :-


NIACL AO 2021 Detailed Syllabus

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसके विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को जानना है. आइए अब नीचे दिए गए NIACL AO 2021 के विस्तृत सिलेबस पर एक नजर डालते हैं: 

NIACL AO Syllabus 2021 – Prelims Exam

Section

Syllabus





English
Language



Reading Comprehension
Cloze Test
Fill in the blanks
Multiple Meaning / Error Spotting
Paragraph Complete / Sentence Correction
Para jumbles
Miscellaneous









Quantitative
Aptitude



Simplification
Ratio & Proportion, Percentage
Number Systems
Profit & Loss
Mixtures & Alligations
Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices
Time & Distance
Work & Time added in NIACL AO Syllabus
Sequence & Series
Permutation, Combination & Probability. Data Interpretation
Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere









Reasoning



Coded Inequalities
Seating Arrangement
Puzzle Tabulation
Logical Reasoning
Ranking/Direction/Alphabet Test
Data Sufficiency
Syllogism
Blood Relations
Input-Output
Coding-Decoding
Alphanumeric Series



Last week Strategy for NIACL AO Exam 2021: Important Tips

NIACL AO एग्जाम के सिलेबस को आपने अच्छे से देख लिया होगा और प्रैक्टिस भी कर ली होगी। क्योंकि अब परीक्षा में केवल 5 दिन ही शेष बचे है तो ऐसे में हमे समय का अच्छे से सदुपयोग करना होगा जैसे :-
1) Mock Tests दीजिए साथ ही मॉक टेस्ट को Analyse कीजिए और अपने weak area को ढूंढ़िए और उनपर work कीजिए उन्हें strong बनाए.
2) हर कुएसशन्स के चार ऑप्शन होते है उन चारों ऑप्शन को सॉल्व करने की कोशिश करे जिससे आपकी नॉलेज बूस्ट अप होगी.
3) प्रीवियस इयर्स के पेपर्स सॉल्व कीजिए.
4) Quick एंड crisp notes बनाए जिससे लास्ट मिनट में परीक्षा से पूर्व आसानी से पढ़ सके.
5) जितना जो सके Revision कीजिए 2 बार 3 बार 4 बार जितना आप कर सकते हो इससे एग्जाम hall में आप questions से familier हो जाओगे।.
6) Practice कीजिए लगातार और हो सके तो प्रतिदिन 1 Mock Tests दीजिए और उसे Analyse करना मत भूलिए.
7) Vocab, Parajumbles, ClozeTest, Cube, Square, Tables, simplification Ratio & Proportion, Percentage, Number Systems, Profit & Loss Mixtures & Alligations, SimpleInterest & CompoundInterest, Coded Inequalities Ranking/Direction/Alphabet Test Syllogism, Direction, Coding-Decoding,Alphanumeric Series! आदि इन टॉपिक्स की अच्छे से प्रैक्टिस कीजिए ये टाइम कॉन्सुमिंग नही होते बल्कि कम समय मे अधिक मार्क्स ला सकते है इन टॉपिक की अच्छे से तैयारी करके.
इन सभी बिन्दुओ पर धयान दीजिए इससे आपकी कम समय मे बेहतर तैयारी हो जाएगी. खुद पर विश्वास और सकारात्मक सोच के साथ काम मे लग जाओ निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी.