TOPIC- वाक्य में रेखांकित वाक्य-खंड में उचित
वाक्य-खण्ड का चयन करने से संबंधित प्रश्न
Directions (1–10)
निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य
दिया गया है जिसमें रेखांकित वाक्यांश वाक्य के संदर्भ में सही भी हो सकता है
अन्यथा गलत भी हो सकता है उस रेखांकित वाक्यांश या मुहावरे/लोकोक्ति के स्थान पर
वाक्य के सन्दर्भ में उचित वाक्यांश का प्रयोग कीजिए जो अर्थ की दृष्टि से उचित
हो। यदि रेखांकित वाक्यांश वाक्य में अर्थ की दृष्टि से उचित है तो उस विकल्प का
चयन कीजिए जिसमे लिखा है कि’ परिवर्तन की कोई आवश्यकता नहीं है’।
Q1.
परीक्षा
में सफलता परिश्रम करने से ही मिलती है, केवल अक्ल पर पत्थर पड़ने से नहीं।
(a) अपना राग अलापने से
(b)
अधजल
गगरी छलकत जाए से
(c) अक्ल के घोड़े दौड़ाने से
(d) अपनी
खिचड़ी अलग पकाने से
(e) परिवर्तन
की कोई आवश्यकता नहीं
Q2. अपनी झूठी बात की वास्तविकता का पता चलने पर वह अपना-सा मुँह लेकर रह गया।
(a) अपने पैरों पर खड़ा हो गया
(b) आँखे बिछाने लगा
(c)
आँखों में धूल झोंकने लगा
(d)
आँखें दिखाने लगा
(e) परिवर्तन
की कोई आवश्यकता नहीं
Q3. अभिषेक अपने पिता के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर नौ-नौ आँसू रोया।
(a)
पाँच-पाँच आँसू रोया
(b) आठ-आठ आँसू रोया।
(c)
चार-चार आँसू रोया।
(d)
तीन-तीन आँसू रोया।
(e) परिवर्तन
की कोई आवश्यकता नहीं
Q4. नारायण सिंह ने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों का
विरोध क्या किया, उस पर
तो मानो ऊँट के मुँह में जीरा होने लगा और
उसकी जान पर बन आई।
(a)
आसमान पर दिमाग चढने लगा
(b) ईंट
से ईंट बजने लगी
(c)
ऊँगली उठने लगी
(d) आसमान टूट पड़ा
(e) परिवर्तन
की कोई आवश्यकता नहीं
Q5. अमित कुमार की पहले तो नौकरी छूट गई और उसके बाद उनके
घर में चोरी हो गई। वास्तव में कन्धे से कन्धा
मिलाना इसे ही कहते हैं।
(a) कच्चा चिट्ठा खोलना
(b) कंगाली में आटा गीला होना
(c) कलेजा छलनी होना
(d)
कागजी घोड़े दौड़ाना
(e) परिवर्तन
की कोई आवश्यकता नहीं
Q6.
आज इतनी भागदौड़ करनी पड़ी कि मेरा खाक में मिलना हो रहा है।
(a) अंग-अंग ढीला
(b) आकाश-पाताल एक हो
रहा है
(c) कलेजे का टुकड़ा
(d) उल्लू सीधा
(e) परिवर्तन की कोई
आवश्यकता नहीं
Q7. अमन ने अरुण को
उसकी गलती पर टोका ही था किन्तु उसने रो-रो कर नाच
न जाने आँगन टेढ़ा बना दिया।
(a) गागर में सागर भरना
(b) आस्तीन का साँप
(c) रंग में भंग
(d) तिल का ताड़
(e) परिवर्तन की कोई
आवश्यकता नहीं है
Q8.अशोक छुट्टी लेने
के लिए लाख कोशिश करता रहा पर मालिक के आगे उसकी तूती
बोली।
(a) धज्जियां उड़ी
(b) दाल नहीं गली।
(c)
बाल बांका न हुआ
(d) भीगी बिल्ली बनी
(e) परिवर्तन की कोई
आवश्यकता नहीं है
Q9.क्रिकेट मैच में
ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंग्लैण्ड की टीम से मुह
की खानी पड़ी।
(a) हाथ की खानी पड़ी
(b) मेहनत की खानी पड़ी
(c) मांग के खानी पड़ी
(d) परिवर्तन की कोई
आवश्यकता नहीं है
(e) पैर की खानी पड़ी
Q10.झगड़ा न बढ़े इसलिए
पड़ोसी के अपमानजनक शब्दों को सुनकर भी मैं पानी
का घूट पी कर रह गया ।
(a) लहू का घूँट पीकर
रह गया।
(b) बेज्जती का घूँट
पीकर रह गया।
(c) बदनामी का घूँट
पीकर रह गया।
(d) विवशता का घूँट
पीकर रह गया।
(e) परिवर्तन की कोई
आवश्यकता नहीं है
SOLUTIONS
S1.
Ans. (c):
Sol.यहाँ ‘अक्ल के
घोड़े दौड़ाने से’ का प्रयोग उचित है। ‘अक्ल के घोड़े दौड़ाना’ का अर्थ हवाई
कल्पनाएँ करना। ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’-बुद्धि नष्ट होना। ‘अधजल गगरी छलकत
जाए’-अज्ञानी पुरुष ही अपने ज्ञान की शेखी बघारते हैं। ‘अपना राग अलापना’-दूसरों
की अनसुनी करके अपने ही स्वार्थ की बात कहना।
S2. Ans. (e):
Sol. यहाँ ‘अपना-सा
मुँह लेकर रह गया’ का प्रयोग उचित है। ‘अपना-सा मुँह लेकर रह जाना’-लज्जित होना।
वाक्य में रेखांकित वाक्यांश का प्रयोग सही है। इसलिए विकल्प (e) सही उत्तर है
यहाँ परिवर्तन की कोई आवश्यकता नहीं है
S3.
Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘आठ-आठ आँसू
रोया’ का प्रयोग उचित है। ‘आठ-आठ आँसू बहाना या रोना’ का अर्थ है-बहुत अधिक रोना।
S4 Ans. (d):
Sol.यहाँ ‘आसमान टूट
पड़ा’ का प्रयोग उचित है। ‘आसमान टूट पड़ना’ का अर्थ अचानक घोर विपत्ति आ जाना है।
‘आसमान पर दिमाग चढ़ना’-अत्यधिक घमण्ड होना। ‘ईंट से ईंट बजाना’-हिंसा का करारा
जवाब देना, खुलकर लड़ाई करना।
S5. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘कंगाली में
आटा गीला होना’ का प्रयोग उचित है। ‘कंगाली में आटा गीला होना’–विपत्ति में और
विपत्ति आना। ‘कन्धे से कन्धा मिलाना’–सहयोग देना। ‘कलेजा छलनी होना’-कड़ी बात से
जी दुःखना। ‘कागजी घोड़े दौड़ाना’-कोरी कागजी कार्यवाही करना।
S6. Ans.
(a):
Sol. प्रस्तुत वाक्य में
‘अंग-अंग ढीला होना’ का प्रयोग उचित है। ‘अंग-अंग ढीला होना’ मुहावरे का अर्थ बहुत
थक जाना है।
S7. Ans.
(d):
Sol. प्रस्तुत वाक्य में
‘तिल का ताड़’ बनाना का प्रयोग उचित है। ‘तिल का ताड़ बनाना’ का अर्थ है – छोटी सी
बात को बहुत बढ़ावा देना।
S8. Ans.
(b):
Sol. यहाँ दाल नहीं गली
का प्रयोग उचित है। ‘दाल नहीं गलना’ मुहावरे का अर्थ सफल न होना है।
S9 Ans. (d):
Sol. इस वाक्य में
रेखांकित वाक्यांश ‘मुह की खानी पड़ी’ का प्रयोग उचित है। मुह की खाना का अर्थ
पराजित होना है। रेखांकित वाक्यांश उचित होने के कारण परिवर्तन की कोई आवश्यकता
नहीं है।
S10. Ans.
(a):
Sol.प्रस्तुत वाक्य में
‘लहू का घूँट पीकर रह गया’ का प्रयोग उचित है। लहू का घूँट पीकर रह जाना का अर्थ
–मज़बूरी के कारण गुस्से को रोक लेना है।
Practice Material (आप दिए गये लिंक्स पर जाकर अभ्यास कर सकते हैं)
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material