Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 21st October – Puzzles & Seating Arrangement

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 21st October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzles & Seating Arrangement

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

सात वैज्ञानिक A, B, C, D, E, F और G विभिन्न देश जापान, फ्रांस, रूस, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत और जर्मनी से संबंधित है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं, सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है.  D चौथी मंजिल पर रहता है लेकिन वह न तो चीन और न ही ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है. F जापान से संबंधित है और वह या तो छठी या तीसरी मंजिल पर रहता है. C पहली मंजिल पर रहता है. E जर्मनी से संबंधित है. B सातवीं मंजिल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है वह दूसरी मंजिल पर रहता है. F, G के ठीक नीचे नहीं रहता है. A, पांचवीं मंजिल पर रहता है और वह भारत से संबंधित है. वह व्यक्ति जो फ्रांस से संबंधित है वह सातवीं मंजिल पर रहता है.  

Q1. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक नीचे रहता है? 

(a) वह व्यक्ति जो चीन से संबंधित है

(b) G

(c) D

(d) वह व्यक्ति जो ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है 

(e) C

Q2. G और रूस से संबंधित व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 

(a) चार

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन A और C के ठीक मध्य में रहता है? 

(a) F

(b) G

(c) D

(d) B

(e) E

Q4. जर्मनी से संबंधित व्यक्ति के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) कोई नहीं 

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) एक 

Q5. निम्नलिखित में से कौन फ्रांस से संबंधित है? 

(a) E

(b) G

(c) B

(d) C

(e) D

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं -A, B, C, D, E और F पहली पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और I, G, K, L, M और N दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. इसलिए दी गई बैठक व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य, दूसरी पंक्ति में बैठे एक अन्य सदस्य की ओर उन्मुख है। L, I के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, I की ओर उन्मुख नहीं है. न तो L और न ही I अंतिम छोर पर बैठा है. G, किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. G और M के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. F, E का निकटतम पडोसी नहीं है.  M, F की ओर उन्मुख नहीं है. B और C के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. F, किसी एक अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. E, L की ओर उन्मुख है. C, E का निकटतम पडोसी नहीं है. A, I की ओर उन्मुख नहीं है. K, N के बायीं ओर बैठा है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन C के विकर्णत: विपरीत बैठा है?

(a) G

(b) F

(c) K

(d) I

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से कौन E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) D

(b) F

(c) A

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन M की ओर उन्मुख है? 

(a) A

(b) F

(c) C

(d) B

(e) E

Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) G, F

(b) N, E

(c) M, A

(d) I, B

(e) L, A

Q10. N और K के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन

(b) दो

(c) कोई नहीं

(d) एक

(e) तीन से अधिक

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे उनमें से चार केंद्र से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष केंद्र की ओर उन्मुख हैं.

G और C समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन D और B के विपरीत है. D, H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, H जो B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A, D के विपरीत बैठा है. E, C के विपरीत बैठा है, C जो B का निकटतम पडोसी नहीं है. F, बाहर की ओर उन्मुख नहीं है. D, F का निकटतम पडोसी नहीं है. A केंद्र की ओर उन्मुख है. एकसाथ बैठे दो व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है

Q11. H के दाईं ओर से गिने जाने पर, H और D के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) कोई नहीं 

(b) चार 

(c) एक

(d) तीन 

(e) दो 

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा A के संदर्भ में सत्य है? 

(a) दोनों F और E, A के निकटतम पडोसी हैं 

(b) A और G के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं.

(c) A बाहर की ओर उन्मुख हैं 

(d) F, A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है 

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है. 

Q13. G के संदर्भ में, C का स्थान क्या है? 

(a) बाएं से दूसरा

 (b) बाएं से तीसरा 

(c) दायें से दूसरा 

(d) दायें से पांचवां 

(e) बाएं से पांचवां

Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्न में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) B

(b) C

(c) H

(d) E

(e) G

Q15. F के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

 (a) G

(b) B

(c) D

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 21st October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_4.1