Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 19th October – Alphanumeric Series

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 19th October – Alphanumeric Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Alphanumeric Series


Directions (1-5): इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।

M R 1 5 % ? 6 8 3 D K $ T H 9 * F 2 P 7 # @ 4 J 

Q1. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्या हैं जिसके ठीक बाद एक अन्य संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन हैं?

(a) कोई नहीं

(b) तीन

(c) दो

(d) एक 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिसके ठीक बाद एक प्रतीक हैं और साथ ही ठीक पहले एक संख्या हैं?

(a) दो

(b) तीन

(c) एक

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. उपर्युक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में ‘__’ के स्थान पर क्या मान आएगा?

M51 ?38 KHT __

(a) 72P

(b) *P2

(c) 2P*

(d) *2P

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था के बाएं छोर से 21वें तत्व के बाएं से 15वां तत्व है?

(a) R

(b) %

(c) 5

(d) ?

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5.  उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिसके ठीक बाद एक संख्या है लेकिन ठीक पहले एक प्रतीक नहीं है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई नहीं

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10):        निम्नलिखित श्रृंखला का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।    


K & M 3 9 U # T Q 2 ! H 7 D * 8 Y E 5 A $ @ G S 4 5 R ^ 0 % W 1 O 

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था के बाएं छोर से 21वें तत्व के बाएं से 10वां तत्व है?

(a) !

(b) H

(c) 2

(d) ^

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि श्रृंखला से सभी अंकों को हटा दिया जाए, तो नई व्यवस्था के दाएं छोर से दसवां तत्व कौन सा होगा? 

(a) &

(b) @

(c) $

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिसके ठीक पहले एक संख्या है और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) कोई नहीं

(b) एक 

(c) दो

(d) तीन

(e) चार

Q9. दी गई श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्या है, जिसके ठीक पहले एक संख्या है और ठीक बाद एक प्रतीक है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. उपर्युक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

  KO MW 90 ?

(a) R#

(b) K3

(c) &3

(d) #R

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित श्रृंखला का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

U # N Q 2 € H 3 A @ % Z 1 P K & M 7 9 8 X E 5 B $ * G S 4 6 R © 

Q11. यदि श्रृंखला से सभी अंकों और प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो नई व्यवस्था के दाएं छोर से आठवाँ तत्व कौन सा होगा? 

(a) Z

(b) P

(c) K

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक है जिसके ठीक पहले एक संख्या है और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) कोई नहीं

(b) एक 

(c) दो

(d) तीन

(e) चार

Q13. उपर्युक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

     UN2 HA% P&7 ?

(a) Z%9

(b) 1&P

(c) EB*

(d) %PZ

(e) PMK

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दाएं छोर से सत्रहवें तत्व के दाएं से छठा तत्व होगा?

(a)K

(b)&

(c)M

(d)E

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से ग्यारहवें तत्व के दाएं से तीसरा तत्व होगा?

(a) 5

(b) $

(c) Z

(d) B

(e) P

ALSO CHECK:

Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. R15

S2. Ans.(a)
Sol. 7#@, 5%?

S3. Ans.(b)

S4. Ans.(d)

S5. Ans.(c)
Sol. 2P7, TH9, MR1

S6.Ans.(a)

S7.Ans.(d)

S8.Ans.(c)
Sol. Two i.e. 0%W 2!H

S9.Ans.(e)

S10.Ans.(d)

S11. Ans.(c)

S12. Ans.(b)
Sol. one i.e. 2€H

S13. Ans.(c)

S14.Ans.(d)

S15.Ans.(e)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *