Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th October – Revision test

 IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision test


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूटभाषा में 

‘yoga of Indian culture’ को `ga gmo til su’ के रूप में लिखा जाता है 

‘hard respect yoga holy on’ को ‘kil zo gmo ye na’ के रूप में लिखा जाता है

‘culture respect spiritual energy’ को `zo ra til da’ के रूप में लिखा जाता है

 ‘spiritual conclude of holy’ को `da ga nic kil’ के रूप में लिखा जाता है

Q1. ‘on’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ye

(b) na

(c) zo

(d) या तो na या zo

(e) या तो ye या na

Q2. `su’ का प्रयोग किसके लिए किया गया है? 

(a) culture

(b) yoga

(c) of 

(d) Indian

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ‘energy yoga conclude’ के लिए क्या कूट है?  

(a) nic ye til

(b) gmo ra nic

(c) ra ga gmo

(d) da ra nic

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से किसके लिए `kil til na’ का प्रयोग किया गया है? 

(a) holy of yoga

(b) hard yoga holy

(c) culture holy hard

(d) culture holy on 

(e) या तो (c) या (d) 

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘record rate of yoga’ को दर्शाता है? 

(a) ga zo til da

(b) ga ba gmo nee 

(c) ga ba nic kil

(d) gmo ba til ra

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है 

(d) यदि ना तो निष्कर्ष I और ना ही II सत्य है 

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य है 

Q6. कथन:    L ≤ K,   K <M,   J ≥M

निष्कर्ष: 

I. L < M 

II. K < J 

Q7. कथन:     E ≤ W,   W < Q,   Q ≥ H 

निष्कर्ष: 

I. E ≤ Q 

II. E =H 

Q8. कथन:     J = T,   T > W,   W ≥ R 

निष्कर्ष: 

I. J > R

II. T ≥R 

Q9. कथन:  T > R,   R ≥ H,   H < F 

निष्कर्ष: 

I. H < T 

II. F = T   

Q10. कथन:    F = D,   D > V,   V < P 

निष्कर्ष: 

I. F = P

II. V > F  

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये:

आठ कर्मचारी अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V और W है, जो रेस्टोरेंट में लंच करने का निर्णय लेते हैं। वे एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन जरुरी नहीं की समान क्रम में हो। T, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, P और T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। S, W का निकटतम पड़ोसी नहीं है। R और Q, जो W के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है, उनके मध्य दो कर्मचारी बैठे हैं। W, V के विपरीत बैठा है, जो P और T दोनों का निकटतम पड़ोसी है। 

Q11. निम्नलिखित में से कौन V के ठीक बाएँ स्थान पर बैठा है?

(a) P

(b) S

(c) T

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. S से दक्षिणावर्त दिशा में गिनने पर, S और T के मध्य कितने कर्मचारी बैठे हैं?

(a) दो 

(b) पांच 

(c) एक 

(d) चार 

(e) कोई नहीं 

Q13. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक बाएँ बैठा है? 

(a) V

(b) U

(c)Q

(d) R

(e) T

Q14. निम्नलिखित में से कौन R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) U

(b) P

(c) V

(d) W

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि Q, S से सम्बंधित है और T, R से संबंधति है, तो U किस कर्मचारी से सम्बंधित है?

(a) V

(b) Q

(c) P

(d) W

(e) इनमें से कोई नहीं

ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

 

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_7.1

 


Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 5th October_110.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 5th October_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *