Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से चार उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि उनमें से चार दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। कोई भी दो व्यक्ति अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार एक दूसरे के असान्न नहीं बैठे हैं (B, A और C के आसन्न नहीं बैठा है)।
C, A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। A पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है। E, B के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। H, D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और दक्षिण की ओर उन्मुख है। G और H समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। H के निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। F उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म समान दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) सभी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं
(b) A, D
(c) A, B
(d) D, H
(e) A, F
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति A के ठीक दाएं बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) D
(d) कोई नहीं
(e) B
Q3. F के सन्दर्भ में H का कौन-सा स्थान है?
(a) दाएं से चौथा
(b) ठीक बाएं
(c) दाएं से दूसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) बाएं से दूसरा
Q4. G और D के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) छह
Q5. निम्नलिखित में से कौन-से व्यक्ति B का निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) F, G
(b) A, F
(c) F, H
(d) D, C
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
2 3 5 7 1 2 6 4 5 7 1 9 8 5 2 4 1 4 5 8 2 6 3 7 6 9 4 1 5 6 7
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा अंक बाएं छोर से ग्यारहवें के दाएं से सातवां होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. श्रृंखला में ऐसे कितने 2 हैं जिनके बाद एक संख्या है, जो 5 से कम या उसके बराबर है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q8. दायें छोर से चौथे और बारहवें अंक तथा बायें छोर से ग्यारहवें अंक का योग क्या होगा?
(a) 12
(b) 11
(c) 13
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि सभी 2 और 4 को श्रृंखला में से हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से बारहवें अंक के दाएं ओर से पांचवां होगा?
(a) 7
(b) 3
(c) 8
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. श्रृंखला में कितने ऐसे 7 हैं जिनके ठीक पहले एक विषम संख्या और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q11. ‘4185476429’ संख्या में ऐसे कितने अंक हैं, जो बाएं से दाएं की ओर आरोही क्रम में व्यवस्थित होने पर समान स्थान पर रहेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (12-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्धारित कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q12. कथन: केवल कुछ बबल सोप हैं. सभी सोप मार्गो हैं. कुछ नीम मार्गो नहीं हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ बबल नीम नहीं हैं.
II. कुछ सोप बबल नहीं हैं.
Q13. कथन: सभी शिप जीप हैं. सभी जीप बाइक हैं. कुछ कार बाइक हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ शिप कार हो सकते हैं.
II. सभी कार बाइक हैं.
Q14. कथन: कुछ एग रोल हैं. कुछ रोल पराठा नहीं हैं.
निष्कर्ष: I. सभी एग कभी भी पराठा नहीं हो सकते हैं.
II. कुछ पराठा रोल नहीं हैं.
Q15. कथन: सभी नाउन प्रोनाउन हैं. कुछ प्रोनाउन वर्ब हैं. कुछ वर्ब टेंस हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ नाउन वर्ब हो सकते हैं.
II. कुछ टेंस के प्रोनाउन होने की संभावना है.