Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Series, coding-decoding

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Series, coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Series, coding-decoding

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

छह व्यक्ति एक इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या 0 है, इससे ऊपरी तल संख्या की संख्या 1 है और इस प्रकार सबसे ऊपरी तल की संख्या 5 है। E और A की मंजिल संख्याओं का जोड़ उस मंजिल संख्या से एक कम है, जिस पर C रहता है। D, F के ठीक ऊपर रहता है। A, सूरत से संबंधित नहीं है। पूणे से संबंधित व्यक्ति और D के मध्य कम से कम एक व्यक्ति रहता है। B और E के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं। A और वड़ोदरा से संबंधित व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। B, गाँधीनागर से संबंधित है। सूरत से संबंधित व्यक्ति, वड़ोदरा से संबंधित व्यक्ति के बाद नहीं रहता है। D और E के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की संख्या बराबर है और अहमदाबाद और मुंबई से संबंधित हैं। मुंबई से संबंधित व्यक्ति, वडोदरा से संबंधित व्यक्ति के ऊपर रहता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन मुंबई से संबंधित है?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. F और अहमदाबाद से संबंधित व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 

(a)  दो

(b) एक

(c) तीन 

(d)  चार

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. C निम्नलिखित में से किस तल पर रहता है? 

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन पूणे से संबंधित है? 

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से चार एक समूह बनाते हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) E,C

(b) F,B

(c) C,B

(d) B,A

(e) A,E


Directions (6-10):  निम्न व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए 

U 3 K % S I $ V 8 E 5 G © O 4 P @ B 7 Z # 6 & N * 9 R A 4 1 X


Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व‘O’के दायें से नौवें के बाएं से तीसरे स्थान पर है? 

(a) 6

(b) #

(c) 9

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से चौदहवें के दायें से आठवां है? 

(a) 6.

(b) #

(c) 9

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक व्यंजन आता है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार से अधिक 

(e) कोई नहीं 


Q9. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में आगले स्थान पर क्या आना चाहिए? 

3$5  ©@Z    ?

(a)U3K

(b) 6*A

(c) 6*R.

(d) 691

(e) &6N


Q10. यदि हम श्रृंखला के बाएं छोर से शुरू होने वाली उपरोक्त श्रृंखला में प्रत्येक तीसरे वर्ण के बाद “T” लगाते है, तो श्रृंखला के दायें छोर से 19 वां तत्व क्या होगा? 

(a) B.

(b) T

(c) @

(d) 7

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15):  इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘rising future simple view’ को ‘la re vw tz’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘view power great task’ को  ‘pa la so tc’ के रूप में लिखा जाता है,

‘power task improve future’ को ‘tz cd so pa’ के रूप में लिखा जाता है,


Q11. ‘tz’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) great

(b) simple

(c) task

(d) future

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. ‘view’ के लिए क्या कूट है?

(a) re

(b) la

(c) so

(d) tz

(e) cd


Q13. निम्नलिखित में से कौन ‘rising great view power ’ को दर्शाता है?

(a) re cd pa la

(b) vw pa cd so

(c) tz so cd la

(d) re la tc pa

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. ‘so’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) power

(b) rising

(c) simple

(d) task

(e) या तो (a) या (d)


Q15. निम्नलिखित में से कौन ‘Simple view’ को  दर्शाता है?

(a) tz la

(b) vw la

(c) so vw

(d) cd pa

(e) re vw

Solutions

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Series, coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Series, coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1