Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 8th September – Puzzle, Direction. Series

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 8th September – Puzzle, Direction. Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Direction. Series

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये- 
आठ व्यक्ति एक आठ मंज़िला इमारत में इस प्रकार रहते हैं जिसकी भूतल संख्या-1 है, इसके ठीक ऊपर वाले तल की संख्या-2 है और आगे इसी प्रकार शीर्ष तल संख्या-8 है। वे सभी सोमवार से आरंभ करके बृहस्पतिवार तक अलग-अलग दिनों में शिफ्ट करते हैं। क्रमागत तलों पर रहने वाले व्यक्तियों का केवल एक युग्म समान दिनों में शिफ्ट करता है। समान दिन में तीन से अधिक व्यक्ति शिफ्ट नहीं करते हैं। तल संख्या-1 और 2 पर रहने वाले व्यक्ति अलग-अलग दिनों में शिफ्ट करते हैं। G, E के ऊपर किसी एक तल पर लेकिन A से नीचे किसी तल पर रहता है। H और B के बीच कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। B तल संख्या-4 पर रहता है। G केवल C के साथ समान दिन में शिफ्ट करता है। D, A और जो व्यक्ति तल संख्या-1 पर रहता है, उसके समान दिन पर शिफ्ट करता है। F सोमवार को शिफ्ट करता है और सम संख्या वाले तल पर रहता है। D और C के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं लेकिन वे B के न तो ठीक ऊपर न ही ठीक नीचे रहते हैं। तल संख्या-2 पर रहने वाला व्यक्ति बुधवार को शिफ्ट करता है। कोई भी व्यक्ति H के समान दिन पर शिफ्ट नहीं करता है। तल संख्या-7 पर रहने वाला व्यक्ति, उस व्यक्ति के पहले शिफ्ट करता है, जो किसी भी व्यक्ति के साथ शिफ्ट नहीं करता है। 
Q1. निम्नलिखित में से किस दिन H शिफ्ट करता है?
(a) सोमवार 
(b) मंगलवार 
(c) बुधवार 
(d) बृहस्पतिवार 
(e) इनमें से कोई भी नहीं 
Q2. C और F के बीच कितने व्यक्ति शिफ्ट करते हैं?
(a) दो 
(b) एक 
(c) इनमें से कोई नहीं 
 (d) चार 
(e) तीन 
Q3. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या -3 पर रहता है? 
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. इनमें से किस दिन अधिकतम संख्या में व्यक्ति शिफ्ट करते हैं?
(a) सोमवार 
(b) मंगलवार 
(c) बुधवार 
(d) बृहस्पतिवार 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित है, ज्ञात कीजिये कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) D
Direction (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये- 
एक परिवार में छह सदस्य अर्थात् :B, C, D, F, L और T रहते हैं, परिवार में दो  विवाहित युगल है। F, C का ससुर है, C जो T का पिता है। B, L की सिस्टर-इन-लॉ है, L जो D की माता है।  
Q6. D के संदर्भ में B का क्या संबंध है?
(a) नीस 
(b) बहन 
(c) माता 
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) दो 
(b) तीन 
(c) चार 
(d) या तो (a) या (c)
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Direction (8-9): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए  प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु L, बिंदु K के 3 मी पश्चिम में है. बिंदु M, बिंदु K के 2 मी उत्तर में है. बिंदु N, बिंदु M के 4 मी पूर्व में है. बिंदु O, बिंदु L के 2 मीटर दक्षिण में है. बिंदु J, बिंदु O के 3 मी पूर्व में हैं.
Q8. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी पंक्ति में हैं? 
(a) O, J, K
(b) M, N, L
(c) L, K, J
(d) M, K, J
(e) L, K, M, N
Q9. बिंदु O के सन्दर्भ में, बिंदु N किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व 
(b) दक्षिण-पश्चिम 
(c) उत्तर-पश्चिम 
(d) दक्षिण 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction (10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
श्याम बिंदु A से उत्तर दिशा की ओर यात्रा करना आरंभ करता है. 3 किमी यात्रा करने के बाद वह बिंदु B पर पहुँचता है. वहाँ से वह दाएं मुड़ता है और 6 किमी यात्रा करता है. फिर वह बिंदु C पर पहुँचता है और वहाँ से वह बाईं ओर मुड़ता है और बिंदु D पर पहुँचने के लिए 2 किमी चलता है. वहाँ से वह बाएँ मुड़ता है और 3 किमी चलने के बाद वह अंततः बिंदु E पर रुकता है. 
Q10. बिंदु E और बिंदु A के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √32
(b) √34
(c) 3√2
(d) 2√3
(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

A 1 & U V # F 3 S * 7 B $ G 2 * 8 M 3 2 D 8 % N 2 4 5 H @ 5 Y 5  
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं 
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दायें छोर से 21वें स्थान पर है?
 (a) $
(b) G
(c) 2
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13.  यदि दी गई श्रंखला से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं छोर से 15वां होगा? 
(a) 3 
(b) D
(c) 8
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और बाद में एक स्वर है?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन 
Q15.  यदि दी गई श्रंखला से सभी अंकों को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं छोर से 13वां होगा? 
(a) M
(b) N
(c) *
(d) @
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 8th September – Puzzle, Direction. Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 8th September – Puzzle, Direction. Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1






Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *