Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains 2021 परीक्षा...

IBPS RRB PO Mains 2021 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं (All the Best for IBPS RRB PO Mains Exam 2021)

IBPS RRB PO Mains 2021 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं (All the Best for IBPS RRB PO Mains Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO Mains Exam 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) कल यानी 25 सितम्बर को IBPS RRB PO Mains परीक्षा आयोजित करेगा. ऐसे में आपका थोड़ी बहुत नर्वस होना लाजमी है, लेकिन इसे अपने ऊपर हावी नही होने देना चाहिए है. कल आपके लिए बहुत बड़ा दिन है इसलिए आज का दिन खुद को रिलैक्स रखने का है. अब तक आपने जितना पढ़ा है उतना बहुत है और  हमें उम्मीद है कि आप सभी ने अच्छे से तैयारी की होगी. अब आपको तैयारी के साथ-साथ अपने दिमाग को भी शांत रखना है जिससे आप कल अच्छी परफॉर्मेंस दे पाए. 

IBPS RRB PO Mains Exam Tips:

आपको परीक्षा से पहले किसी भी तरह स्ट्रेस लेने की बिल्कुल भी जरूरत नही है. आप नीचे दिए गये कुछ टिप्स पढ़कर अपनी परीक्षा को और भी अच्छे से Attempt कर सकते हैं :  

  • प्लानिंग के साथ परीक्षा दें और सभी विषयों की अच्छे से एक ब्रीफ रिवीजन जरूर करें और परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व परीक्षा के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने साथ रख ले.
  • अच्छी तैयारी के साथ-साथ खुद पर विश्वास बनाए रखो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। इसलिए सारा दिन पढ़ने के बजाए थोड़ा बहुत बाहर वॉक के लिए जाए ताकि मन शांत रहे.
  • परीक्षा से एक दिन पहले ज्यादा कुछ न पढ़ें, कल के लिए सेंटर के बारे में जानकारी, वाटर बोतल, सेनिटाइजर, एडमिट कार्ड, फ़ोटो व फोटोकॉपी आदि को बैग में रख ले साथ ही अपना ओरिजनल आई.डी कार्ड ले जाना ना भूलें.
  • संतुलित और हल्का खाना खाइए दिमाग को तनाव से दूर रखने के लिए गाने सुनिए थोड़ा बहुत tv, webseries देखे व म्यूजिक सुनिए और रिलैक्स रहिए और खुद पर विश्वास रखें.
  • आपने जितना पढ़ लिया है वो काफी है. शांत रहे और पॉजिटिव सोच के साथ बस कल के दिन के लिए सोचो. आपको अपना सबसे बेस्ट देना है कल। आखिर इसी दिन के लिए आपने इतनी मेहनत की है. 
  • परीक्षा के एक दिन पहले पूरी रात पढाई न करे आपने जो कुछ भी पढ़ा है वह आपको याद भी नहीं रहेगा आपको परीक्षा से पहले कम से कम 8 घंटे सोने की कोशिश करनी चाहिए.
  • पॉजिटिव सोच के साथ बिना तनाव के परीक्षा में पहुंचे निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी.


इसके साथ ही हम उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि एडमिट कार्ड दी गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे COVID -19 के चलते बदले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखें और फेस मास्क, दस्ताने, सेनिटाइज़र और अपनी अलग पानी की बोतल जैसी आवश्यक वस्तुएं साथ जरुर ले जाएँ.

Appearing for IBPS RRB PO Mains 2021? Register with us for Exam Analysis


adda247 की पूरी टीम की ओर से हम आपको परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते है. हमें विश्वास हैं कि आप अपने प्रयास से जरुर परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे.



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *