Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 14 अगस्त, 2021 – Practice Set

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 14 अगस्त, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:आज 14 August 2021 की क्विज़ Practice Set based questions पर आधारित है…


Directions (1-5): दिया गया पाई आरेख 5 गांवों में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 14 अगस्त, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 Q1. यदि गांव B में पंजीकृत मतदाताओं में से 20% ने अपना वोट नहीं डाला और 10% वोट अमान्य पाए गए। तो गांव B में डाले गए वैध मतों की संख्या ज्ञात करे

(a) 1800

(b) 1900

(c) 1950

(d) 1850

(e) 2000


Q2. गाँव C में, 10% पंजीकृत मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला और डाले गए वोटों में से कोई भी वोट अमान्य नहीं था। जीतने वाले उम्मीदवार ने दूसरे उम्मीदवार को डाले गए 12% वोट से हराया। हारे हुए उम्मीदवार को मिले वोटों की संख्या ज्ञात करे (गाँव C में केवल 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं)

(a) 996

(b) 880

(c) 1008

(d) 792 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. गाँव B, C और D में पंजीकृत मतदाताओं की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 1700

(b) 2100

(c) 1900

(d) 1800

(e) 2000


Q4. गाँव A, B, D और E में पंजीकृत मतदाताओं का क्रमशः 70%, 65%, 80% और 75% मतदान हुआ। A, B, D और E में से किस गांव से अधिकतम मतदाताओं ने वोट डाला?

(a) E

(b) A

(c) B

(d) D

(e) B और E


Q5.  गांव A और C से पंजीकृत मतदाताओं की औसत संख्या गांव B, D और E से पंजीकृत मतदाताओं की औसत संख्या का कितना प्रतिशत है?

(a) 120%

(b) 100%

(c) 90%

(d) 80%

(e) 110%


Directions (6-10): दिए गए गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।

छह छात्रों A, B, C, D, E और F ने 200 अंकों की एक परीक्षा में भाग लिया। C ने 50% अंक प्राप्त किए जो कि E से 25% अधिक है। A, B और F द्वारा प्राप्त अंकों का अनुपात क्रमशः 12:8:9 है। D ने E से 62.5% अधिक अंक प्राप्त किए, जिसने B के समान अंक प्राप्त किए।

Q6. 6 छात्रों में से किसने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए?

(a) C

(b) A

(c) D

(d) F

(e) B और E


Q7. यदि उत्तीर्ण अंक अधिकतम अंकों का 40% है, तो D द्वारा प्राप्त अंक उत्तीर्ण अंकों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?

(a) 62.5

(b) 66.67

(c) 75

(d) 57.5

(e) 50


Q8. B, D और F द्वारा प्राप्त अंकों का अनुपात कितना है?

(a) 9 : 13 : 8

(b) 9 : 8 : 13

(c) 8 : 9 : 13

(d) 13 : 9 : 8

(e) 8∶13∶9


Q9. सभी 6 छात्रों द्वारा प्राप्त औसत अंक क्या है?

(a) 120

(b) 100

(c) 150

(d) 60

(e) 90


Q10.  यदि एक अन्य छात्र X, B से अधिक लेकिन A से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसके कुल अंकों में से कितने अंक हो सकते हैं? (% में)

i) 39% ii) 45% iii) 54% iv) 62.5% v) 40% vi) 60%

(a) (ii),(iii),(v),(vi)

(b)(i),(ii),(iii),(v)

(c) (ii),(iii),(iv),(vi)

(d) (ii),(iii)

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं


Q11. एक नेता द्वारा 10000 रु. पर 2 वर्ष की अवधि के लिए 12.5% साधारण ब्याज की दर से अर्जित ब्याज कितना है?

(a) 2000 रु.

(b) 2500 रु. 

(c) 3000 रु.

(d) 3500 रु.

(e) 1500 रु.


Q12. A अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है यदि A और B मिलकर उस कार्य को 5 दिनों में पूरा कर सकते हैं और B अकेला उस कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकता है?

(a) 7 दिन

(b) 8 दिन

(c) 10 दिन

(d) 15 दिन 

(e) 9 दिन 


Q13. 20 सदस्यों की एक समिति में औसत आयु 25 वर्ष है। पहले 18 सदस्यों की औसत आयु 24 वर्ष है। अंतिम 2 सदस्यों की औसत आयु क्या होगी?

(a) 32

(b) 36

(c) 38

(d) 34

(e) 30


Q14. यदि वृत्त की परिधि 88 सेमी है और वृत्त की त्रिज्या का वर्ग की भुजा से अनुपात 1:2 है तो वृत्त के क्षेत्रफल का वर्ग के क्षेत्रफल से अनुपात क्या होगा?

(a) 14 : 11

(b) 11 : 14

(c) 13 : 14

(d) 11 : 16

(e) 16 : 13


Q15. P और Q मिलकर कार्य करते हुए दिए गए कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि P और Q की क्षमता क्रमशः 3:2 के अनुपात में है, तो Q अकेला उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है? (दिनों में)

(a) 60 

(b) 45

(c) 30

(d) 72

(e) 54

Solutions 

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 14 अगस्त, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 14 अगस्त, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 14 अगस्त, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 14 अगस्त, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1