NABARD Grade A & B Prelims Exam Dates Out 2021
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने 03 अगस्त 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी www.nabard.org पर नाबार्ड प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम डेट्स जारी (NABARD Grade A & B Prelims Exam Dates) कर दी हैं. NABARD की ओर से जारी किये गये इस नोटिस में बताया गया है कि ये परीक्षाएं 17 सितम्बर और 18 सितम्बर 2021 को आयोजित की जायेंगी.
NABARD 2021 Exam Dates (नाबार्ड प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 2021 )
NABARD भर्ती (NABARD recruitment 2021) के लिए online exam अगले महीने यानी सितम्बर 2021 में आयिओजित किया जाएगा.
Below the tabular chart, Candidates can find important dates regarding NABARD recruitment 2021.
Manager Grade ‘B’ (RDBS) : 17 September 2021
Assistant Manager Grade ‘A’ (RDBS/Rajbhasha) : 18 September 2021
-
Events
Dates
NABARD 2021 Notification
15th July 2021
Commencement of Online Registration
17th July 2021
Last Date To Apply Online
7th August 2021
Closure of editing application details
7th August 2021
NABARD Grade A and B Prelims Exam
17-18 September 2021NABARD Grade A and B Mains Exam
To Be Notified
NABARD Grade A and B Interview Date( For post of P&SS)
To Be Notified
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के नोटिस को आज नीचे देख सकते हैं :
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये; क्योंकि आपके पास नाबार्ड ग्रेड A और B भर्ती 2021 हेतु आवेदन के लिए केवल 4 दिन बाकी हैं. नाबार्ड ने ने 16 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी www.nabard.org पर 162 रिक्तियों के लिए अधिकारिक NABARD 2021 भर्ती अधिसूचना जारी की थी. इससे पहले, नाबार्ड ने 15 जुलाई 2021 को एक समाचार पत्र में NABARD Grade A & B भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन दिया था। अभी, नाबार्ड नाबार्ड 2021 भर्ती लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो एक्टिव है.
नाबार्ड (NABARD) द्वारा विभिन्न पदों के लिए नाबार्ड ग्रेड ए और बी ( NABARD Grade A and B) की भर्ती के लिए कुल 162 रिक्तियां जारी की गई हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से वैकेंसी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं:
S. No |
Post |
Total Vacancy |
1 |
Assistant Manager (Rural Development Banking Service) |
148 |
2 |
Assistant Manager in Grade ‘A’ (Rajbhasha Service) |
05 |
3 |
Assistant Manager in Grade ‘A’ (Protocal & Security Service) |
02 |
4 |
Manager in Grade ‘B’ (Rural) (Development Banking Service) |
07 |
Total |
162 |
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार