Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO & AE Exam 2021:...

LIC AAO & AE Exam 2021: LIC ने जारी किए सामान्य और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित निर्देश ( General and Social Distancing Exam Related Instructions)

LIC AAO & AE Exam 2021: LIC ने जारी किए सामान्य और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित निर्देश ( General and Social Distancing Exam Related Instructions) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC ने जारी किए परीक्षा के लिए  सामान्य और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित निर्देश ( General and Social Distancing Mode Conduct Of Exam Related Instructions)


भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 17 अगस्त 2021 को LIC AAO & AE प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 28 अगस्त 2021 को आयोजित की जानी है. LIC की ओर से जारी किये गये LIC AAO AE एडमिट कार्ड 2021 (LIC AAO & AE Admit Card 2021 in Hindi) के साथ ही, LIC AAO & AE Exam 2021 के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सम्बन्धी गाइडलाइंस भी जारी की गयी हैं, जिन्हें हम नीचे दे रहे हैं.   

 हम सलाह देते हैं कि LIC AAO & AE परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग मोड में परीक्षा से संबंधित निर्देश जरूर पढ़ें : 



 सामाजिक दूरी( Social Distancing) पद्धति से परीक्षा संचालन संबंधी अनुदेश


1.      अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर बुलावा पत्र में उल्लिखित और / या परीक्षा तिथि से पूर्व उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर/मेल पर SMS/मेल के जरिए सूचित समयावधि के अनुसार ही रिपोर्ट करना है। अभ्यर्थियों से इस समयावधि का सख्ती से पालन अपेक्षित है – क्योंकि परीक्षा स्थल पर प्रवेश की अनुमति संबंधित अभ्यर्थी को केवल उसे आबंटित समयावधि में ही मिलेगी। अभ्यर्थी को बुलावा पत्र में दिए गए रिपोर्टिंग समय से न्यूनतम 15 मिनट पहले रिपोर्ट करना चाहिए। 

2.      अभ्यर्थी के अनुक्रमांक व उनके बैठने की लैब संख्या परीक्षा स्थल के बाहर नहीं दर्शाई जाएगी, पर इसे प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर प्रवेश करने के समय बता दिया जाएगा। 

3.      परीक्षा स्थल पर अभ्यर्थियों को अनुमत सामग्री अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर केवल कुछ निश्चित सामान लाने की अनुमति होगी:

(a)     मास्क (मास्क पहनना अनिवार्य है)

(b)     दस्ताने

(c)      पानी की अपनी पारदर्शी बोतल (अभ्यर्थी अपनी पानी की बोतल लेकर आएँ) , अपना हैंड सैनिटाइजर (50 मिली)

(d)     एक सामान्य बाल पाइंट पेन

(e)     परीक्षा संबंधी कागजात (बुलावा पत्र जिसके साथ ID कार्ड की फोटोप्रति संलग्न हो, सत्यापन के लिए मूल ID कार्ड)

(f)     एडमिट कार्ड के साथ ID कार्ड की फोटोप्रति संलग्न कर के लाएँ। मूल ID (फोटोप्रति वाली) भी सत्यापन हेतु साथ लेकर आएँ। ID तथा बुलावा पत्र पर नाम बिलकुल एक जैसा होना चाहिए।

(g)     स्क्राइब वाले अभ्यर्थियों के मामले में-विधिवत भरा व फोटोग्राफ लगा कर हस्ताक्षर किया हुआ स्क्राइब फार्म परीक्षा स्थल के भीतर कोई अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं है।

Click Here to Check LIC AAO AE 2021 Exam Date


4.      अभ्यर्थी को अपने किसी भी निजी सामान/सामग्री को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। 

5.      अभ्यर्थी को एक दूसरे से सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 

6.      अभ्यर्थी को स्थल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार पंक्ति में खड़े होना चाहिए। 

7.      यदि अभ्यर्थी स्क्राइब की सुविधा का लाभ उठा रहा है तो स्क्राइब को भी अपने दस्ताने, N95 मास्क, सैनिटाइज़र (50 मिली) और पानी की पारदर्शी बोतल लानी चाहिए। अभ्यर्थी और स्क्राइब दोनों को N95 मास्क पहनकर रखना होगा। 

8.      अभ्यर्थी द्वारा अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प जरूर इन्सटाल किया हुआ होना चाहिए। आरोग्यसेतु स्टेटस में अभ्यर्थी का जोखिम स्तर जरूर दर्शाया हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थी को यह स्टेटस परीक्षा स्थल में प्रवेश करते समय सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा। उन अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिनका आरोग्यसेत् एप्प स्टेटस माडरेट अथवा अधिक जोखिम वाला है। यदि किसी कोविड-19 संक्रमण/लक्षण के बारे में पता चलता है तो अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

9.      प्रवेश द्वार पर आरोग्यसेत् स्टेटस दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर तय स्थान पर जमा करने होंगे और परीक्षा स्थल से बाहर निकलते समय वापस इन्हें लेना होगा । 

10. प्रवेश द्वार पर सभी अभ्यर्थियों (और स्क्राइब, यदि लागू है) के तापमान की जांच थर्मामीटर गन से की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से अधिक (>99.14°F) होता है या वायरस का कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसे स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 


11.    अभ्यर्थी पंजीकरण में:

अभ्यर्थी का पंजीकरण फोटो लेकर किया जाएगा। ली गई फोटो आवेदन (बुलावा पत्र में यथा मुद्रित) में आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो से मिलायी जाएगी। आपकी शक्ल/रूप-रंग आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो से अलग नहीं होनी/होना चाहिए। 


12.    रफ शीट, बुलावा पत्र और ID प्रमाण प्रबंधन

  • अभ्यर्थी, प्रत्येक अभ्यर्थी डेस्क पर रखी रफ शीट का इस्तेमाल करेंगे।
  • अभ्यर्थी को लैब/स्थल को छोड़ते समय उपलब्ध कराए गए बॉक्सों में या किसी तय स्थान पर ID प्रमाण प्रति सहित बुलावा पत्र डालने के संबंध में निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए। स्क्राइब की सेवाओं का लाभ उठाने वाले अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र और ID प्रमाण की प्रति सहित स्क्राइब फॉर्म जमा करना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को लैब/स्थल से बाहर निकलते समय, वहाँ उपलब्ध कराए गए बॉक्सों में या परीक्षा पदाधिकारियों द्वारा निर्देशित तय स्थान पर रफ शीट, बुलावा पत्र, ID प्रमाण की प्रति अनिवार्यतः डालनी चाहिए।

 13.    परीक्षा आयोजित होने के बाद नियंत्रण:

       परीक्षा पूर्ण होने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल स्टाफ द्वारा निर्देशित किए जाने के अनुरूप भीड़ लगाए बगैर व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलना चाहिए।

Must Check:

 


adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *