Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 25...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 25 अगस्त, 2021 – Puzzle & coding-decoding

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 25 अगस्त, 2021 – Puzzle & coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 25 August 2021 की क्विज़ Puzzle, Coding-Decoding, Blood Relation based questions पर आधारित है…


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

छह व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. P, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और दोनों अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं. अंतिम छोर पर बैठने वाले व्यक्ति विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. X और T के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. X, B के निकट नहीं बैठा है. R, Y के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, Y जो B का निकटतम पड़ोसी है. R उत्तर की ओर उन्मुख है. Y, R के संदर्भ में विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. P और T दोनों R के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. 

Q1. कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं?

(a) दो 

(b) तीन 

(c) एक 

(d) चार 

(e) पांच 

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) P

(b) T

(c) Y

(d) B

(e) R

Q3. R के संदर्भ में X का क्या स्थान है?

(a) बाएं से तीसरा 

(b) दाएं से दूसरा 

(c) ठीक बाएं 

(d) बाएं से दूसरा 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. कितने व्यक्ति T के दाईं ओर बैठे है?

(a) दो 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन अंतिम छोर पर बैठा है? 

(a) P-X

(b) X-Y

(c) P-T

(d) B-X

(e) R-Y

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

 ‘Agent Industry Order’ को ‘rd en dy’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Organized Agent Paper’ को ‘op pg en’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Industry Ready Order’ को ‘dy rd ae’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Agent Long Cry’ को ‘en yg cn’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Ready’ के लिए क्या कूट है?  

(a) rd

(b) ae

(c) dy

(d) cn

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. यदि ‘Organized’ को ‘pg’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है. तो दी गई कूट भाषा में ‘Bank Paper’ के लिए क्या कूट है?

(a) op ae

(b) yg pg

(c) yg op

(d)  op kb

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Industry’ के लिए क्या कूट है?

(a) en

(b) pg

(c) rd

(d) dy

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘order Smart Cry’ के लिए क्या कूट है? 

(a) rd mr ew

(b) dy yg mr

(c) yg cn mr

(d) cn yg rd

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘long’ के लिए क्या कूट हो सकता है? 

(a) op

(b) cn

(c) yg

(d) या तो (b) या (c)

(e) इनमेंस इ कोई नहीं 

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

 ‘Loss Profit Strong’ को ‘os if gn’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Profit Chart Strong’ को ‘rt gn if’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Boat Profit Cost’ को ‘if ot so’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Strong Chart Profit’ को ‘gn rt if’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Chart’ के लिए क्या कूट है?

(a) gn

(b) if

(c) ot

(d) rt

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि ‘Boat’ को ‘so’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है. तो दी गई कूट भाषा में ‘article cost’ के लिए क्या कूट है?

(a) le if

(b) ot le

(c) so gn

(d) if rt

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Profit’ के लिए क्या कूट है?

(a) if

(b) gn

(c) ot

(d) rt

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘Strong’ के लिए क्या कूट है? 

(a)  if

(b) rt

(c) gn

(d) so

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘Loss Chart cost’ के लिए क्या कूट हो सकता है? 

(a) so gn ot

(b) if gn ot

(c) os gn ot

(d) so gn if

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTION:


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 25 अगस्त, 2021 – Puzzle & coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *