Latest Hindi Banking jobs   »   Last Day to Apply Online for...

Last Day to Apply Online for Bank of India Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया भर्ती में सपोर्ट स्टाफ के 21 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज – अभी करें अप्लाई

Last Day to Apply Online for Bank of India Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया भर्ती में सपोर्ट स्टाफ के 21 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज – अभी करें अप्लाई | Latest Hindi Banking jobs_3.1


 Bank of India Recruitment 2021 For 21 Vacancy, Apply Online Now


Bank of India Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न सपोर्ट स्टाफ पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। BOI में ये भर्तियाँ 2 वर्ष के लिए contractual basis पर की जायेंगी. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए Faculties, Ofice Assistants, Office Attendants, और Watchman cum Gardner जैसे विभिन्न पदों के लिए बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 से सम्बन्धित information को अवश्य check कर लेना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को 21 रिक्तियों के लिए आज ही आवेदन करना होगा क्योंकि आज आवेदन की लास्ट डेट है। नीचे दिए गए आर्टिकल में आप इन recruitment से सम्बन्धित details जैसे important dates, number of vacancies, eligibility criteria आदि की जांच कर सकते हैं-


बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021: अवलोकन (Bank of India Recruitment 2021: Overview)

Bank Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने सपोर्ट स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के माध्यम से लास्ट डेट यानि 31 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।


बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 विभिन्न पदों पर 21 रिक्तियों के लिए जारी की गई हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से पूरी information ले सकते हैं-

Bank of India
Recruitment 2021: Overview

Recruitment

Bank of India
Recruitment 2021

Post

Faculties,
Ofice Assistants, Office Attendants, and Watchman cum Gardner

No. of
Vacancies

21

Selection
Process

Written Test and Interview (For Faculties, Ofice
Assistants)

Interview (For Office Attendants, and Watchman cum
Gardner)

Official
Website

@bankofindia.co.in

Bank Of India Recruitment 2021 Notification PDF

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तिथियां (Bank of India Recruitment 2021: Important Dates)

बैंक ऑफ इंडिया ने Faculties, Ofice Assistants, Office Attendants, और Watchman cum Gardner की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नीचे दी गई तालिका में बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जाँच करें।

Bank of India
Recruitment 2021: Important Dates

Events

Dates

Notification
Released

11th August
2021

Application
Starts

16th August
2021

Application
Ends

31st August
2021 (4 pm)

बैंक ऑफ इंडिया 2021: आवेदन करें (Bank of India 2021: Apply)

बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न पदों पर रिक्तियाँ publish की है। इच्छुक उम्मीदवार सपोर्ट स्टाफ के लिए महत्वपूर्ण जानकारी की जांच कर सकते हैं और बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF में दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं और पूरा आवेदन पत्र भरकर नोटिफिकेशन PDF में दिए गए official address पर भेज सकते हैं। 21 रिक्तियों के लिए बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Bank of India Recruitment 2021)

उम्मीदवार को पूरा आवेदन पत्र 31 अगस्त 2021 को शाम 4 बजे से पहले निम्नलिखित पते पर भेजना होगा।

The Zonal Manager
Bank of India
Agra Zonal Office
1st Floor LIC Building, Sanjay Palace
Agra- 282002


क्या है 
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए. इसके अलावा BSW/ BA/ B.Com में भी ग्रेजुएशन होना चाहिए. उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 45 साल के बीच रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस

Bank of India Recruitment 2021 में सपोर्ट स्टॉफ की भर्ती के लिए अभर्थियों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू और प्रेजेंटेशन के आधार पर किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और कम्प्यूटर नॉलेज से जुड़े सवाल होंगे. पर्सनल इंटरव्यू में कम्यूनिकेशन स्किल, लीडरशिप क्वालिटी, व्यवहार, प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी आदि से जुड़े आकलन किए जाएंगे. चुने हुए कैंडीडेट्स 2 साल तक अनुबंध के आधार पर बैंक में काम करेंगे. इसके बाद उनके टर्म को रिन्यू करने का अधिकार पूरी तरह से बैंक के पास होगा.

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021: रिक्तियां (Bank of India Recruitment 2021: Vacancies)

उम्मीदवार तालिका में नीचे दी गई सभी रिक्तियों की post-wise और place-wise पूरी सूची की जांच कर सकते हैं-

Bank of India
Recruitment 2021: Vacancies

Post Name

Place

No. of
Vacancies

Faculty

Mainpuri

02

Office
Assistant

Mainpuri

02

Office
Attendant

Mainpuri

01

Watchman cum
Gardener

Mainpuri

02

Faculty

Kannauj

02

Office
Assistant

Kannauj

02

Office
Attendant

Kannauj

01

Watchman cum
Gardener

Kannauj

02

Faculty

Farrukhabad

02

Office
Assistant

Farrukhabad

02

Office
Attendant

Farrukhabad

01

Watchman cum
Gardener

Farrukhabad

02

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021: आयु सीमा (31 मार्च 2021 तक) (Bank of India Recruitment 2021: Age Limit (As on 31st March 2021))

उम्मीदवारों के लिए नीचे दिए गए विभिन्न पदों पर बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार है-

Bank of India
Recruitment 2021: Age Limit

Posts

Age Limit

Faculty

25 to 63
years

Office
Assistant

18 to 45
years

Office
Attendant

18 to 63
years

Watchman cum
Gardener

18 to 63
years

 

FAQs: बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021

Q1. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।


Q2. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 में कितनी रिक्तियां हैं?

Ans. कुल 21 रिक्तियां हैं।


Q3. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 में Faculties के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 में Faculties के लिए आयु सीमा 25 से 63 वर्ष है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *