Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:आज 8 August 2021 की क्विज़ Revision Test based questions पर आधारित है…

 

Q1. शब्द “FATHER” के चार वर्णों का प्रयोग करके कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?

(a) 120

(b) 720

(c) 360

(d) 480

(e) 180


Q2. मनोज और हेमंत एक ही समय में A और B से, B और A की ओर क्रमश: 36 किमी/घंटा और 24 किमी/घंटा की गति से अपनी यात्रा शुरू करते हैं। अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद वे एक दूसरे की ओर अपना रास्ता वापस लेते हैं। मनोज द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए, यदि A और B के बीच की कुल दूरी 25 किमी है?

(a) 30 किमी

(b) 45 किमी

(c) 48 किमी

(d) 50 किमी

(e) 40 किमी


Q3. शांत जल में नाव की गति, धारा के प्रतिकूल नाव की गति से 200% अधिक है जो 36 किमी/घंटा के बराबर है, नाव द्वारा धारा के अनुकूल दिशा में 800 मीटर की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए?

(a) 16 सेकंड

(b) 10 सेकंड

(c) 8 सेकंड

(d) 5 सेकंड

(e) 12 सेकंड


Q4. समकोण त्रिभुज की दो लंबवत भुजाओं के बीच का अनुपात 8:15 है, और इसका कर्ण 102 मीटर है। समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

(a) 2460 वर्ग मी

(b) 2240 वर्ग मी

(c) 1680 वर्ग मी

(d) 2160 वर्ग मी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. दो सिक्के और एक पासे को एक साथ फेंका जाता है, संख्या 6 के साथ कम से कम एक हेड आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।

(a) 0.333

(b) 0.125

(c) 0.250

(d) 0.200

(e) 0.800


Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q6. 1, 11, 99, 693, 3465, ?

(a) 10335

(b) 10285

(c) 10245

(d) 10395

(e) 10375


Q7. 2, 1, 1, 1.5, 3, ?

(a)  5

(b) 7.5

(c) 8

(d) 6.5

(e) 9.5


Q8. 28, 40, 60, 90, 132, ?

(a) 188

(b) 190

(c) 174

(d) 212

(e) 182


Q9. 12, 20, 47, 111, 236, ?

(a) 452

(b) 478

(c) 410

(d) 376

(e) 332


Q10. 62, 80, 116, 170, 242, ?

(a) 356

(b) 332

(c) 290 

(d) 384

(e) 428


Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SOLUTIONS:

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1
RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1
RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1




RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1