Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज : 3 अगस्त, 2021 – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (नियुक्तियां/इस्तीफा) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Appointments/Resignation))

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज : 3 अगस्त, 2021 – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (नियुक्तियां/इस्तीफा) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Appointments/Resignation)) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs May 2021 

TOPIC:बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (नियुक्तियां/इस्तीफा) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (Appointments/Resignation))


Q1. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के अध्यक्ष का नाम बताइए, जिन्हें 2021-25 की अवधि के लिए BWF परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया है।

(a) प्रफुल पटेल

(b) नरिंदर बत्रा

(c) हिमंत बिस्वा सरमा

(d) ज्ञानेंद्रो

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा टीम इंडिया (वरिष्ठ महिला) के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) वूर्केरी रमन

(b) रमेश पवार

(c) मिकी आर्थर

(d) गैरी कर्स्टन

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) के बोर्ड ने किसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?

(a) टी रबी शंकर

(b) अनिल कुमार शर्मा

(c) एस.सी.मुरमु

(d) राजेश बंसल

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4.पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के इम्यूनोलॉजिस्ट का नाम बताइए, जिन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के लिए उनकी “मूल शोध में विशिष्ट और निरंतर उपलब्धियों के लिए” चुना गया है।

(a) रमेश रस्कर

(b) शंकर घोष

(c) राज शेट्टी

(d) अरिंदम घोष

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. उस पहली महिला अधिकारी का नाम बताइए जिसे सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO) में कमांडिंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) प्रीति चौहान 

(b) स्मृति सिंह

(c) रितिका अग्रवाल

(d) वैशाली एस हिवासे

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q6. भारतीय-अमेरिकी __________ को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।

(a) नीरा टंडन

(b) वनिता गुप्ता

(c) सबरीना सिंह

(d) डॉ विवेक मूर्ति

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q7. 5 जुलाई को जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की जगह किसने ली और अमेज़न के सीईओ बने?

(a) जेफरी ए विल्के

(b) एंडी जेसी

(c) एडम सेलिप्स्की

(d) कैंडी जेम्स

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. वियना स्थित संगठन इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (INCB) की प्रमुख (अध्यक्ष) बनने वाली पहली भारतीय और इस कार्यालय को संभालने वाली दूसरी महिला का नाम बताइए।

(a) जगजीत पवाडिया

(b) केआर चंद्र

(c) उज्ज्वला सिंघानिया

(d) प्रफुल्ल बत्रा

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. रमन मीनाक्षी सुंदरम को किस भारतीय संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है?

(a) शुष्क भूमि कृषि के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान

(b) भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान

(c) भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान

(d) भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. अमिताभ चौधरी को निम्नलिखित में से किस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में तीन अधिक वर्षों के लिए फिर से नियुक्त किया गया है?

(a) पंजाब नेशनल बैंक

(b) आईसीआईसीआई बैंक

(c) इंडियन बैंक

(d) एक्सिस बैंक

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


SOLUTIONS:


S1.Ans(c)

Sol. The Badminton Association of India (BAI) President Himanta Biswa Sarma has been elected as a Member of the BWF council for the period 2021-25.

S2.Ans(b)

Sol. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has announced the appointment of Ramesh Powar as the Head Coach of Team India (Senior Women).

S3.Ans(d) 

Sol. The Board of Reserve Bank Innovation Hub (RBIH) has appointed Rajesh Bansal as the chief executive officer (CEO) of the RBIH with effect from May 17, 2021, the RBIH said in a statement.

S4.Ans(b)

Sol. Sankar Ghosh, an award-winning Indian-origin immunologist, has been elected to the prestigious National Academy of Sciences in recognition of his “distinguished and continuing achievements in original research.

S5.Ans(d)

Sol. Vaishali S Hiwase became the first woman officer to be appointed as officer commanding in the Border Roads Organisation (BRO) where she will be responsible for providing connectivity through an Indo-China border road.

S6.Ans(a)

Sol. Indian-American Neera Tanden has been appointed senior adviser to U.S. President Joe Biden. She is currently the president and CEO of a progressive think-tank, Center for American Progress (CAP).

S7.Ans(b)

Sol. Andy Jassy will officially become the CEO of Amazon on July 5th, the company announced at a shareholder meeting.

S8.Ans(a)

Sol. Jagjit Pavadia, the former Narcotics Commissioner of India and a retired officer of the Indian Revenue Service (Customs), has been elected president of the International Narcotics Control Board (INCB).

S9.Ans(c)

Sol. Raman Meenakshi Sundaram has been appointed as Director of the Indian Institute of Rice Research (IIRR), an arm of the Indian Council of Agricultural Research.

S10.Ans(d)

Sol. Amitabh Chaudhry has been re-appointed as the Managing Director and CEO of the private sector lender Axis Bank for three more years by the bank board.




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *