TOPIC: आज 28 july 2021 की क्विज़ Direction Sense based questions based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह खिलाड़ी दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिनमें से प्रत्येक पंक्ति में छह खिलाड़ी इस प्रकार से बैठे हैं कि वे एक दूसरे से समान दूरी पर हैं। पंक्ति-1 में, S, T, U, V, W और X उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पंक्ति- 2 में, J, K, L, M, N और O दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं। लेकिन आवश्यक नहीं समान क्रम में हों। प्रत्येक खिलाड़ी जो पहली पंक्ति में बैठता है, दूसरी पंक्ति के अन्य खिलाड़ी की ओर मुख करता है।
U और V के बीच तीन खिलाड़ी बैठे हैं। V का सामना करने वाला व्यक्ति L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। M का मुख उस व्यक्ति की ओर है जो S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है लेकिन U की ओर मुख नहीं किये है। K के निकटतम पड़ोसी का मुख S की ओर है। J और N के बीच केवल एक खिलाड़ी बैठता है, जो W के ठीक बायें बैठे व्यक्ति की ओर मुख करता है। न तो W और न ही X का मुख L की ओर है। O किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन N और J के बीच में बैठा है?
(a) L
(b) K
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन W की ओर मुख करता है?
(a) J
(b) M
(c) N
(d) K
(e) O
Q3. निम्नलिखित में से कौन O के ठीक बायें बैठा है?
(a) N
(b) M
(c) J
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह से संबंधित हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) V
(b) N
(c) U
(d) M
(e) X
Q5. निम्नलिखित में से कितने खिलाड़ी T के दांये बैठे हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति- P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज पर बैठे हैं। उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का मुख केंद्र के बाहर की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
R, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और S के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। T, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। T, R की विपरीत दिशा में मुख करता है। T, S और U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V, P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और P, S के निकटतम पडोसी नहीं हैं। W और S एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं। R, P के समान दिशा की ओर मुख करता है। T का मुख केंद्र की ओर है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) W
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन T के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) U
(c) W
(d) T
(e) R
Q8. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?
(a) U
(b) T
(c) P
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एकसमान हैं और एक समूह बनाते हैं, वह समूह ज्ञात कीजिये जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) U
(c) T
(d) P
(e) S
Q10. P के दायें से गणना करने पर, P और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
(e) कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में नृत्य कक्षा में भाग लेते हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग नृत्य रूप- कथक, सालसा, लोक, भरतनाट्यम, कथकली, कुचिपुड़ी और हिप-हॉप पसंद हैं, लेकिन आवश्यक नहीं समान क्रम में हो।
P को कथकली पसंद है और वह बुधवार को कक्षा में जाता है। P और J के बीच एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है। जिसे सालसा नृत्य पसंद है, वह शुक्रवार को कक्षा में भाग लेता है। सालसा पसंद करने वाले और कथक पसंद करने वाले के बीच दो व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं। J और F के बीच तीन से अधिक व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं। G रविवार को कक्षा में भाग लेता है। कुचिपुड़ी नृत्य पसंद करने वाला व्यक्ति लोक नृत्य पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले और हिप-हॉप नृत्य पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद कक्षा में भाग लेता है। J को हिप-हॉप नृत्य पसंद नहीं है। M, E से पहले कक्षा में भाग लेता है। L को हिप-हॉप नृत्य पसंद है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सालसा नृत्य पसंद करता है?
(a) P
(b) M
(c) E
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन कुचिपुड़ी नृत्य पसंद करता है?
(a) E
(b) F
(c) L
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. लोक नृत्य पसंद करने वाले व्यक्ति और P के मध्य कितने व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) M-हिप-हॉप
(b) L-सालसा
(c) E-कुचिपुड़ी
(d) G-भरतनाट्यम
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. भरतनाट्यम पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले कितने व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) चार
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material