Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क Handwritten Declaration 2021: जानें...

IBPS क्लर्क Handwritten Declaration 2021: जानें Clerk के लिए कैसे लिखें हस्तलिखित घोषणापत्र (Handwritten Declaration Sample)

IBPS क्लर्क Handwritten Declaration 2021: जानें Clerk के लिए कैसे लिखें हस्तलिखित घोषणापत्र (Handwritten Declaration Sample) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Handwritten Declaration 2021: Sample Format of Handwritten Declaration | How Written Handwritten Declaration for IBPS Clerk Recruitment 2021

IBPS Clerk Handwritten Declaration 2021: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन(IBPS) ने 06 अक्टूबर 2021 को विभिन्न बैंकों में क्लर्क के 7855 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS क्लर्क 2021 भर्ती अधिसूचना (IBPS Clerk 2021 recruitment notification) जारी की है. IBPS ने पहले आईबीपीएस क्लर्क 2021 ( IBPS Clerk 2021) के लिए कुल 5830 रिक्तियां जारी की थी जिन्हें अब बढ़ाकर 7855 कर दिया है. IBPS क्लर्क भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि वे सभी उम्मीदवार जो आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 (IBPS Clerk Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले हैं, उन्हें आईबीपीएस क्लर्क हस्तलिखित घोषणा (IBPS Clerk Handwritten declaration) लिखकर अपलोड करना होगा. इसलिए इस आर्टिकल में हमने हस्तलिखित घोषणापत्र का प्रारूप ( handwriting declaration format) दिया है, ताकि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी न हो.

Click here to Apply directly for IBPS Clerk 2021

 

Handwritten Declaration for IBPS Clerk 2021

The text for the handwritten declaration for IBPS Clerk 2021 is as follows –

“I, _______ (Name of the candidate)____, hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”

उपर्युक्त हस्तलिखित घोषणा(handwritten declaration) अनिवार्य रूप से अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के हाथ से और अंग्रेजी भाषा में लिखी जानी है. यदि यह आपकी जगह किसी और ने लिया या किसी अन्य भाषा में लिखा गया है, तो आवेदन को वैध नहीं माना जाएगा (The above-mentioned handwritten declaration is mandatory to be written by the candidates in their own handwriting and in the English language only. If it is written by anybody else or in any other language, the application will be not be considered valid).

यदि उम्मीदवार नेत्रहीन हैं, जो लिख नहीं सकते हैं, तो वे declaration के text को टाइप कर सकते हैं. टाइप किए गए declaration के नीचे उम्मीदवार को अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा और निर्देशों के अनुसार declaration  document को अपलोड कर सकते हैं (If the candidates are Visually Impaired who cannot write, they can get the text of the declaration typed and put their left-hand thumb impression below the typed declaration and upload the document as per specifications).

 

Must Check,


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *