Topic:Practice Set
Q1. अंकित अपनी मासिक आय का 40% भाग भोजन पर व्यय करता है और शेष में से 35% फर्नीचर पर व्यय करता है , 40 % किराये पर और शेष किताबों पर व्यय करता है| अंकित किताबों और फर्नीचर पर कितना व्यय करता है, यदि अंकित की मासिक आय, डेविड की 16,000 रु मासिक आय से 25 % कम है ?
(a) 2880
(b) 3600
(c) 4320
(d) 6400
(e) 7200
Q2. तीन प्राकृत संख्याए दी गई है | यदि किन्हीं दो संख्याओं और शेष तीसरी संख्या के औसत का योग क्रमशः 56,46 और 50 है, तो दी गई तीनो संख्याओ का योग ज्ञात कीजिए ?
(a) 70
(b) 72
(c) 74
(d) 76
(e) 78
Q3. यदि यह दिया जाता है कि बल्लेबाजों की संख्या हमेशा गेंदबाजों की संख्या से अधिक है, तो 8 बल्लेबाजों और 8 गेंदबाजो में से 11 खिलाड़ियों की एक टीम को चुनने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए|
(a) 1/2
(b) 4/9
(c) 2/3
(d) 11/16
(e) 1/3
Q4. “MATTER” शब्द के 6 वर्णों के प्रयोग से कितने ऐसे शब्द बनाये जा सकते है, जिसमें कोई T एक साथ ना आये ?
(a) 600
(b) 300
(c) 340
(d) 260
(e) 240
Q5. बेलन ‘A’ का बेलन ‘B’ के आयतन से अनुपात ज्ञात कीजिए, यदि बेलन ‘A’ की त्रिज्या और बेलन ‘B’ की त्रिज्या का अनुपात 1:2 है जबकि बेलन A और बेलन ‘B’ की ऊचाई का अनुपात 2:1 है |
(a) 1 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 1 : 4
(e) 1 : 8
Directions (6-10): दी गई संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा –
Directions (11-15): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिए गई तालिका, पाँच कॉलेजों के विद्यार्थियों की कुल संख्या तथा प्रत्येक कॉलेज में लड़कों के प्रतिशत को दर्शाती है। यह तालिका, प्रत्येक कॉलेज में लड़कों और लड़कियों द्वारा खेले गए इंडोर और आउटडोर खेलों के अनुपात को भी दर्शाती है।
नोट- एक विद्यार्थी या तो केवल इंडोर या केवल आउटडोर खेल खेलता है
Q11. कॉलेज A में इंडोर खेलने वाली लड़कियों की कुल संख्या तथा कॉलेज C में आउटडोर खेल खेलने वाले लड़कों की कुल संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 132
(b) 124
(c) 138
(d) 112
(e) 142
Q12. कॉलेज D में आउटडोर खेलने वाले लड़कों की संख्या, कॉलेज E में आउटडोर खेलने वाली लड़कियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 50%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 75%
(e) 25%
Q13. यदि एक अन्य कॉलेज X, जहाँ लड़कों की संख्या कॉलेज A के लड़कों की संख्या से 50% अधिक है तथा कॉलेज X के विद्यार्थियों की कुल संख्या 1800 है, तो कॉलेज X में इंडोर खेल खेलने वाली लड़कियों तथा कॉलेज C में इंडोर खेल खेलने वाली लड़कियों की संख्या का औसत क्या है? (a) 425
(b) 475
(c) 450
(d) 525
(e) 575
Q14. कॉलेज D में इंडोर खेल खेलने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या का कॉलेज E में आउटडोर खेल खेलने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 15 : 18
(b) 13 : 18
(c) 18 : 13
(d) 13 : 21
(e) 14 : 19
SOLUTIONS: