TOPIC: Revision Test
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Direction (6-10): पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया पाई-चार्ट वर्ष 2016 में अड्डा247 द्वारा बिकी पुस्तकों की संख्या को दर्शाता है।
नोट :
(i) वर्ष 2016 से 2017 में अड्डा247 द्वारा बेचीं गई पुस्तकों की संख्या 4 : 5 के अनुपात में है ।
(ii) दोनों वर्षों में प्रतिशत वितरण समान है।
Q6. वर्ष 2016 में गणित और तर्कशक्ति पुस्तकों की एकसाथ बिक्री की कुल संख्या, वर्ष 2017 में एसएससी100 और वर्णानात्मक पुस्तकों की एकसाथ बिक्री की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 68%
(b) 88%
(c) 96%
(d) 82%
(e) 72%
Q7. यदि वर्ष 2016 में अंग्रेजी पुस्तकों की कुल बिक्री 648 है, तो वर्ष 2017 में वर्णानात्मक और एसएससी100 पुस्तकों की बिक्री के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 810
(b) 720
(c) 840
(d) 870
(e) 750
Q8. वर्ष 2016 में जी.ए और गणित की एकसाथ कुल पुस्तकों की बिक्री का वर्ष 2017 में तर्कशक्ति और अंग्रेजी की एकसाथ कुल पुस्तकों की बिक्री से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 5
(b) 5 : 3
(c) 8 : 3
(d) 8 : 5
(e) 5 : 8
Q9. यदि वर्ष 2016 में जी.ए पुस्तकों की बिक्री 576 है, तो वर्ष 2017 में एसएससी100 पुस्तकों की बिक्री, वर्ष 2016 में अंग्रेजी पुस्तकों की बिक्री की कितने प्रतिशत है?
(a) 375%
(b) 450%
(c) 425%
(d) 350%
(e) 250%
Q10. यदि वर्ष 2017 में तर्कशक्ति पुस्तकों की बिक्री 360 है, तो वर्ष 2017 में वर्णानात्मक और जी.ए पुस्तकों की बिक्री की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 420
(b) 475
(c) 380
(d) 360
(e) 450
Directions (11-15): नीचे दी गई यह सारणी बैंक पीओ की परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले पांच विभिन्न शहरों के उम्मीदवारों की संख्या, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत दर्शाती है।
नोट-: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों में से साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार।
Q11. P, R और T शहरों से लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 4,000
(b) 4,100
(c) 4,200
(d) 4,050
(e) 4,150
Q12. शहर Q से साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या का, शहर S से साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 49 : 25
(b) 11 : 5
(c) 52 : 25
(d) 53 : 25
(e) 54 : 25
Q13. सभी शहरों से बैंक पीओ की परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से, 25% निजी फर्म में कार्य कर रहे हैं और निजी फर्म में कार्य करने वाली महिलाओं का पुरुषों से अनुपात 2 : 3 है। निजी फर्म में कार्य करने वाली महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 12,100
(b) 14,100
(c) 13,100
(d) 11,100
(e) 12,500
Q14. शहर P और T से मिलाकर तथा शहर Q और R से मिलाकर साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q15. P, S और T शहरों से मिलाकर साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों में से 50% के पास कार्य अनुभव है, तो P, S और T शहरों से मिलाकर साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उन उम्मीदवारों की संख्या ज्ञात कीजिये, जिनके पास कोई कार्य अनुभव नहीं है।
(a) 282
(b) 242
(c) 232
(d) 262
(e) 252
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material