Latest Hindi Banking jobs   »   Repco Bank Recruitment 2021: रेप्को बैंक...

Repco Bank Recruitment 2021: रेप्को बैंक में मैनेजर और असिस्‍टेंट मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी जारी – Apply for Manager Posts, check Notification PDF @repcobank.com

 

Repco Bank Recruitment 2021: रेप्को बैंक में मैनेजर और असिस्‍टेंट मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी जारी – Apply for Manager Posts, check Notification PDF @repcobank.com | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Repco Bank Recruitment 2021: रेप्को बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी @repcobank.com पर मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। रेप्को बैंक में मैनेजर पदों (Manager and Assistant Manager Posts) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में शुरू हो गई है. सभी इच्छुक उम्मीदवार प्रबंधक और सहायक प्रबंधक पदों के लिए 12 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, सभी उम्मीदवार को एक बार इस आर्टिकल में दी गई रेप्को बैंक मैनेजर भर्ती 2021 से संबंधित पूरी जानकारी चेक कर लेनी चाहिए.

Repco Bank Recruitment 2021: Overview

रेप्को बैंक ने हाल ही में मैनेजर्स और असिस्टेंट मैनेजर्स पर भर्ती  के लिए अधिसूचना जारी की है.

Repco Bank Recruitment 2021: Overview
Recruitment Repco Bank Recruitment 2021
Post Manager and Assistant Manager
Number of Vacancies 15
Application Mode Offline
Last Date to Apply 12th July 2021
Official Website @repcobank.com

Check- Repco Bank Recruitment 2021: Manager Post- PDF

Repco Bank Recruitment 2021: Vacancy Details

रेप्को बैंक ने मैनेजर और असिस्‍टेंट मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी जारी है. उम्मीदवारों की मदद के लिए वेकेंसी की डिटेल नीचे दी गई है.

Repco Bank Recruitment 2021: Vacancy Details
Posts Number of Vacancies Grade
Manager (CA) 01 Scale-II
Manager (Legal) 02 Scale-II
Assistant Manager (Legal) 02 Scale-I
Assistant Manager IT (Hardware) 02 Scale-I
Assistant Manager IT (Software) 03 Scale-I

Repco Bank Recruitment 2021: Eligibility Criteria

रेप्को बैंक द्वारा जारी प्रबंधक और सहायक प्रबंधक पद के लिए जारी रिक्तियों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसके जरुरी पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) को चेक कर लेना चाहिए.
Repco Bank Recruitment 2021: Educational Qualification
Posts Educational Qualification
Manager (CA) Graduate from a recognized university and must be an ‘Associate of the Institute of Chartered Accountant’
Manager (Legal) Graduation in Law and a member of the Bar Council. Preference will be given to PG in Law
Assistant Manager (Legal) Graduation in Law and a member of the Bar Council. Preference will be given to PG in Law
Assistant Manager IT (Hardware) B.E/B.Tech with minimum 60%
Assistant Manager IT (Software) B.E/B.Tech/MCA with minimum 60%

Repco Bank Recruitment 2021: Apply

वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है और पात्रता मानदंड को पूरा करते है उन्हें को नीचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.

Address: The General Manager (Admin), Repco Bank Ltd., PB No. 1449, Repco Tower, No:33, North Usman Road, T.Nagar Chennai – 600017.

Click Here to download the application form

Repco Bank Recruitment 2021: Application Fees

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 708 रु. है. उम्मीदवार को किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक द्वारा जारी डिमांड ड्राफ्ट या बैंक पे ऑर्डर के माध्यम से भुगतान करना होगा, जो चेन्नई में देय होगा और जिसे रेप्को बैंक भर्ती सेल के पक्ष में बनाना होगा.

FAQs: Repco Bank Recruitment 2021

Q1. रेप्को बैंक भर्ती 2021 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

Ans. रेप्को बैंक भर्ती 2021 के लिए 10 रिक्तियां जारी की गई हैं.


Q2. रेप्को बैंक द्वारा किन पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई?

Ans. प्रबंधक और सहायक प्रबंधक.


Q3. रेप्को बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

Ans. रेप्को बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क 708 रु. है.


Q4. रेप्को बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. रेप्को बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2021 है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *