Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q1. 5, 8, 13, 20, ? , 40
(a) 23
(b) 29
(c) 25
(d) 27
(e) 26

Q2. 26, 63, 124, 215, ? , 511
(a) 320
(b) 312
(c) 332
(d) 348
(e) 342

Q3. 6, ? , 20, 30, 42, 56
(a) 8
(b) 15
(c) 13
(d) 12
(e) 11

Q4. ? , 279, 240, 188, 123, 45
(a) 292
(b) 318
(c) 305
(d) 301
(e) 297

Q5. 5, 7, 10, 15, 22, ? , 46
(a) 28
(b) 33
(c) 31
(d) 37
(e) 39

Q6. धातु ‘A’ जो कॉपर और जिंक के मिश्रण से बनी है इसमें 40% कॉपर है एवं एक अन्य धातु ‘B’ जो इन्हीं तत्वों से बनी है  इसमें 30% जिंक है| दोनों धातुओ को मिलाकर एक नयी धातु बनायी जाती है जिसमें 60% कॉपर है | नयी धातु में धातु A और धातु B की मात्रा के अनुपात ज्ञात कीजिए|
(a) 1 : 2
(b) 3 : 4
(c) 2 : 1
(d) 4 : 3
(e) 5 : 3

Q7. एक थैले में 6 लाल रंग की, 3 हरे रंग की और 4 नीले रंग की गेंदे है | 3 ऐसी गेंदों के चयन की प्रायिकता ज्ञात कीजिए जिसमें 2 गेंदों का रंग समान हो|
(a) 221/286
(b) 191/286
(c) 175/286
(d) 189/286
(e) 211/286

Q8. 2017 में, एक गाँव में पुरुषो और महिलाओं को मिलाकर अनुपात 5:4 है | यदि वर्ष 2017 में पुरुषो और महिलाओं की संख्या में 990 का अंतर है और प्रति वर्ष आबादी में 10% की बढ़ोत्तरी  होती है | तो 2018 में पुरुषो की संख्या ज्ञात कीजिए यदि पुरुषो और महिलाओं के बीच का अनुपात प्रतिवर्ष समान रहता है ? 
(a) 5000
(b) 5500
(c) 5445
(d) 4950
(e) 4875

Q9. 5 लडकियों और 6 लड़को के समूह से 7 व्यक्तियों की एक समिति कितने प्रकार से बनाई जा सकती है कि प्रत्येक स्थिति में लड़कियों कि तुलना में लड़को की संख्या अधिक हो ?    
(a) 210
(b) 200
(c) 270
(d) 215
(e) 220

Q10. राम , मोहन और जय ने एक वर्ष के लिए 37:31:23 अनुपात  में निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया | यदि एक वर्ष के अंत में राम और जय के लाभ के हिस्से का अंतर 3380 रु है |तो  एक वर्ष के अंत में उन तीनों द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिए|
(a) Rs. 21000
(b) Rs. 16900
(c) Rs. 18500
(d) Rs. 20400
(e) Rs. 21970

Directions (11-15): बार- ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्न के उत्तर दीजिए। 

 नीचे दिए गए बार-ग्राफ में छह अलग अलग शहरों में पार्क जाने वाले कुल व्यक्तियों में से पुरुषों का प्रतिशत दर्शाया गया है।    

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. यदि शहर C में पार्क जाने वाली कुल जनसंख्या 75,000 है, तो शहर C में पार्क जाने वाली कुल महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a) 44,000
(b) 62,480
(c) 48,500
(d) 56,250
(e) 52,800

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q13. यदि शहर F में कुल जनसंख्या 21000 है, जिसमें से 60% पार्क जाते हैं। तो शहर F में पार्क जाने वाली कुल पुरुष जनसंख्या शहर, A में पार्क जाने वाली कुल पुरुष जनसंख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है। शहर A में पार्क जाने वाली कुल जनसंख्या, शहर F में पार्क जाने वाली कुल जनसंख्या से 50% अधिक है?  (a) 12,480

(b) 16,550
(c) 13,860
(d) 14,575
(e) 18,000

Q14. यदि शहर B में पार्क जाने वाले कुल पुरुष 4400 है और शहर F में पार्क जाने वाले कुल पुरुष, शहर B में पार्क जाने वाले कुल पुरुषों का 50% है। शहर B में पार्क जाने वाले पुरुष, शहर F में पार्क के कुल आगंतुक से कितने प्रतिशत अधिक/कम है? 
(a) 20%
(b) 25%
(c) SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1
(d) 35%
(e) 47%

Q15. यदि शहर E और A में एकसाथ पार्क जाने वाले कुल पुरुष 39000 है और शहर E में पार्क जाने वाले कुल पुरुष, A से 60% अधिक है, तो शहर E में पार्क जाने वाली कुल महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a) 120,000
(b) 76,000
(c) 132,000
(d) 144,000
(e) 84,830


Solutions

                                              

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 11 जून, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *