Latest Hindi Banking jobs   »   क्या मैं IBPS RRB पीओ और...

क्या मैं IBPS RRB पीओ और क्लर्क दोनों के लिए आवेदन कर सकता हूं? (Can I apply for both IBPS RRB PO and Clerk?)

क्या मैं IBPS RRB पीओ और क्लर्क दोनों के लिए आवेदन कर सकता हूं? (Can I apply for both IBPS RRB PO and Clerk?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Can I apply for both IBPS RRB PO and Clerk?

जैसा कि आप सभी जानते हैं, IBPS ने 7 जून 2021 को RRB ऑफिसर स्केल- I, II और III, और ऑफिसर असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन  जारी किया है. इस साल IBPS RRB PO और क्लर्क की भर्ती के लिए जारी की कई वेकेंसी में चार बार बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 12,810 vacancies हो गई हैं, अभी इन पदों के ऑनलाइन आवेदन विंडो एक्टिव हैं और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी 2021 (IBPS RRB 2021) के लिए 28 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब, कई उम्मीद्वारों को यह doubts हो रहा है कि वे IBPS RRB पीओ और क्लर्क दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं। आज का यह आर्टिकल आपके इसी प्रकार के प्रश्नों के संबंध में हैं जिससे आपके सभी प्रकार के doubts दूर हो जाएँगे। 

 

IBPS RRB 2021 Notification PDF Out- Click Here

क्या मैं IBPS RRB पीओ और क्लर्क दोनों के लिए आवेदन कर सकता हूं? (Can I apply for both IBPS RRB PO and Clerk?)


हां, कोई भी उम्मीदवार IBPS RRB पीओ और क्लर्क के लिए आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया में अलग-अलग पद के लिए अलग अलग आवेदन, अलग परीक्षा और अलग चयन शामिल हैं अर्थात् उम्मीदवार IBPS RRB पीओ और IBPS क्लर्क के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। एकमात्र शर्त यह है कि उम्मीदवार को शैक्षिक योग्यता और आयु के अनुसार दोनों परीक्षाओं के लिए पात्रता मानदंड में योग्य होना चाहिए।

IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

IBPS RRB पीओ और क्लर्क के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। IBPS RRB क्लर्क की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष और IBPS RRB पीओ की भर्ती के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


IBPS RRB Application Form 2021 Out- Click Here to Apply

FAQs: क्या मैं IBPS RRB पीओ और क्लर्क दोनों के लिए आवेदन कर सकता हूं? (Can I apply for both IBPS RRB PO and Clerk?)

Q1. मैं IBPS RRB पीओऔर क्लर्क 2021 के लिए कहां से आवेदन कर सकता हूं?

Ans. IBPS RRB पीओ और क्लर्क 2021 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।


Q2. IBPS RRB क्लर्क के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

Ans. कोई भी स्नातक/स्नातकोत्तर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के लिए आवेदन कर सकता है।


Q3. IBPS RRB पीओ 2021 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. IBPS RRB पीओ 2021 के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष है।


Q4. IBPS RRB क्लर्क 2021 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. IBPS RRB क्लर्क 2021 के लिए आयु सीमा 18-28 वर्ष है।

 Important Links IBPS RRB 2021 

 

IBPS RRB 2021 Notification PDF Download

 

Click Here

 

IBPS RRB 2021 Online Application

 

Click Here

 

IBPS RRB Exam Pattern and Syllabus 2021

 

Click Here

 

IBPS RRB Previous Year Question Papers

 

Click Here

 

IBPS RRB 2021 Vacancy Detail

 

Click Here

 

Study Plan for IBPS RRB PO/Clerk Prelims 2021

 

Click Here

IBPS RRB Clerk Cut Off 2021

 

Click Here

IBPS RRB Salary Structure, Pay Scale, Allowances & Benefits

 

Click Here

 


 

 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *