Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, और W भिन्न महीनों, अर्थात;  जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में छुट्टियों पर जाते हैं। वे समान वर्ष की दो भिन्न तारीखों – 22 और 29 को जाते है। एक तारीख पर केवल एक व्यक्ति जाता है। आवश्यक नहीं कि दी गयी सभी जानकारी समान क्रम में हों। केवल दो व्यक्ति T के बाद छुट्टियों पर जाते हैं। U,उस महीने में छुट्टियों पर जाता है, जिसमें 30 दिन होते हैं। U और V के मध्य दो व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं, V जो T के साथ समान महीने में नहीं जाता है। R, उस महीने में छुट्टियों पर नहीं जाता है, जिसमें 31 दिन होते हैं। P, समान तारीख और महीने में नहीं जाता है जिसमें T जाता है। V और W के मध्य एक महीने का अंतर है, W जो विषम तारीख पर जाता है; । S, U और R के बाद जाता है, लेकिन Q से पहले जाता है परन्तु ठीक पहले नहीं। Q, उस महीने में नहीं जाता है जिसमें 31 दिन होते हैं। 


Q1. निम्न में से कौन सा व्यक्ति 29 जून को छुट्टियों पर जाता है?

(a) U

(b) R

(c) W

(d) S

(e) P


Q2. S के बाद कितने व्यक्ति जाते हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) तीन से अधिक

(E) कोई नहीं


Q3. P और 29 जुलाई को जाने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं?

(A)  कोई नहीं

(B)  एक

(C)  दो

(D)  तीन

(E)  तीन से अधिक


Q4. निम्न में से कौन सा सयोंजन दिए गये कथन के सन्दर्भ में सत्य है? 

(A)  अगस्त -P

(B)  जून -V

(C)  सितम्बर -Q

(D)  जुलाई-T

(E)  इनमें से कोई नहीं 


Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित है ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) U

(b) R

(c) Q

(d) W

(e) S


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गये कथनों का अनुसरण करता है. 


Q6.  कथन: कुछ सेब आम हैं.

         सभी आम अंगूर हैं.

         सभी अंगूर केले हैं.

निष्कर्ष:  

I. कम से कम कुछ अंगूर सेब हैं.

II. सभी केलों के सेब होने की संभावना है.

III. कुछ अंगूर सेब नहीं हैं. 

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल I और II अनुसरण करते है 

(d) केवल III अनुसरण करता है

(e) कोई अनुसरण नहीं करता 


Q7. . कथन: कोई कागज प्रिंटर नहीं है.

                                 सभी स्याही प्रिंटर हैं.

                                 सभी स्याही दस्तावेज हैं.

निष्कर्ष: 

I. कम से कम कुछ दस्तावेज कागज नहीं हैं.

II. कोई स्याही कागज नहीं है.

III. कोई कागज दस्तावेज नहीं है

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं

(d) केवल I और II अनुसरण करते है 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. कथन: सभी रीजनिंग लॉजिकल हैं.

              कोई लॉजिकल पजल नहीं है.

              सभी पजल कोड हैं.

निष्कर्ष:

I. सभी लॉजिकल के कोड होने की संभावना है.

II. सभी लॉजिकल रीजनिंग हैं.

III. कोई लॉजिकल कोड नहीं हैं. 

(a) केवल I अनुसरण करता है 

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. कथन: केवल कुछ कोर्ट जज हैं.

                                  सभी जज लॉयर हैं.

                                  कोई जज विटनेस नहीं है.

निष्कर्ष: 

I. सभी लॉयर के कोर्ट होने की सम्भावना है.

II. सभी विटनेस के लॉयर होने की संभावना है.

III. कुछ विटनेस कोर्ट हैं. 

(a) केवल I अनुसरण करता है  

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) केवल I और II अनुसरण करते है 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. कथन:  केवल कुछ रिपोर्टर न्यूज़ हैं.

          केवल कुछ रिपोर्टर चैनल हैं.

          केवल कुछ इलेक्शन न्यूज़ हैं.

निष्कर्ष:

I. सभी न्यूज़ के इलेक्शन होने की सम्भावना है.

II. कुछ चैनल के रिपोर्टर होने की सम्भावना है.

III. कुछ इलेक्शन चैनल हो सकते हैं. 

(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल II और या तो I या III अनुसरण करते हैं  

(d) केवल III अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

बिंदु P, बिंदु Q के 15मी पश्चिम में है. बिंदु R, बिंदु S के 5मी पूर्व में है. बिंदु U, बिंदु V के 10मी उत्तर में है. बिंदु Q, बिंदु R के 10मी उत्तर में है. बिंदु U, बिंदु T के 10मी पूर्व में है, बिंदु T जो बिंदु S के 5मी उत्तर में है.


Q11. बिंदु P और बिंदु V के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 24 मी

(b) 25 मी

(c) √624 मी

(d) 20 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. बिंदु P के संदर्भ में, बिंदु U किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. बिंदु V के संदर्भ में, बिंदु Q किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) उत्तर-पूर्व

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

रोहित बिंदु U से चलना आरंभ करता है, वह पश्चिम दिशा में 10 मी चलता है और बिंदु v पर पहुँचता है, उसके बाद वह दायें मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुँचने के लिए 15 मी चलता है. बिंदु Z से वह दायें मुड़ता है और बिंदु F पर पहुँचने के लिए 8 मी चलता है. अब, वह दक्षिण दिशा में 18 मी चलता है और बिंदु X पर पहुँचता है.


Q14. यदि बिंदु M, बिंदु U के 2मी पश्चिम में है तो बिंदु Z और M के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 17 मी

(b) 19 मी

(c) 16 मी

(d) 18 मी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. बिंदु U के संदर्भ में, बिंदु F की दिशा क्या है?

(a) उत्तर पश्चिम

(b) उत्तर

(c) दक्षिण

(d) पश्चिम

(e) उत्तर पूर्व 

Solutions:

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 7 मई, 2021 – Puzzle, Direction Sense & Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *