Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 6 मई, 2021 – Coding-Decoding, Alphanumeric Series

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 6 मई, 2021 – Coding-Decoding, Alphanumeric Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘election survey people’ को  ‘yovona’ के रूप में लिखा जाता है,
‘biopic law member’ को ‘sara ta’ के रूप में लिखा जाता है, 
‘people law lead’ को ‘la vosa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘review nation election’ को ‘yo ha ja’ के रूप में लिखा जाता है.
Q1. ‘election’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) ha
(c) yo
(d) na
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. ‘review nation biopic’ को निम्नलिखित में से किस रूप में लिखा जा सकता है? 
(a) ja ha ta
(b) ta ra ha 
(c) ha ja ra
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. ‘review’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) yo
(c) la
(d) ha
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  
Q4. ‘la’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) law
(b) lead
(c) survey
(d) nation
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘law’ के लिए क्या कूट है? 
(a) ja
(b) yo
(c) sa
(d) ha
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
 “SBI PO has come” को “fo la buna” के रूप में लिखा जाता है, 
“Come worst has been displayed” को “joke la sina” के रूप में लिखा जाता है,  
“SBI Prepare displayed too” को “yasibu zo” के रूप में लिखा जाता है,
“Prepare for come worst” को “naya go ke” के रूप में लिखा जाता है.
Q6. ‘ke’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? 
(a) been 
(b) has
(c) come
(d) Prepare  
(e) worst
Q7. ‘PO’ के लिए क्या कूट है? 
(a) fo
(b) la
(c) bu
(d) na `
(e) या तो bu या na
Q8. निम्नलिखित में से कौन ‘Prepare has been displayed’ को दर्शाता है? 
(a) ya la ke si 
(b) jo si ya la 
(c) si jo ke na 
(d) bu ya ke la 
(e) ya si jo zo 
Q9. ‘zo’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? 
(a) too
(b) displayed 
(c) Prepare  
(d) SBI
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q10. निम्नलिखित में से कौन ‘SBI Prepare is too’ को दर्शाता है? 
(a) zo ya go wo 
(b) bu ya zo go 
(c) zo ya bu ke 
(d) ya zo wo bu 
(e) wo go zo ya 
Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
Z 5 R 1 @ 7 # 9 H I W 8 * 6 U J $ V D © 2 P 3 ¥ E K 4 F % 7 A M
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला के दायें छोर से 15वें तत्व के दायें से तीसरा तत्व कौन-सा है?
(a) ©
(b) 2
(c) P 
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R#@
(b) WU*
(c) D32
(d) E%K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या है लेकिन ठीक बाद एक व्यंजन नहीं है?
(a) कोई नहीं  
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) तीन से अधिक 
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q15. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:


Solutions:

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 6 मई, 2021 – Coding-Decoding, Alphanumeric Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 6 मई, 2021 – Coding-Decoding, Alphanumeric Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans.(b)

S12. Ans.(d)

S13. Ans.(a)

S14. Ans.(c)
Sol. D © 2, F % 7

S15. Ans.(b)
Sol. 4 F %

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *