Latest Hindi Banking jobs   »   Elon Musk Tweets: एलन मस्क के...

Elon Musk Tweets: एलन मस्क के ट्वीट से 17% गिरा बिटकॉइन मार्केट (Elon Musk sends Bitcoin Tumbling 17%) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़

Elon Musk Tweets: एलन मस्क के ट्वीट से 17% गिरा बिटकॉइन मार्केट (Elon Musk sends Bitcoin Tumbling 17%) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Elon Musk sends Bitcoin Tumbling 17% | एलन मस्क के ट्वीट से 17% तक गिरा बिटकॉइन मार्केट


Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.

इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- एलन मस्क के ट्वीट से 17% तक गिरा बिटकॉइन मार्केट (Elon Musk sends Bitcoin Tumbling 17%). यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको राष्ट्रिय और अन्तर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.



एलन मस्क के ट्वीट से 17% तक गिरा बिटकॉइन मार्केट (Elon Musk sends Bitcoin Tumbling 17%) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़


इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा कि वह अब अपनी इलेक्ट्रिक कारों के भुगतान के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार
नहीं करेगी। उनकी इस
अचानक फैसले के पीछे
क्रिप्टो करेंसी की वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाला प्रभाव
है।


मस्क ने बिटकॉइन के द्वारा की जाने वाली बिजली की खपत पर एक ग्राफ ट्वीट किया और कहा कि बिटकॉइन
के
निर्माण में पर्यावरण पर बुरा
असर पड़ रहा है। उनके इस ट्वीट के बाद बिटकॉइन बाजार
17% गिर गया जो कि अपने मार्च के स्तर से भी कम है। इस वजह से
क्रिप्टो करेंसी भी
अपने स्तर से नीचे आ गईं हैं और
सबसे बड़ा यूएस क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज
2% से कम हो गया। टेस्ला कंपनी के कुछ निवेशक तथा
पर्यावरणवेत्ता काफी समय से इस बात की आलोचना कर
रहे हैं कि जिस तरह से उच्च शक्ति वाले कंप्यूटरों की
सहायता से बिटकॉइन का निर्माण
किया जा रहा है, वह जीवाश्म ईंधन विशेष रूप से
कोयले पर निर्भर करता है। मस्क को
कोयले के इस तरह के उपयोग पर आपत्ति है जो कि किसी भी ईंधन का सबसे खराब
उत्सर्जन
है।

 

फरवरी 2021 में टेस्ला ने खुलासा किया था कि उसने 1.5 बिलियन डॉलर का बिटकॉइन खरीदा था, जिसकी वजह से क्रिप्टो करेंसी का बाजार तेजी
से बढ़ा था। विशेषज्ञों ने बिटकॉइन भुगतान पर एलन
मस्क के यू-टर्न का स्वागत किया है।

 

टेस्ला- यह एक अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन और स्वच्छ ऊर्जा
कंपनी है। भारत के
बैंगलौर, कर्नाटक में टेस्ला ने अपना संचालन 8 जनवरी, 2021 को शुरू किया था।


मुख्यालय- कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका

स्थापना- 1 जुलाई, 2003

सीईओ- एलन मस्क

 

Also Read,


 

Elon Musk Tweets: एलन मस्क के ट्वीट से 17% गिरा बिटकॉइन मार्केट (Elon Musk sends Bitcoin Tumbling 17%) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ | Latest Hindi Banking jobs_4.1