Deadly exchange of fire by Israel and Palestine in Gaza Strip | क्यों छिड़ा है इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा युद्ध ?
Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा युद्ध: जाने क्या इसका कारण? (Deadly exchange of fire by Israel and Palestine in Gaza Strip). यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको राष्ट्रिय और अन्तर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा युद्ध: जाने क्या इसका कारण? – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़
पिछले कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भयानक लड़ाई छिड़ी हुई है जिसमें अब तक कई लोग अपनी जान खो चुके हैं तथा सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।
संघर्ष की शुरुआत-Israel-Palestine conflict
दोनोंं देशों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई की प्रमुख वजह फिलिस्तान का हमास नामक एक आतंकवादी समूह है जिसने कुछ दिन पहले इजरायल पर करीब 100 रॉकेट से आक्रमण किया था। हालांकि इजरायल ने अपनी तत्परता दिखाते हुए आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम की मदद से लगभग 97-98 रॉकेटों को आसमान में ही खत्म कर दिया, लेकिन बाकी के रॉकेटों की वजह से इजरायल के तेल अवीव और दक्षिणी शहर बेर्शेबा में कई लोग घायल हो गए तथा कुछ की मृत्यु भी हो गई। अगले दिन जवाब में इजरायल ने गाज़ा पट्टी पर रॉकेटों से हमला कर दिया जो कि अब तक जारी है।
- हमास का प्रमुख उद्देश्य है फिलिस्तीन को एक नया राष्ट्र बनाना तथा इजरायल द्वारा छीनी गई पूर्वी येरूसलेम की जमीन को वापस पाना।
- 9 मई, 2021 को इजरायल कोर्ट के द्वारा आदेश दिया गया कि फिलिस्तीनी लोग पूर्वी येरूसलेम की जमीन को खाली कर दें। इस आदेश से फिलिस्तीनी काफी नाराज़ थे।
- रमज़ान महीने के आखिरी शुक्रवार को जब इस्लाम धर्म की तीसरी पवित्र जगह अल अक्सा मस्जिद में मुस्लिम लोग नमाज़ करने पहुँचे तो वहाँ जगह को खाली करने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया।
- हालाँकि शुरुआत में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन कुछ ही वक्त में इसने हिंसक रूप धारण कर लिया।
- पुलिस तथा फिलिस्तीनियों के बीच जंग बढ़ गई और हैण्ड ग्रैनेड की मदद से अल अक्सा मस्जिद को जला दिया गया।
पूर्वी येरूसलेम का इतिहास-
पूर्वी येरूसलेम यहूदियों, मुस्लिमों तथा ईसाइयों, तीनों का पवित्र स्थल है तथा इस क्षेत्र पर अधिकार के लिए वहाँ के लोग आपस में लड़ते रहते हैं। इस बार यह लड़ाई एक बड़े पैमाने पर हुई है जिसमें दोनों ही ओर से लगातार रॉकेट चलाए जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भारतीय महिला नर्स सौम्या संतोष की इन हमलों के बीच मृत्यु हो गई जो कि केरल राज्य की रहने वालीं थीं तथा इजरायल में बतौर नर्स काम किया करतीं थीं।
- इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने कहा कि गाज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह पर हमले तब तक किए जाएँगे जब तक वे शांत नहीं हो जाते।
- विश्व के लगभग सभी मुस्लिम देशों ने जहाँ फिलिस्तीनी लोगों का साथ दिया है, वहीं अमेरिका की तरफ से बयान दिया गया है कि वो इजरायल के साथ है क्योंंकि इजरायल ने सिर्फ अपने ऊपर हुए हमलों का जवाब दिया है और उसे अपने लोगों के बचाव का वैध अधिकार है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि वह जारी हिंसा से चिंतित हैं तथा उम्मीद करते हैं कि हालात जल्द सामान्य हो जाएँ।
इजरायल-
- राजधानी- येरूसलेम
- मुद्रा- इजरायली शेकेल
- प्रधानमंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू
फिलिस्तीन-
- राजधानी- रामल्लाह तथा पूर्वी येरूसलेम
- मुद्रा- इजरायली शेकेल, जॉर्डन दीनार
- राष्ट्रपति- महमूद अब्बास
Also Read,