Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. एक ट्रेन एक व्यक्ति को 10 सेकंड में पार करती है, जो 2 मी/सेकंड की गति से ट्रेन की समान दिशा में दौड़ रहा है। वही ट्रेन एक सुरंग को 54 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन की गति 72 किमी/घंटा है, तो सुरंग की लम्बाई कितनी है? 

(a) 850 मी

(b) 800 मी

(c) 900 मी

(d) 750 मी

(e) 650 मी


Q2. राघव सुरेश को 1 किमी की दौड़ में 100 मीटर से हरा सकता है और वे क्रमश: 10 मीटर/सेकंड और 8 मीटर/सेकंड की गति से दौड़ते हैं। यदि सुरेश अपनी गति में 7 मीटर/सेकंड की वृद्धि करता है, तो 1 किमी की समान दौड़ में वह राघव को कितने समय से हराएगा? 

(a) 43 सेकंड

(b) 36 सेकंड

(c)110/3 सेकंड

(d) 100/3 सेकंड

(e) 70/3 सेकंड


Q3. एक नाव धारा के प्रतिकूल दो बिन्दुओं के मध्य दूरी 6 घंटों में और धारा के अनुकूल समान दूरी 4 घंटों में तय कर सकती है। यदि शांत जल में नाव की गति 8 किमी/घंटा है, तो धारा की गति ज्ञात कीजिए। 

(a) 2 किमी/घंटा 

(b) 1.6 किमी/घंटा

(c) 3.2 किमी/घंटा

(d) 4.8 किमी/घंटा

(e) 3.8 किमी/घंटा


Q4. X और Y दो ट्रेनें एक दूसरे को 48 सेकंड में पार करती हैं, जब दोनों समान दिशा में दौड़ती हैं। यदि ट्रेन X की लम्बाई 160 मी है तथा ट्रेन X और ट्रेन Y की गति क्रमश: 54 किमी/घंटा और 72 किमी/घंटा है, तो ट्रेन Y की लंबाई ज्ञात कीजिए। 

(a) 160 मी

(b) 120 मी

(c) 80 मी

(d) 100 मी

(e) 95 सेमी


Q5. एक ट्रेन P, 54किमी/घंटे की गति से एक व्यक्ति को 30 सेकंड में पार करती है। वह एक 180 मी लम्बे प्लेटफार्म को कितने समय में पार कर सकती है?  

(a) 51 सेकंड

(b) 45 सेकंड

(c) 42 सेकंड

(d) 39 सेकंड

(e) 58 सेकंड


Q6. एक नाव धारा के प्रतिकूल 17 किमी/घंटे की गति से  यात्रा कर सकती है। यदि नदी की गति 3 किमी/घंटा है, तो उसी नदी में धारा के अनुकूल नाव की गति ज्ञात कीजिए। 

(a) 23 किमी/घंटा

(b) 20 किमी/घंटा

(c) 25 किमी/घंटा

(d) 19 किमी/घंटा

(e) 21 किमी/घंटा


Q7. एक 570 लम्बी ट्रेन एक खंबे को 38 सेकंड में पार करती है। वह एक 660 मी लम्बे प्लेटफार्म को कितने समय में पार कर सकती है?

(a) 82 सेकंड

(b) 64 सेकंड

(c) 90 सेकंड

(d) 120 सेकंड

(e) 72 सेकंड


Q8. ट्रेन A और B की लम्बाई के बीच का अनुपात 3 : 5 है। ट्रेन-A की गति 72 किमी/घंटा है तथा ट्रेन B की गति 54 किमी/घंटा है तथा ये दोनों ट्रेनें एक-दूसरे की विपरीत दिशा में गतिमान हैं। यदि ट्रेन-A, ट्रेन-B को 16 सेकंड में पार करती है, तो ट्रेन-B की लम्बाई ज्ञात कीजिए।   

 (a) 350 मीटर 

(b) 250 मीटर 

(c) 450 मीटर

(d) 150 मीटर 

(e) 320 मीटर 


Q9. शांत जल में नाव की गति 8 किमी/घंटा है। इसे दो बिन्दुओं के मध्य की दूरी तय करने में धारा के प्रतिकूल 5 घंटे और धारा के अनुकूल 3 घंटे का समय लगता है। धारा की गति ज्ञात कीजिए।  

(a) 4 किमी/घंटा

(b) 2 किमी/घंटा

(c) 3 किमी/घंटा

(d) 1 किमी/घंटा

(e) 2.5 किमी/घंटा


Q10. एक ट्रेन की गति 90 किमी/घंटा है। यह एक प्लेटफार्म और एक खम्बे को क्रमश: 36 सेकंड और 6 सेकंड में पार करती है। प्लेटफार्म की लम्बाई ज्ञात कीजिए। 

(a) 450 मीटर

(b) 650 मीटर

(c) 750 मीटर

(d) 850 मीटर

(e) 550 मीटर


Q11. एक व्यक्ति 12 किमी/घंटा के साथ कुल दूरी का आधा भाग और 24 किमी/घंटा के साथ दूरी का दूसरा आधा भाग तय करता है। उसकी औसत गति ज्ञात कीजिए।

(a) 12 किमी/घंटा

(b) 16 किमी/घंटा

(c) 10 किमी/घंटा

(d) 18 किमी/घंटा 

(e) 6 किमी/घंटा


Q12. एक समान दिशा में चल रही दो ट्रेनों की गति का  अनुपात 4 : 5 है। तीव्र गति से चलने वाली ट्रेन दूसरी ट्रेन को और एक खम्भे को क्रमशः 30 सेकंड और 4 सेकंड में पार करती है। उनकी लम्बाई का अनुपात ज्ञात कीजिए। 

(a) 1 : 2

(b) 2 : 3

(c) 3 : 5

(d) 4 : 5

(e) 6 : 7


Q13. स्थिर जल में नाव की गति, जलधारा की गति से 300% अधिक है। नाव 45 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 45 किमी धारा के अनुकूल दूरी को तय करने में कुल 8 घंटों का समय लेता है। जलधारा की गति ज्ञात कीजिए।   

(a) 2.5 किमी/घंटा

(b) 2 किमी/घंटा

(c) 4 किमी/घंटा

(d) 3 किमी/घंटा

(e) 5 किमी/घंटा 


Q14.  दो बस दिल्ली से करनाल के लिए क्रमशः पूर्वाहन 8 बजे और पूर्वाहन 10 बजे पर चलती है। पूर्वाहन 8 बजे चलने वाली बस की गति और  पूर्वाहन 10 बजे चलने वाली बस की गति क्रमशः 20 मी/सेकंड और 25 मी/सेकंड है। यदि दिल्ली से करनाल के बीच की दूरी 200 किमी है, तो तेज गति वाली बस, धीमी गति वाली बस को कितने समय में पकड़ लेगी? 

(a) 8 घंटे 

(b)10 घंटे

(c) 12 घंटे

(d) 6 घंटे

(e) 14 घंटे


Q15. अजय और रमेश की गति का अनुपात 2 : 5 है। यदि अजय 8 घंटे में 240 कि.मी. तय करता है तो रमेश 780  किमी की दूरी कितने समय में तय करेगा? 

(a) 10 घंटे 24 मिनट 

(b) 5 घंटे 48  मिनट 

(c) 8 घंटे  40 मिनट 

(d) 12 घंटे 20 मिनट 

(e) 10 घंटे और 36 मिनट 

Solutions

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_4.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_5.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_6.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_7.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_8.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_10.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 18 मई, 2021 – Speed, Time & Distance, Trains and Boat & Stream Time:12 Minutes | Latest Hindi Banking jobs_11.1