Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 12 मई, 2021 – Time & Work and Pipe & Cistern

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 12 मई, 2021 – Time & Work and Pipe & Cistern | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. A, B से 20% अधिक कार्य कुशल है जो 20 दिनों में अकेले कार्य पूरा करता है। A, पहले दो दिनों के लिए अकेले कार्य करता है, तो यह ज्ञात कीजिये कि यदि दोनों एक साथ कार्य करते हैं तो शेष कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 6 दिन
(b) 5 दिन
(c) 9 दिन
(d) 8 दिन
(e) 7 दिन
2. A और B क्रमशः 18 दिनों और 24 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। यदि B ने अकेले कार्य शुरू किया और 3 दिनों के बाद A भी शामिल हो गया तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा।  
(a) 6 दिन
(b) 12 दिन
(c) 8 दिन
(d) 10 दिन
(e) 15 दिन

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 12 मई, 2021 – Time & Work and Pipe & Cistern | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. P, Q और R क्रमशः 16 दिन, 24 दिन और 32 दिन में अकेले एक कार्य पूरा कर सकते हैं। यदि उन्होंने एक साथ कार्य शुरु किया, तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 12 दिन
(d) 96/13 दिन
(e) 95/11 दिन
Q5. नल ‘A’, 12 घंटे में अकेले एक टैंक को भर सकता है जबकि एक अन्य नल ‘B’ अकेले 18 घंटे में टैंक को खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइपों को एक साथ खोला जाता हैं और 3 घंटे के बाद नल ‘B’ को बंद कर दिया जाता है तो टैंक कितने समय में भर जाएगा?
 (a) 14 घंटे
(b) 16 घंटे
 (c) 10 घंटे
(d) 12 घंटे
(e) 20 घंटे
Q6. रवि एक कार्य का तीन चौथाई 27/2 घंटों में कर सकता है जबकि हीरा उसी कार्य का दो तिहाई 8 घंटे में कर सकता है। यदि दोनों एक साथ कार्य करना शुरू करते है तो कार्य कितने समय में पूरा होगा?
(a) 8 घंटे 
(b) 7.2 घंटे
(c) 8.4 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 9.2 घंटे
Q7. दो पाइप X और Y क्रमशः 50 घन मी/ मिनट और 60 50 घन मी/ मिनट की दर से एक खाली टैंक को भर सकते हैं। दोनों पाइप को एक साथ 6 मिनट के लिए खोला जाता है और फिर पाइप X को बंद कर दिया जाता है। पाइप Y द्वारा भरते हुए टंकी का शेष भाग कितने समय में भरेगा यदि टंकी की क्षमता 1260 घन मी है?
(a) 16 मिनट
(b) 14 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 8 मिनट
(e) 10 मिनट
Q8.एक कार्य को पूरा करने में A तीन गुना समय लेता है जितना B और C लेते है। यदि तीनो एक साथ कार्य करते हैं और 24 दिनों में कार्य पूरा करते हैं, तो A अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा करेगा?
(a) 100 
(b) 96
(c) 84
(d) 90
(e) 104 

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 12 मई, 2021 – Time & Work and Pipe & Cistern | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q10. 12 पुरुष, 15 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं और 10 महिलाएं, 24 दिनों में उसी कार्य को पूरा कर सकती हैं। 9 पुरुष कार्य करना शुरू करते हैं और 6 दिनों के बाद उन्हें 12 महिलाओं से बदल दिया जाता है। तो शेष कार्य को 12 महिलाएं कितने दिनों में पूरा करेंगी?
(a) 20 
(b) 10
(c) 16 
(d) 18
(e) 14 
Q11. अर्जुन और सुमन मिलकर 6 दिनों में डाटा एंट्री का एक कार्य पूरा कर सकते हैं। की डिप्रेशन में सुमन की गति, अर्जुन की गति का 60% है और डेटा एंट्री के एक असाइनमेंट के पूरा होने के दौरान की डिप्रेशन की कुल संख्या 5,76,000 है। यदि प्रत्येक 12 घंटे प्रति दिन कार्य करता है, तो प्रति घंटे की डिप्रेशन में अर्जुन की गति कितनी है?
(a) 4800
(b) 6400 
(c) 5000 
(d) 7200
(e) 8400
Q12.एक बूस्टर पंप को भरने के लिए और साथ ही एक टैंक को खाली करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।टैंक की क्षमता 2400 घन मीटर है। पंप की खाली करने की क्षमता इसकी भराव क्षमता से 10 घन मी प्रति मिनट अधिक है और पंप को टैंक को खाली करने के लिए इसे भरने के लिए 8 मिनट कम की आवश्यकता होती है। पंप की भरने की क्षमता क्या है (घन मीटर  प्रति मिनट में)?
(a) 54
(b) 60
(c) 50
(d) 45
(e) 65
Q13. A को B और C के एक साथ कार्य करने में तीन गुना समय लगता है। B उसी कार्य को करने के लिए A और C के एक साथ कार्य करने से चार गुना समय लेता है। यदि सभी तीनो एक साथ कार्य करते हुए 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो ‘A’ अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकता है?
(a) 84 
(b) 96
(c) 48
(d) 192
(e) 144
Q14. दो पाइप A और B क्रमशः 30 मिनट और 60 मिनट में एक टैंक भरते हैं। शुरुआत में दोनों पाइप खोले गए लेकिन 10 मिनट के बाद, पाइप A को बंद कर दिया गया। तो टैंक को भरने में लिया गया कुल समय कितना है?
(a) 30 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 40 मिनट
(d) 35 मिनट
(e) 25 मिनट

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 12 मई, 2021 – Time & Work and Pipe & Cistern | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Solutions

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *