Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. दो  वर्ष के लिए एक निश्चित राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज एवं साधारण ब्याज क्रमशः 1100 रु. एवं 1000 रु. हैं। यदि साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज दोनों के लिए ब्याज दर 20% प्रति वर्ष है, तो राशि ज्ञात कीजिए? 

(a) 2500 रु.

(b) 2000 रु.

(c) 300 रु.

(d) 1800 रु.

(e) 2200 रु.


Q2. रमेश 3 वर्ष के लिए 2: 3 के अनुपात में A एवं B में दो योजनाओं में एक निश्चित राशि का निवेश करता है। योजना A एवं B ने क्रमशः 10% एवं 8% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज की पेशकश की। यदि 3 वर्षों के बाद दोनों योजनाओं से प्राप्त कुल साधारण ब्याज 3300 रु. हो, तो रमेश द्वारा योजना A में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए?

(a) 5000 रु.

(b) 6000 रु.

(c) 7500 रु.

(d) 8000 रु.

(e) 2500 रु.


Q3. दूध एवं पानी के 64 लीटर के एक मिश्रण में दूध में पानी का अनुपात 3: 5 है। अगर इस मिश्रण में x लीटर पानी मिलाया जाता है, तो दूध में पानी का अनुपात 5: 8 हो जाता है। x का मान ज्ञात कीजिए?       

(a) 6 l

(b) 4 l

(c) 2 l

(d) 1 l

(e) 5 l


Q4. एक बर्तन में दूध एवं पानी का अनुपात 5: 8 है। यदि इसमें 6 लीटर दूध मिलाया जाए तो पानी में दूध का अनुपात 7: 8 हो जाएगा। बर्तन में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए?      

(a) 28 लीटर

(b) 39 लीटर

(c) 42 लीटर

(d) 24 लीटर

(e) 36 लीटर


सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q8. 12.5% वार्षिक की दर से 4 वर्ष के लिए एक निश्चित राशि पर साधारण ब्याज 4000 रुपये है। दो वर्ष के बाद 4% वार्षिक की दर से उसी राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?

(a) 762.8 रु.

(b) 562.8 रु.

(c) 652.8 रु.

(d) 842.4 रु.

(e) 648.6 रु.


Q9. भव्य के पास 10,000 रु. है। उसने कुछ राशि योजना ‘A’ में, जो 15% वार्षिक साधारण ब्याज  की पेशकश करता है एवं शेष योजना ‘B’ में निवेश किया जो 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश करता है। 2 वर्ष बाद योजना ‘A’ से अर्जित ब्याज योजना ‘B’ से 2 वर्ष बाद अर्जित ब्याज से 780 रु. अधिक है।  योजना ‘B’ में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए?

(a) 8000 रु.

(b) 7000 रु.

(c) 3000 रु.

(d) 2000 रु.

(e) 5000 रु. 

 

Q10. एक जार में पानी एवं दूध 2: 3 के अनुपात में है। जार में कुछ दूध मिलाया जाता है जिसकी मात्रा जार में मौजूद पानी के 30% के बराबर है। इसके बाद कुछ पानी मिलाया जाता है जिसकी मात्रा जार में मौजूद दूध की मात्रा के 10% के बराबर है। जार में पानी एवं दूध का नया अनुपात क्या है?

(a) 59 : 90

(b) 11 : 18

(c) 90 : 59

(d) 18 : 11

(e) 57 : 67


Q11. एक मिश्र धातु में एल्यूमीनियम एवं जस्ता 5: 3 के अनुपात में है एवं एक अन्य मिश्र धातु में एल्यूमीनियम एवं तांबा  8: 5 के अनुपात में है। यदि दोनों मिश्र धातुओं के बराबर वजन को एक साथ मिलाया जाता है, तो प्रति किलोग्राम परिणामी मिश्र धातु में तांबे का वजन होगा?

(a) 26/5

(b) 5/26

(c) 7/31

(d) 31/7

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q12. एक कंटेनर शराब एवं पानी का विलयन ले जा रहा है जिसका अनुपात 7: 5 अनुपात है। विलयन को तनु करने के लिए 58 लीटर पानी  मिलाया गया है  तथा शराब एवं पानी के अनुपात को उलट दिया गया है। विलयन का मूल आयतन ज्ञात कीजिए?

(a) 130 लीटर

(b) 244 लीटर

(c) 248 लीटर

(d) 145 लीटर

(e) 184 लीटर


Q13. दूध एवं पानी के एक मिश्रण में 75% दूध है। यदि 8 लीटर मिश्रण निकाला जाता है एवं 7 लीटर दूध  मिलाया जाता है, तो पानी में दूध का अनुपात 7: 2 हो जाता है। प्रारंभिक मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिए?

(a) 75 लीटर

(b) 64 लीटर

(c) 68 लीटर

(d) 56 लीटर

(e) 40 लीटर


Q14. नव वर्ष की पेशकश में, एक्सिस बैंक ने चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक ब्याज दर को 20% से घटाकर 10% कर दिया।  इस पेशकश के कारण अनुराग को 2 वर्ष में 345 रु. कम ब्याज देना हैं। अनुराग की ऋण राशि ज्ञात कीजिए?

(a) 1,000 रु.

(b) 2,400 रु.

(c) 4,000 रु.

(d) 1,500 रु.

(e) 2,000 रु.


Q15. एक व्यक्ति ने 8% वार्षिक की दर से 5 वर्ष के लिए एक निश्चित राशि का निवेश किया एवं 5000 रु. का कुल साधारण ब्याज प्राप्त किया। यदि उसने 2 वर्ष के लिए  समान दर पर समान राशि का निवेश किया  होता, तो उसने 2 वर्ष के अंत में चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में कितनी राशि प्राप्त की होती?

(a) 2050 रु.

(b) 2010 रु.

(c) 2040 रु.

(d) 2080 रु.

(e) 2030 रु.

SOLUTIONS:


सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_10.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_11.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 11 मई, 2021 – Mixture & Alligation and SI & CI | Latest Hindi Banking jobs_14.1