Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC CAPF AC Notification 2021: 159...

UPSC CAPF AC Notification 2021: 159 पदों के लिए सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन जारी – अभी करें आवेदन

 

UPSC CAPF AC Notification 2021: 159 पदों के लिए सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन जारी – अभी करें आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_3.1

UPSC CAPF Notification 2021 Out: Check Exam Dates, Pattern, Salary and Other Details

UPSC CAPF recruitment 2021 notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के 159 पदों पर भर्ती के लिए आज, यानी 15 अप्रैल को नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी कर दिया है. UPSC CAPF चयन प्रक्रिया में 3 चरण होंगे: लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण और अंत में साक्षात्कार राउंड (Written Exam, Physical Standards/Physical Efficiency Tests & Medical Standards Tests and Interview Test). इन पदों पर रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई 2021 तक जारी रहेगा. इस आर्टिकल में हम आपको आधिकारिक अधिसूचना में सीएपीएफ भर्ती के लिए दी गई सभी महत्वपूर्ण डिटेल प्रदान कर रहे हैं.

UPSC CAPF 2021: Important Dates

Online Registration Dates

15th April 2021 – 5th May 2021

Download of Online Application

12th May 2021- 18th May 2021

Conduct of Online
Examination

(Paper I & Paper-II)

8th August 2021

UPSC CAPF Notification 2021: Vacancies

संघ लोक सेवा आयोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) – सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) की भर्ती के लिए 08 अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.

The tentative Examination number of vacancies to be filled on the results of the examination is as follows:

वैकेंसी डीटेल्स

(i) सीमा सुरक्षा बल (BSF) – 35 पद

(ii) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) – 36 पद

(iii) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) – 67 पद

(iv) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) – 20 पद

(v) सशस्त्र सीमा बल (SSB) – 01 पद

कुल खाली पदों की संख्या – 159

Note: * 13 vacancies are backlog vacancies

UPSC CAPF Notification: पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

उम्मीदवार के पास भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित अन्य शैक्षणिक संस्थान अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा -3 के तहत स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

UPSC CAPF 2021: Apply Online

UPSC CAPF 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

Click Here to Apply Online Now: Part 1 Registration
Click Here to Apply Online Now: Part 2 Registration

UPSC CAPF 2021: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (Exam Pattern & Syllabus)

UPSC CAPF चयन प्रक्रिया में 3 चरण होंगे: लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण और अंत में साक्षात्कार राउंड (Written Exam, Physical Standards/Physical Efficiency Tests & Medical Standards Tests and Interview Test). आइए अब इन्हें डिटेल में समझते हैं.

UPSC CAPF Recruitment 2021: लिखित परीक्षा (Written Exam)

UPSC CAPF 2021 की लिखित परीक्षा में 2 पेपर होंगे, पेपर-1 में 250 अंकों के लिए सामान्य योग्यता (General Ability) और इंटेलिजेंस (Intelligence) परीक्षा होगी और पेपर- II 200 अंकों के लिए सामान्य अध्ययन, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन होगी. दोनों पेपर 8 अगस्त 2021 को आयोजित किए जाएंगे. पेपर I सुबह 10 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर- II दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा.

UPSC CAPF 2021 पेपर I वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) का होगा जिसमें प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी होंगे. पेपर- II वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) है जिसमें उम्मीदवारों को अंग्रेजी या हिंदी में निबंध लिखने का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन प्रीसीस राइटिंग, कॉम्प्रिहेंशन कंपोनेंट्स और अन्य संचार / भाषा कौशल का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।

UPSC CAPF 2021: Physical Standards/Physical Efficiency Tests and Medical Standards Tests :

  • लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवार को शारीरिक मानक / शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल मानक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
  • निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जाएगा।

UPSC CAPF 2021: Physical Efficiency Tests (PET)

(a) 100 मीटर की रेस – पुरुषो के लिए 16 सेकंड & महिलाओं के लिए 18 सेकंड का समय निरधारित हैं.

(b) 800 मीटर की रेस – पुरुषो के लिए 3 मिनट 45 सेकंड & महिलाओं के लिए 4 मिनट 45 सेकंड का समय निरधारित हैं 

(c) Long Jup 3.5 Meters (For Male) 3.0 meters (For Female) | (3 chances)

(d) Shot Put (7.26 Kgs.) 4.5 Meters (For Male only)

Interview/Personality Test : 

  • मेडिकल टेस्ट को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
  • इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट कुल 150 मार्क्स होगा (The Interview/Personality Test will carry 150 Marks.)

Final Selection / Merit : 

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

adda247

UPSC CAPF 2021 Notification: Paper-I & Paper-II का सिलेबस

Paper I: General Ability and Intelligence (250 Marks)

  1. General Mental Ability: Questions from Logical Reasoning, Quantitative Aptitude including numerical ability, and data interpretation.
  1. General Science: सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान जैसे महत्व के नए क्षेत्रों सहित सामान्य जागरूकता के वैज्ञानिक जागरूकता, वैज्ञानिक स्वभाव, समझ और वैज्ञानिक घटनाओं के परीक्षण के लिए प्रश्न निर्धारित किए जाएंगे।
  1. Current Events of National and International Importance: कल्चर, संगीत, कला, साहित्य, खेल, शासन, सामाजिक और विकासात्मक मुद्दों, उद्योग, व्यापार, वैश्वीकरण और राष्ट्रों के बीच संबंध के व्यापक क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं से प्रश्न पुछे जाएंगे।
  1. Indian Polity and Economy: उम्मीदवारों की देश की राजनीतिक प्रणाली और भारत के संविधान, सामाजिक प्रणालियों और सार्वजनिक प्रशासन, भारत में आर्थिक विकास, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों और इसके संकेतकों सहित मानव अधिकारों के ज्ञान का परीक्षण करना हैं।
  1. History of India:  व्यापक रूप से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं और राष्ट्रीयता और स्वतंत्रता आंदोलन के विषय भी कवर होंगे।
  1. Indian and World Geography: ये प्रश्न भारत और विश्व से संबंधित भूगोल के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को कवर करेंगे।

Paper-II: General Studies, Essay and Comprehension

Part-A: निबंध के प्रश्नों का उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में दिया जाता है (कुल 80 अंक)। सांकेतिक विषय आधुनिक भारतीय इतिहास विशेषकर स्वतंत्रता संग्राम, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और मानव अधिकारों के मुद्दों का ज्ञान, और विश्लेषणात्मक क्षमता.

Part-B: Comprehension, Précis writing, other communications/language skills to be attempted in English only (Marks 120).

UPSC CAPF 2021 Recruitment: परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

  • पेपर I में प्रत्येक उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग (penalty) होगी. 
  • गलत उत्तर के लिए प्राप्त अंको में से One-third (0.33) अंक काटा जाएगा.
  • यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में एक अधिक उत्तर पर टिक करता है उसे गलत उत्तर मन जाएगा.
  • यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नही देता है तो इसके लिए UPSC CAPF 2021 Paper I में कोई पेनल्टी नही हैं.
  • For both writing and marking answers in the OMR Sheets (Answer Sheet) candidates must use black ball point pen only. Pens with any other colours are prohibited.
  • ओएमआर शीट्स (उत्तर पुस्तिका) में उत्तर लिखने और अंकन दोनों के लिए उम्मीदवारों को केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना होगा। किसी अन्य रंग के पेन का इस्तेमाल परीक्षा में निषेघ हैं.
  • प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम योग्यता अंक होंगे जो आयोग द्वारा तय किए जा सकते हैं।
  • पेपर- I का मूल्यांकन पहले किया जाएगा और पेपर- II का मूल्यांकन केवल उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाएगा जो पेपर- I में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करते हैं।

adda247

UPSC CAPF Previous Year Papers

उम्मीदवार नीचे जाकर UPSC CAPF परीक्षा के Previous Year Paper डाउनलोड कर सकते हैं:

Year

Paper 1

Paper 2

UPSC CAPF 2020

Download Paper 1  2020

Download Paper 2  2020

UPSC CAPF 2019

Download Paper 1  2019

Download Paper 2  2019

UPSC CAPF 2018

Download Paper 1  2018

Download Paper 2 2018

 



   

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

Q 1. रिक्तियों की कुल संख्या क्या है?

Ans. UPSC CAPF में कुल 159 रिक्तियां हैं.

Q 2.  UPSC CAPF 2021 भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Ans. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

Q3. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 मई 2021 है.

Q4. क्या पेपर I और पेपर II एक ही दिन आयोजित की जाएगी?

Ans. हां, पेपर I और पेपर II दोनों एक ही दिन आयोजित की जाएगी. पेपर I को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर- II को 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे आयोजित किया जाएगा। 

adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *