Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 5 अप्रैल

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 5 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस तरह बैठे हैं कि एक साथ बैठा कोई भी दो व्यक्ति, समान दिशा में उन्मुख नहीं है। उनमें से प्रत्येक को एक अलग रंग अर्थात्:- नीला, काला, लाल, भूरा, बैंगनी, हरा, सफेद और गुलाबी पसंद है। (यह जरुरी नहीं हैं कि वे इसी क्रम में हो।)

C, गुलाबी पसंद करने वाले व्यक्ति के बायीं ओर तीसरे स्थान पर है। गुलाबी पसंद करने वाला व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख हैं। C और H के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति, जो नीला पसंद करता है, H के ठीक दायीं ओर बैठा है। वह व्यक्ति, जो बैंगनी पसंद करता है, G के दायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है। G, न तो H का और न ही C का  निकटतम पड़ोसी है। G को गुलाबी पसंद नहीं है। A और बैंगनी पसंद करने वाले के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है। D, हरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बायीं ओर बैठा है। G को हरा पसंद नहीं है। E को सफ़ेद पसंद है। E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। वह व्यक्ति, जो काला पसंद करता है, E का निकटतम पड़ोसी है। वह व्यक्ति, जो भूरा पसंद करता है, F का निकटतम पड़ोसी है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति, उस व्यक्ति के विपरीत बैठता है, जो नीला पसंद करता है?

(a) वह व्यक्ति, जिसे काला पसंद है 

(b) D

(c) A 

(d) वह व्यक्ति, जिसे लाल पसंद है

(e) वह व्यक्ति, जिसे भूरा पसंद है 


Q2. निम्नलिखित में से कौन, बैंगनी पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है? 

(a) B, F 

(b) B, E

(c) C, E 

(d) D, F

(e) F, H


Q3. निम्नलिखित में से कौन, H और B के ठीक बीच में बैठता है?

(a) C 

(b) वह व्यक्ति, जिसे सफ़ेद पसंद है।

(c) A

(d) F

(e) वह व्यक्ति, जिसे लाल पसंद है।


Q4. B के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(a) B, D के निकटतम पड़ोसियों में से एक है।

(b) जो गुलाबी पसंद करता है, वह B का निकटतम पड़ोसी है।

(c) B, H के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।

(d) B, नीला पसंद करने वाले का निकटतम पड़ोसी है।

(e) B को सफ़ेद पसंद है।


Q5. G के सन्दर्भ में, हरा रंग पसंद करने वाले का स्थान क्या है?

(a) बाएं से दूसरा

(b) दाएं से तीसरा

(c)बाएं से चौथा 

(d) दाएं से दूसरा

(e) बाएं से तीसरा


Directions (6-10): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं:

 उत्तर दीजिए- 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है 

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

 

Q6. कथन: P < R > T = S, V > R >U 

निष्कर्ष:I. S < V             II. S < U 


Q7. कथन: C > F, D ≥ C < M < O = T  

निष्कर्ष: I. F < O            II. F < D 


Q8. कथन: R > W > C > K = N, W = X > A 

निष्कर्ष:  I. A < K             II. A ≥ N


Q9. कथन:  E < G > F, J < G ≥ S

निष्कर्ष: I. E > J              II. S ≤ E


Q10. कथन:  P ≥ A < M = C > L > N

निष्कर्ष:  I. P > M              II. N < M


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘crown queen story palace’ को ‘op lp we jk’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘rose queen story flower’ को ‘irlpfu op’ के रूप में लिखा जाता है,

‘palace king rose water’ को ‘ty irgbjk’ के रूप में लिखा जाता है,

‘story land king dream’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में लिखा जाता है.


Q11. निम्नलिखित में से कौन से शब्द को ‘op fu gb ta’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है? 

(a) crown flower rose water

(b) land water flower princess

(c) flower dream story king

(d) queen flower water lily

(e) palace water land rose


Q12. निम्नलिखित में से ‘palace’ के लिए क्या कूट है? 

(a) lo

(b) jk

(c) ty

(d) we

(e)  fu


Q13. इस कूटभाषा में ‘flower story crown’ को किस रूप में लिखा जाएगा ?

(a) ty ir fu

(b) lp op we

(c) fu lp we

(d) we fu jk

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘dream’ को दर्शाता है? 

(a) xz

(b) lr

(c) fu

(d) या तो (a) या (e) 

(e) lo


Q15. इस कूट भाषा में कौन-सा कूट “ty” को दर्शाता है?

(a) King

(b) Crown

(c) Story

(d) flower

(e) water


Solutions

Solution (1-5):
Sol.
SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 5 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans (a)
S2. Ans (b)
S3. Ans (c)
S4. Ans (d)
S5. Ans (e)

S6. Ans.(a)
Sol. I. S < V (True) II. S < U (False)

S7. Ans.(e)
Sol. I. F < O (True) II. F < D (True)

S8. Ans.(c)
Sol. I. A < K (False) II. A ≥ N (False)

S9. Ans.(d)
Sol. I. E > J (False) II. S ≤ E (False)

S10. Ans.(b)
Sol. I. P > M (False) II. N < M (True)

Solution (11-15):
Sol.

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 5 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(c)
S14. Ans.(d)
S15. Ans.(a)

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 5 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 5 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_7.1